नेल को शेप देने के अलावा भी कई तरीकों से काम आ सकता है नेल फाइलर

अगर आप नेल फाइलर से अब तक सिर्फ अपने नेल्स को शेप ही देती आई हैं तो अब इसे कुछ अलग तरीकों से इस्तेमाल करें।

amazing uses of nail files

नेल फाइलरएक ऐसा प्रोडक्ट है, जो हर महिला की ब्यूटी किट में होता ही है। आमतौर पर महिलाएं अपने नेल्स को शेप देने और उसे अधिक खूबसूरत बनाने के लिए नेल फाइलरका इस्तेमाल करती हैं। लेकिन क्या आपने कभी नेल फाइलरको कई अन्य तरीकों से भी इस्तेमाल करने की कोशिश की है। शायद नहीं।

आपको जानकर शायद हैरानी हो, लेकिन वास्तव में नेल फाइलरएक मल्टीपर्पस प्रोडक्ट है, जो ना केवल आपकी ब्यूटी का ख्याल रख सकता है, बल्कि घर की कई छोटी-बड़ी समस्याओं को भी दूर करने में सहायक है। यहां तक कि आप इसकी मदद से अपने कपड़ों तक का ख्याल रख सकती हैं। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको नेल फाइलरको इस्तेमाल करने के कुछ अमेजिंग आइडियाज के बारे में बता रहे हैं, जो यकीनन आपको भी पसंद आएंगे-

मिनी स्क्रूड्राइवर की तरह करें इस्तेमाल

अक्सर घर में हमें एक मिनी स्क्रूड्राइवर की जरूरत पड़ती है। लेकिन वास्तव में वह हमारे पास नहीं होता है। कई छोटे आइटम जैसे कि शीशे या चश्मे के पेंच आदि को कसने या उन्हें ठीक करने के लिए छोटे स्क्रूड्राइवर की आवश्यकता होती है। हालांकि, अगर आपके पास नेल फाइलरहै तो आपको मिनी स्क्रूड्राइवर खरीदने की कोई जरूरत नहीं है। आप नेल फाइलरके नुकीले सिरे का इस्तेमाल कर सकती हैं।

रबर को साफ करें

Use nail filer to clean the rubber

घर में छोटे बच्चे हैं तो यकीनन वे पेंसिल से की गई गलतियों को ठीक करने के लिए रबर का इस्तेमाल करते होंगे। लेकिन लगातार रबर का इस्तेमाल करने से उसका सरफेस काफी गंदा हो जाता है। कभी-कभी इसके कारण रबर पेज को और भी ज्यादा गंदा कर देती है। इसलिए आप एक नेल फाइलरका इस्तेमाल करें। इससे आपकी रबर फिर से साफ और प्यारी दिखेगी। बस आप निशानों पर नेल फाइलरके खुरदुरे किनारे को रब करें। जल्द ही रबर अच्छी तरह साफ हो जाएगी।(नेल पेंट क्लीनर टिश्यू के कुछ बेहतरीन इस्तेमाल)

इसे बी पढ़े-बॉडी लोशन की मदद से घर के इन कामों को बनाएं आप भी आसान

कपड़ों से रोएं हटाएं

कपड़ों खासतौर से वुलन क्लॉथ्स पर रोएं आना सामान्य बात है। लेकिन इस पिलिंग के कारण आपके कपड़े पुराने नजर आने लगते हैं। यूं तो मार्केट में अलग से रोएं हटाने के लिए मशीन भी अवेलेबल है, लेकिन अगर आप अतिरिक्त पैसे खर्च नहीं करना चाहती हैं तो ऐसे में रोएं हटाने के लिए नेल फाइलर का इस्तेमाल करें। आप उस एरिया पर नेल फाइलरको हल सा रब करें। आप देखेंगी कि आपका कपड़ा एक बार फिर से नया दिखने लगा है।(रोएं हटाने के लिए अपनाएं ये टिप्स)

सुई व अन्य स्मॉल टूल्स को करें शॉर्प

reuse ideas of nail filers

यह नेल फाइलरका एक बेहद ही अमेजिंग यूज है। हर किसी के घर में ट्वीजर व सुई सहित अन्य कई स्मॉल टूल होते हैं, जो समय में साथ उतने इफेक्टिव तरीके से काम नहीं करते हैं। ऐसे में अगर आप उन्हें फिर से शॉर्प करना चाहती हैं तो ऐसे में नेल फाइलरका इस्तेमाल किया जा सकता है। आप इन्हें इन टूल्स पर हल्का रब करें। आप पाएंगी कि यह पहले से अधिक शॉर्प हो चुके हैं।

इसे बी पढ़े-कई घरेलू समस्याओं के लिए एक समाधान है सिलिका जेल

स्किन से हटाए ग्लू

कई बार कुछ काम कर करते हाथों में गलती से सुपर ग्लू लग जाता है। जिसे निकालना लगभग असंभव लगता है। वहीं, दूसरी ओर यह आपकी स्किन को काफी इरिटेट भी करता है। ऐसे में आपको परेशान होने की आवश्यकता नहीं है, क्योंकि आपके पास नेल फाइलरहै। जब आप इसे अपने हाथों पर रगडेंगी तो यह आसानी से निकल जाएगा। हालांकि, यह ध्यान रखें कि आप इसे बहुत जोर से रब ना करें, अन्यथा आपके हाथों में जलन व इरिटेशन हो सकती है।(हाथों पर चिपके ग्लू को हटाने के 5 टिप्स)

तो आपने अपने नेल फाइल को किस-किस तरह इस्तेमाल किया और आपका एक्सपीरियंस कैसा लगा? अपनी राय हमें कमेंट बॉक्स में अवश्य बताइएगा।

अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकीअपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit- freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP