herzindagi
makeup tips and tricks

Makeup Tips And Tricks: इस ट्रिक से बस 3 Minute में टूटे हुए नाखून जोड़ें

टूटे हुए नाखून को मिनटों में ठीक करें! जानें सिर्फ 3 मिनट में नेल ग्लू और आसान हैक से क्रैक्ड नेल्स को कैसे जोड़ें। मजबूत, सुंदर और नेचुरल लुक के लिए स्टेप-बाय-स्टेप मेथड पढ़ें।
Editorial
Updated:- 2025-12-08, 21:12 IST

नाखून बढ़ाने का शौक कई महिलाओं को होता है, मगर हर महिला के नाखूनों की ग्रोथ बहुत अच्‍छी नहीं होती है और जब बहुत मशक्‍कतों के बाद नाखून गलती से भी टूट जाता है, तो उसके साथ दिल भी टूट जाता है। अब टूटे हुए नाखूनों को जोड़ना तो बहुत मुश्किल है, मगर नाखून में थोड़ा सा क्रैक आ गया है, तो आप उसे फिक्‍स कर सकती हैं। मजे की बात तो यह है कि किसी को पता भी नहीं चलेगा कि आपके नाखून में क्रैक आ गया था। आज हम आपको इसका बहुत ही आसान तरीका बताएंगे, जिसकी मदद से आप मात्र 3 मिनट में ही अपने नाखूनों को जोड़ सकती हैं। इस हैक के बारे में हमें फ्री लांस सेलिब्रिटी मेकअप आर्टिस्‍ट एवं ब्‍यूटी एक्‍सपर्ट पूनम चुघ ने जानकारी दी है। वह कहती हैं, "लंबे नाखून जिन्‍हें पसंद हैं, उन्‍हें इनके टूटने का बहुत दर्द होता है। इन्‍हें प्राकृतिक रूप से जोड़ा नहीं जा सकता है, मगर किसी खास अवसर पर ऐसा हो जाए तो कुछ वक्‍त के लिए नेल ग्‍लू से रेसक्‍यु किया जा सकता है। "

पूनम हमें इस आसान हैक को स्‍टेप-बाय-स्‍टेप बताती हैं। आप भी इसे घर पर ट्राई कर सकती हैं-

टूटे हुए Nails को कैसे जोड़ें

टूटे हुए नाखून को जोड़ने के लिए आपको बाजार में कई ब्रांड्स का नेल ग्‍लू मिल जाएगा, जो इस हैक का प्रमुख इंग्रीडिएंट भी है-

सामग्री

  • 2 बंदू नेल ग्‍लू
  • 1 छोटा टुकड़ा टिशु पेपर
  • अपने पसंद का नेलपेंट
  • 1 नेल शाइनर

विधि

  • सबसे पहले आपको अपने क्रैक्‍ड नाखून को तैयार करें। इसके लिए नाखूनों पर पहले से लगी नेलपेंट को रिमूव करें। ऐसा इसलिए ताकि नाखून को जोड़ने के लिए जब ग्‍लू लगाया जाए तब वह आसानी से क्रैक्‍ड वाली जगह को जोड़ सके।
  • अब एक टिशुपेपर का छोटा सा हिस्‍सा लें और उसमें ग्‍लू की एक बूंद डालें। ध्‍यान रखें कि यह ग्‍लू अपनी स्किन पर न लगे।
  • इसके बाद टूटे हुए नाखून को सेट करें और ऊपर इस इस ग्‍लू वाले टेप को चिपका दें। बस 1 मिनट के अंदर ही आपका नाखून चिपक जाएगा।
  • ऊपर से अपनी पसंद का नेल पेंट लगाएं। जब वह सूख जाए तो उस पर नेल शाइनर लगा लें।
  • अब आपके नाखूनों को देखकर कोई नहीं कह सकता है कि यह कभी टूटे थे।

यह भी पढ़ें- खूबसूरत हाथों पर छोटे नाखून? Long Nails के लिए खाएं ये 5 चीजें, जानें एक्सपर्ट से

3 minute beuty trick

इस Nail Hack का प्रभाव

यह तरीका टूटे हुए नाखून को मजबूती से जोड़ देता है और टिकाऊ भी है। आप इस हैक से कई दिनों तक अपने नाखून को जोड़े रख सकती हैं। इससे आपका नेचुरल नाखून सुरक्षित रहता है और धीरे-धीरे बढ़कर टूटे हिस्से को कवर कर लेता है।

कब न करें ये उपाय?

अगर नाखून बहुत गहरा या ज्यादा टूट गया है, खून निकल रहा है या दर्द है, तो नेल ग्लू बिल्कुल न लगाएं। ऐसे में उस हिस्से को साफ रखें, हल्का बैंडेज करें, और जरूरत हो तो नाखून को थोड़ा काट लें ताकि संक्रमण न हो।

यह भी पढ़ें- नेल एक्सटेंशन से नहीं हट रहा हल्दी का दाग, तो 2 रुपये की इस चीज का करें इस्तेमाल

तो अगली बार अगर आपका नाखून टूट जाए तो दुखी होने की जगह ऊपर बताया गया हैक अपना लें। यह जानकारी अच्‍छी लगी हो तो इस लेख को शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह और भी आर्टिकल्‍स पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।