herzindagi
Effective Toilet Cleaning hacks

टॉयलेट के जिद्दी दाग हटाने का मिल गया नायाब तरीका, लहसुन से पाएं चमकदार सफाई

टॉयलेट की सफाई के लिए मार्केट वाले क्लीनर्स की तुलना में होममेड क्लीनर काफी सस्ते और असरदार भी होते हैं। ऐसे में, चलिए हम आपको आज इस आर्टिकल में टॉयलेट को स्वच्छ, बैक्टीरिया-मुक्त और चमकदार बनाने के लिए लहसुन के कुछ हैक्स के बारे में बताते हैं। 
Updated:- 2025-03-10, 16:31 IST

Toilet Cleaning Hacks: टॉयलेट में जमे जिद्दी दाग और बैक्टीरिया स्वच्छता के लिहाज से खराब होने के साथ-साथ यह घर की खूबसूरती को भी खराब करते हैं। गंदा टॉयलेट हाइजिन और स्वास्थ्य के लिए भी हानिकारक होता है। ऐसे में, इसकी नियमित सफाई करना बेहद जरूरी होता है। दाग-धब्बों से प्रभावी रूप से निपटने के लिए बाजार में उपलब्ध रासायनिक प्रोडक्ट के अलावा, होममेड क्लीनर पर भी ध्यान दिया जा सकता है। 

टॉयलेट की सफाई में अगर आप तरह-तरह के टिप्स एंड ट्रिक्स को अपनाकर थक चुके हैं, तो चलिए हम आपको आज यहां लहसुन के हैक्स बताते हैं, जो अपनी एंटीबैक्टीरियल और एंटीफंगल गुणों के लिए प्रसिद्ध है। यह टॉयलेट की सफाई के लिए जबरदस्त विकल्प है, जिसे आप कभी भी इस्तेमाल कर सकते हैं।

पहला उपाय- रातभर टॉयलेट में लहसुन की कलियां छोड़ना

toilet cleaning with garlic

  • यह एक सरल किंतु प्रभावी विधि है, जिसमें लहसुन की कुछ कलियों को रातभर टॉयलेट बाउल में डाल दिया जाता है।
  • लहसुन में मौजूद एलिसिन नामक यौगिक बैक्टीरिया को नष्ट करता है और दुर्गंध को कम करता है।
  • इसका धीरे-धीरे घुलने वाला प्रभाव टॉयलेट बाउल में दाग और जीवाणु को निष्क्रिय करता है।
  • सुबह पानी से फ्लश करने पर टॉयलेट अपेक्षाकृत स्वच्छ और दुर्गंध रहित हो जाता है।

इसे भी पढ़ें- लो जी मिल गया टॉयलेट चमकाने का सबसे आसान और असरदार तरीका, आप भी करें ट्राई

दूसरा उपाय- लहसुन और सिरके का मिश्रण

  • अगर टॉयलेट सीट और टाइल्स पर कठोर दाग जमे हों, तो लहसुन और सिरके का संयोजन एक प्रभावी प्राकृतिक क्लीनर का कार्य करता है।
  • इसके लिए 3-4 लहसुन की कलियों को पीसकर उसमें आधा कप सफेद सिरका मिलाएं।
  • इस घोल को स्प्रे बोतल में भरकर टॉयलेट बाउल और दागदार सतहों पर छिड़कें।
  • लगभग 20-30 मिनट तक छोड़ने के बाद ब्रश से साफ करें और फिर पानी से धो दें।
  • सिरका में मौजूद एसिटिक एसिड और लहसुन के एंटीसेप्टिक गुण मिलकर दाग हटाने में सहायता करते हैं और बैक्टीरिया का नाश करते हैं।

यह विडियो भी देखें

इसे भी पढ़ें- Toilet Cleaning Hacks: घर में बनी इस 1 जादुई टैबलेट से टॉयलेट बाउल को 20 मिनट में कर सकते हैं साफ, कीटाणुओं से भी मिलेगा छुटकारा

तीसरा उपाय- बेकिंग सोडा और लहसुन का स्क्रब

Indian toilet cleaning tips

  • टॉयलेट के पीले पड़े दागों और जिद्दी गंदगी को हटाने के लिए यह विधि अत्यंत प्रभावी होती है।
  • लहसुन का पेस्ट बनाकर उसमें एक बड़ा चम्मच बेकिंग सोडा मिलाएं।
  • इस मिश्रण को टॉयलेट सीट, बाउल, और टाइल्स पर लगाकर 15-20 मिनट तक छोड़ दें।
  • इसके बाद ब्रश से रगड़कर साफ कर लें और पानी से धो दें।
  • बेकिंग सोडा की क्षारीयता और लहसुन का एंटीबैक्टीरियल गुण मिलकर टॉयलेट को न केवल चमकदार बनाते हैं, बल्कि उसमें दुर्गंध भी नहीं रहती।

इसे भी पढ़ें- क्लीनर या एसिड नहीं.. इस एक सस्ती चीज से मैली टॉयलेट सीट को बनाएं चमकदार

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ

Image credit- Freepik


Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।