धनतेरस इस साल 29 अक्टूबर, दिन मंगलवार को पड़ रही है। धनतेरस के दिन भगवान धनवंतरी और कुबेर देव की पूजा का विधान है। ऐसा माना जाता है कि धनतेरस की पूजा करने से घर में सुख-समृद्धि का वास बना रहता है और धन लाभ के साथ-साथ आरोग्य का भी वरदान मिलता है। वहीं, ज्योतिष शास्त्र में बताया गया है कि धनतेरस से पहले कुछ चीजें घर से बाहर कर देनी चाहिए तभी घर में कुबेर देव और धनवंतरी भगवान का वास होता है। ऐसे में ज्योतिषाचार्य राधाकांत वत्स से आइये जानते हैं कि आखिर धनतेरस से पहले क्या-क्या घर से निकाल देना चाहिए और क्या है इससे मिलने वाले लाभ एवं इसके पीछे का ज्योतिषीय तर्क।
धनतेरस के दिन नई झाड़ू खरीदने का विधान है। वहीं, ज्योतिष में बताया गया है कि घर में दो झाड़ू एक साथ कभी नहीं रखनी चाहिए। ऐसे में अगर आप धनतेरस के दिन घर पर नई झाड़ू खरीदकर लाने वाले हैं तो पुरानी झाड़ू को धनतेरस से पहले ही बाहर कर दें नहीं तो इससे पारिवारिक क्लेश बढ़ेगा।
यह भी पढ़ें: Dhanteras 2024: धनतेरस के दिन घर पर लागएं ये पौधा, दरिद्रता और रोग होंगे खत्म
धनतेरस से पहले घर से टूटे या चटके हुए बर्तन निकाल देने चाहिए। ऐसा माना जाता है कि रसोई में खराब बर्तन रखने से न सिर्फ मां अन्नपूर्णा नाराज हो जाती हैं बल्कि मां लक्ष्मी भी रूठ जाती हैं। इसलिए धनतेरस से पहले घर की रसोई में से पुराने और खराब बर्तन बाहर निकाल दें और नए बर्तन लेकर आएं।
यह भी पढ़ें: Dhanteras 2024: धनतेरस के दिन करें इस स्तोत्र का पाठ, धनलाभ के साथ आरोग्य का मिलेगा आशीर्वाद
धनतेरस से पहले पुराने वस्त्र जो खराब हों या फिर कट-फट गए हों उन्हें भी घर से बाहर फेंक देना चाहिए। ऐसा इसलिए क्योंकि पुराने और ख़राब वस्त्र अगर घर में हो तो उससे घर में दरिद्रता आती है और घर की बरकत रुक जाती है। ऐसे में पुराने वस्त्रों को धनतेरस के दौरान घर में न रखने की भूल न करें।
आप भी इस लेख में दी गई जानकारी के माध्यम से यह जान सकते हैं कि आखिर धनतेरस से पहले घर से कौन सी चीजें बाहर कर देनी चाहिए और क्या है इसके पीछे का ज्योतिषीय तर्क।
अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
image credit: herzindagi
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।