पंचांग और ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, नवरात्रि का समय मां दुर्गा की शक्ति और कृपा को प्राप्त करने के लिए सबसे उत्तम माना जाता है। इस दौरान किए गए छोटे-से धार्मिक उपाय भी बड़ा शुभ फल देते हैं। मान्यता है कि नवरात्रि की समाप्ति से पहले कुछ विशेष वस्तुएं घर में लाने से मां लक्ष्मी और मां दुर्गा दोनों की कृपा बनी रहती है जिससे घर में सकारात्मक ऊर्जा का वास होता है और धन-समृद्धि में वृद्धि होती है। ये चीजें घर की शुभता को बढ़ाती हैं और पूरे वर्ष सुख-शांति बनाए रखने में सहायक होती हैं। आइये जानते हैं इस बारे में वृंदावन के ज्योतिषाचार्य राधाकांत वत्स से।
ज्योतिष शास्त्र में चांदी को बहुत ही पवित्र धातु माना गया है और इसे मां लक्ष्मी का प्रतीक माना जाता है। नवरात्रि के आरंभ में या फिर उसके समापन के दौरान चांदी का सिक्का घर लाना या चांदी से बना श्री यंत्र लाना बेहद शुभ माना जाता है। श्री यंत्र साक्षात् मां लक्ष्मी का स्वरूप है। इसे घर के पूजा स्थल या तिजोरी में रखने और नियमित पूजा करने से घर में धन की कमी दूर होती है और आर्थिक स्थिति मजबूत बनती है।
मोर पंख को मां सरस्वती और भगवान कृष्ण से जुड़ा होने के कारण अत्यंत पवित्र माना जाता है। नवरात्रि के दौरान या विशेषरूप से नवरात्रि समापन के समय इसे घर में लाना बहुत शुभ फलदायक माना जाता है। मोर पंख घर में मौजूद वास्तु दोषों को दूर करता है और नकारात्मक ऊर्जा को खत्म कर सकारात्मकता लाता है। इसे घर में रखने से घर के सदस्यों के बीच प्रेम और शांति बनी रहती है।
यह भी पढ़ें: क्या नवरात्रि के दौरान पूजा में जलानी चाहिए अगरबत्ती? आप भी जान लें
हिंदू धर्म में तुलसी के पौधे को बहुत ही पूजनीय माना जाता है और इसे साक्षात् मां लक्ष्मी का रूप माना गया है। अगर आपके घर में तुलसी का पौधा नहीं है, तो नवरात्रि के दौरान इसे घर लाना बहुत ही शुभ होता है। इस पवित्र पौधे को घर में लगाकर हर शाम इसके पास एक दीपक जलाने से घर में सुख-समृद्धि बढ़ती है और दरिद्रता दूर होती है। यह पौधा घर में पवित्रता और सकारात्मक ऊर्जा का संचार करता है।
महिलाओं के सोलह श्रृंगार का सामान मां दुर्गा को अत्यंत प्रिय है। अष्टमी या नवमी तिथि पर सिंदूर, चूड़ी, बिंदी और लाल चुनरी जैसी श्रृंगार सामग्री खरीदकर लाना सौभाग्य को बढ़ाता है। इस सामग्री को मां दुर्गा को अर्पित करने के बाद सुहागिन महिलाएं इसे स्वयं धारण कर सकती हैं। ऐसा करने से वैवाहिक जीवन में सुख-शांति आती है और अखंड सौभाग्य की प्राप्ति होती है।
यह भी पढ़ें: नवरात्रि के दौरान दुर्गा चालीसा पढ़ते समय की गई इन 3 गलतियों से खंडित हो सकती है आपकी पूजा
अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं और अपना फीडबैक भी शेयर कर सकते हैं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
image credit: herzindagi
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।