herzindagi
rbi guidelines for money

जानें कटे-फटे नोटों को बदलने के बारे में क्या कहता है RBI

क्या आपके पास कोई फटा हुआ नोट है? अगर हां तो पढ़ें पूरा आर्टिकल। आज हम आपको&nbsp; कटे-फटे नोटों को बदलने के बारे में आरबीआई के नियम के बारे में बताने वाले हैं।&nbsp; <div>&nbsp;</div>
Editorial
Updated:- 2023-02-23, 15:00 IST

मार्केट में सब्जी लेते वक्त कभी जाने-अंजाने में हमारे पास कटे-फटे नोट आ ही जाते हैं। इतना ही नहीं कई बार हमसे खुद भी गलती से नोट फट जाते हैं या वॉशिंग मशीन में धुल जाते हैं। ऐसी परिस्थिति में लोग नोट को सालों साल तक रखें रहते हैं या फेंक देते हैं जो कि गलत है। जी हां, आप कटे-फटे नोट को भी इस्तेमाल कर सकते हैं आइए जानते हैं कैसे।

बैंक में जाकर नोट बदलवा सकते हैं आप

how to change damage notes

अगर आपके पास फटे-कटे नोट हैं और आप उन्हें बदलवाना चाहते हैं को आप बैंक में जा सकते हैं। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया की गाइडलाइन के मुताबिक कोई भी बैंक आपको नोट बदलने से इंकार नहीं कर सकता है।

इसे भी पढ़ेंःसिक्कों को इधर-उधर रखने की जगह इन बेहतरीन तरीकों से किया जा सकता है इस्तेमाल

एक साथ कितने नोट बदलवा सकते हैं आप

एक बारी में आप 20 नोट चेंज करवा सकते हैं जिसकी कीमत 5000 रुपये तक की हो सकती है। इससे ज्यादा रुपये के नोट बदलने का प्रोसेस अलग है जिसके लिए आपको थोड़े समय का इंतजार करना होगा।

जले-कटे नोट को कैसे बदलें

damage note rbi guidlines

जले-कटे नोट बदलने के लिए आप बैंक नहीं जा सकते हैं। इसके लिए आपको आरबीआई के ऑफिस जाना होगा। आरबीआई आपके नोटों की जांच करने के बाद खुद फैसला लेगा कि नोट खुद जले या फटे हुए हैं या गलती से आए हैं।

नकली नोट बदलता है बैंक

अगर आपने गलती से नकली नोट ले लिया है तो आप उन्हें नहीं बदलवा सकते हैं। नकली नोटके लिए आरबीआई में कोई प्रावधान नहीं है।

इसे भी पढ़ेंःDIY Idea: प्लास्टिक के पुराने डिब्बों को फेंकने के बजाए ऐसे करें यूज

तो ये थी कटे-फटे नोट से जुड़ी सारी जानकारी। अगर आप इसके अलावा इस विषय के बारे में कोई और जानकारी लेना चाहते हैं तो इस आर्टिकल के कमेंट सेक्शन में सवाल जरूर करें।

अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

यह विडियो भी देखें

Photo Credit: Twitter

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।