herzindagi
bank account branch

घर बैठे ऑनलाइन बदलें अपने बैंक अकाउंट की ब्रांच, प्रोसेस है आसान लेकिन इन 5 गलतियों से बचें

अगर आप शहर बदलने के साथ-साथ अपना सेविंग अकाउंट ब्रांच भी बदलना चाहते हैं तो यहां दिए गए कुछ तरीके आपके बेहद काम आ सकते हैं। जानते हैं इन तरीकों के बारे में... 
Editorial
Updated:- 2025-11-17, 20:13 IST

जब हम एक शहर से दूसरे शहर में शिफ्ट होते हैं तो उस दौरान हम अपनी सेविंग अकाउंट बैंक की ब्रांच को भी बदलते हैं। आज के समय में कई ऐसे बैंक्स हैं जो ऑनलाइन ट्रांसफर की सुविधा देते हैं। कुछ तरीकों से इस प्रक्रिया को बेहद ही आसान बनाया जा सकता है। ऐसे में इन तरीकों के बारे में पता होना जरूरी है। आज का हमारा लेख इसी विषय पर है। आज हम आपको अपने इस लेख के माध्यम से बताएंगे कि सेविंग अकाउंट बैंक की ब्रांच को बदलने में कौन से तरीके आपके काम आ सकते हैं। पढ़ते हैं आगे... 

ब्रांच बैंक ट्रांसफर से जुड़ी बातें 

यदि आप बैंक ब्रांच ट्रांसफर कर रहे हैं तो सबसे पहले आपको अपनी मौजूदा ब्रांच में ऑनलाइन फ्रॉम भरकर जमा करना होगा।

जब ब्रांच बदलता है तो अकाउंट का आईएफएससी कोड भी बदल जाता है। ऐसे में ऑनलाइन बैंकिंग, ऑटो डेबिट, एसआईपी जैसी सर्विस में बदलाव करना बेहद जरूरी होता है। 

bank tips (2)

इससे अलग सबसे पहले आपको अपने अकाउंट की केवाईसी करना बेहद जरूरी है। जिन लोगों का केवाईसी नहीं होता है उन्हें ब्रांच ट्रांसफर की सुविधा नहीं मिलती है।

इसके अलावा यदि आपका अकाउंट फ्रोजन है या इनऑपरेटिव अकाउंट है यानी 2 साल से कोई ट्रांजैक्शन नहीं हुआ है तो वह भी ट्रांसफर किए होते हैं।

अगर आपके सेविंग अकाउंट से कोई ऑटो डेबिट एसआईपी पहले से ही लिंक है तो जब भी आपकी ब्रांच बदलेगी तो उसका आईएफएससी कोड भी बदल जाएगा। ऐसे में बेहद जरूरी है कि आप सभी में आईएफएससी कोड को अपडेट करें ताकि कोई भी आपको जरूरी पेमेंट करनी हो तो उसमें कोई भी रुकावट ना आए।

इसे भी पढ़ें -लाखों की पेमेंट अब UPI से संभव! अपनी ट्रांजैक्शन लिमिट बढ़ाने के लिए ऐप में तुरंत करें ये सेटिंग, जानें आसान तरीका

बता दें, ब्रांच ट्रांसफर के लिए कुछ डाक्यूमेंट्स होने बेहद जरूरी हैं। इन डॉक्यूमेंट में आईडी प्रूफ जैसे- आधार कार्ड,पैन कार्ड, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस, इससे अलग पता का प्रूफ, अकाउंट जरूरी जानकारी, चेक बुक आदि होना बेहद जरूरी है।

bank

अगर आपकी मौजूद ब्रांच में कोई लॉकर है तो बता दें कि उस लॉकर का सामान ऑटोमेटिक ट्रांसफर नहीं होता है। इसकी अलग प्रक्रिया होती है। आमतौर पर आपको पुराने लॉकर को बंद करना है उसके बाद नया लॉकर नई ब्रांच में खुलवाना है। इसके लिए पहले से ही ब्रांच मैनेजर से संपर्क करना बेहद जरूरी होता है।

ब्रांच ट्रांसफर प्रक्रिया के दौरान यदि आपने कोई लोन लिया है या आपकी कोई ईएमआई चल रही है तो सबसे पहले अपने पुराने बैंक मैनेजर को बैंक ब्रांच ट्रांसफर की डिटेल देनी बेहद जरूरी है क्योंकि बैंक मैनेजर के अप्रूवल से ही आप ब्रांच ट्रांसफर ऑनलाइन कर सकती हैं।

इसे भी पढ़ें -Instagram Professional Dashboard क्या है? जानें इसका मतलब और इससे कमाई का जरिया

आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।