'अपना टाइम आएगा..' ये गाना पिछले कुछ समय से लोगों की जुबान पर चढ़ा हुआ है। हो भी क्यों न, आखिर ज़ोया अख्तर की फिल्म Gully Boy थी ही इतनी अच्छी। अब जब इतनी अच्छी फिल्म थी तो उसे यकीनन कई अवॉर्ड्स मिले और ये लोगों को पसंद आई। अब रणवीर सिंह और आलिया भट्ट द्वारा अभिनित ये फिल्म ऑस्कर अवॉर्ड के लिए भारत की आधिकारिक एंट्री बन गई है। जी हां, Oscar 2020 के लिए गली ब्वॉय फिल्म को चुना गया है।
इस फिल्म की कहानी एक झोपड़-पट्टी में रहने वाले रैपर की है जो खुद के टैलेंट के बल पर कुछ करना चाहता है। उसके रास्ते में कई रुकावटें आती हैं। कई सारी कठिनाइयों से आगे बढ़ने के बाद वो सफल हो पाता है। आलिया भट्ट और रणवीर सिंह की आदाकारी को काफी सराहा गया था। इस फिल्म में सिद्धांत चतुर्वेदी का भी काफी अहम रोल था।
जोया अख्तर, रणवीर सिंह और आलिया भट्ट तीनों ने इसमें अपना रिएक्शन दिया है। 92nd Academy Awards के लिए फिल्म का नामांकित होना ही बहुत बड़ी चीज़ है।
इसे जरूर पढ़ें- हाथों में है फैट? इन 5 स्टाइलिंग टिप्स की मदद से पहनें स्लीवलेस आउटफिट
रणवीर सिंह ने लिखा-
'अपना टाइम आएगा' और उसके साथ ही उन्होंने अपनी फिल्म को लेकर ये सूचना जगजाहिर की।
इसी के साथ, आलिया भट्ट ने भी इंस्टाग्राम पर अपनी फिल्म को लेकर ये खुशखबरी दी।
गली ब्वॉय फिल्म के अलावा, इस साल 27 ऐसी फिल्में थीं जो ऑस्कर की लिस्ट में शामिल हो सकती थीं। लेकिन फिर बाज़ी गली ब्वॉय ने मार ली।
इस फिल्म में विजय राज़, कल्कि कोचलिन, सिद्धांत चतुर्वेदी, विजय वर्मा और अमृता सुभाष का भी अहम रोल था। गली ब्वॉय फिल्म को लेकर ये बात कही जा रही है कि शायद इसके ऑस्कर में चुने जाने के पीछे ये कारण है कि ज़ोया अख्तर, अनुराग कश्यप जैसे लोग ऑस्कर कमेटी का हिस्सा हैं। इसलिए ही इस फिल्म को इतना भाव दिया जा रहा है। खैर, ये तो सोशल मीडिया का ही दांव-पेंच है, लेकिन इस बात में कोई दो-राय नहीं है कि गली ब्वॉय बेहद उम्दा फिल्म है।
अब जब सोशल मीडिया की बात निकल ही आई है तो एक बार हम इस बारे में भी बात कर लेते हैं कि आखिर सोशल मीडिया पर लोग इसे लेकर कैसे रिएक्शन दे रहे हैं। ट्विटर पर बाकायदा #Gullyboyforoscar ट्रेंड कर रहा है।
Its ok if u see fans of other actors crying & cribbing about the selection of #GullyBoy. This is the nature of twitter. One fandom celebrates at one time, rival fandoms cry foul and rest act as audience.
— harsh. (@Harsh2904MJ) September 21, 2019
So lets celebrate the selection than focusing on haters #GullyBoyForOscars
लोग इसके सिलेक्शन को लेकर खुशी मना रहे हैं। हालांकि, इसके लिए निगेटिव कमेंट्स भी काफी ज्यादा हैं।
#GullyBoyForOscars insures that nothing happens to the secular image of India. So what if we have better movies for Oscar entry, they do not have mulla angle to it.
— Author Jyoti T. Pandey (@jyotitiwari05) September 23, 2019
इसे लेकर लोग सेक्युलर इमेज की बात कर रहे हैं। इसका कारण ये है कि गली ब्वॉय में मुसलमानों का एंगल भी दिखाया गया है।
#GullyBoyForOscars . Inspired decision. Well done, jury.
— Shobhaa De (@DeShobhaa) September 22, 2019
Haaaard. Bohot haaaaard.
Congrats @ZoyaAkhtarOff
लेखिका शोभा डे ने भी इस फैसले को सराहा है और कहा है कि ये काफी अच्छी तरह सोचा गया फैसला है।
Gally Boy entered in Oscar nomination.....proud of you @RanveerOfficial and The crew of the Movie #GullyBoyForOscars
— Chaiti Chakraborty (@ChaitiChakrabo3) September 23, 2019
इसे जरूर पढ़ें- नवरात्रि के लिए बनाएं कूटू के आटे की सब्जी, जानें इसकी रेसिपी
लोग ट्विटर पर इस फिल्म के लिए बधाई दे रहे हैं। यकीनन इस फिल्म के पूरे Crew ने काफी मेहनत की होगी तब कहीं जाकर ऑस्कर नॉमिनेशन लायक फिल्म बन पाई होगी।
Watched #GullyBoy for the 6th time and again crying like a toddler ! #GullyBoyForOscars pic.twitter.com/Mkdb4ibQkf
— Team Hrithik ❤ (@Liolove124) September 22, 2019
लोगों का रिएक्शन इस फिल्म को लेकर काफी अच्छा है।
कुल मिलाकर ज़ोया अख्तर का ये मास्टर पीस अब एक पायदान ऊपर चढ़ गया है। उम्मीद है कि इस बार तो कम से कम भारत का टाइम आ जाए और भारत को एक ऑस्कर मिल जाए। करण जोहर ने तो इसे अपनी फेवरेट फिल्म बताया है और कहा है कि ये फिल्म वाकई ऑस्कर जीतने लायक है। साथ ही साथ पूरी टीम को कहा है कि वो इस बार ऑस्कर घर लेकर ही आएं। हम भी गली ब्वॉय की पूरी टीम को बधाई देते हैं और यकीनन हम यही चाहेंगे कि इस बार ऑस्कर घर आ जाए।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों