
OSCAR 2026: इंडियन एनिमेटेड फिल्म 'महावतार नरसिम्हा' को ऑफिशियली 98वें एकेडमी अवॉर्ड्स ऑस्कर 2026 में बेस्ट एनिमेटेड फीचर की एलिजिबिलिटी लिस्ट में शॉर्टलिस्ट किया गया है। अश्विनी कुमार के डायरेक्शन में बनी और होम्बले फिल्म्स के सपोर्ट से क्लीम प्रोडक्शन की बनाई यह पौराणिक कहानी भगवान विष्णु के अवतारों और भक्त प्रहलाद की कहानी 2D और 3D एनिमेशन फॉर्मेट पर बनी है। बता दें कि यह इंडिया की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली एनिमेटेड फिल्मों में से एक बन गई है। सिनेमाघरों में रिलीज होने के बाद इसे नेटफ्लिक्स पर भी रिलीज किया गया था। चलिए नीचे लेख में जानिए महावतार नरसिम्हा के अलावा और कौन सी फिल्में ऑस्कर 2026 अवॉर्ड की लिस्ट में शामिल है।
#MahavatarNarsimha is on the Oscars 2026 eligibility list for Best Animated Feature, up against 35 films from around the world. pic.twitter.com/KXMnlipL2H
— Filmy Bowl (@FilmyBowl) November 25, 2025
फिल्म ने यूनाइटेड स्टेट्स में एक क्वालिफाइंग कमर्शियल रन के बाद ऑस्कर एलिजिबिलिटी हासिल की, जहां इसे कम से कम लगातार सात दिनों तक दिखाया गया, जिसमें रोज तीन शो दिखाए गए, जिससे इस कैटेगरी के लिए एकेडमी के टेक्निकल नियम पूरे हुए।
इसे भी पढ़ें- हॉलीवुड का वो कुत्ता जिसे मिलने वाला था ऑस्कर्स में बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड, जानें फिर क्या हुआ...
ऑस्कर 2026 की एनिमेटेड फीचर एलिजिबिलिटी लिस्ट में, महावतार नरसिम्हा का मुकाबला 35 ग्लोबल टाइटल्स से होगा, जिसमें डिज्नी की जूटोपिया 2, ड्रीमवर्क्स की द बैड गाइज 2, नेटफ्लिक्स की के-पॉप डेमन हंटर्स, चेनसॉ मैन: द मूवी – रेजे आर्क और डेमन स्लेयर: किमेत्सु नो याइबा – इनफिनिटी कैसल शामिल हैं।

साल 2026 में 98वें अकादमी पुरस्कार का आयोजन किया जाएगा। 22 जनवरी, 2026 को नॉमिनेशन का ऐलान होगा। वहीं 15 मार्च, 2026 को विजेताओं के नाम पर मुहर ओवेशन हॉलीवुड के डॉल्बी थिएटर में लगेगी।
![]()
सिनेमाघरों में 25 जुलाई 2025 'महावतार नरसिम्हा' 2D और 3D वर्जन में रिलीज की गई थी। यह फिल्म भारत में कमाई के मामले में साल 2019 की 'द लायन किंग' और 'कोचादइयां' को भी पीछे छोड़ दिया था। बता दें कि इस फिल्म के सक्सेज के बाद मेकर्स महावतार सिनेमैटिक यूनिवर्स के दूसरे पार्ट पर काम कर रहे हैं, जिसका नाम 'महावतार परशुराम' है।
इसे भी पढ़ें- आखिर कौन तय करता है कि ऑस्कर में किस फिल्म को भेजा जाएगा? जानें सलेक्शन का पूरा प्रोसेस
अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Credit-IMBD
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।