herzindagi
image

Dhurandhar Trailer Release Date: रणवीर सिंह की 'धुरंधर' का ट्रेलर आज होगा रिलीज, अक्षय खन्ना का 'खूंखार' लुक आया सामने

एक्‍टर रणवीर सिंह ने अपने इंस्टाग्राम पर एक नए पोस्टर के साथ फिल्म 'धुरंधर' की रिलीज डेट और ट्रेलर रिलीज डेट का खुलासा क‍िया है। टीजर पहले ही काफी पसंद किया जा चुका है, इसलिए अब सबकी नजरें ट्रेलर पर हैं कि क्या वो भी उतना ही दमदार होगा?
Editorial
Updated:- 2025-11-18, 10:02 IST

बॉलीवुड एक्‍टर रणवीर स‍िंह (Ranveer Singh) की आने वाली फिल्म धुरंधर (Dhurandhar) इस समय खूब चर्चा में है। पहले इसका ट्रेलर 12 नवंबर को लॉन्‍च क‍िया जाना था, लेकिन पिछले हफ्ते द‍िल्‍ली में हुए ब्‍लास्‍ट के चलते इसकी डेट आगे बढ़ा दी गई थी। अब ट्रेलर 18 नवंबर यानी आज मंगलवार को रिलीज क‍िया जा रहा है। टीजर पहले ही काफी पसंद किया जा चुका है, इसलिए अब सबकी नजरें ट्रेलर पर हैं कि क्या वो भी उतना ही दमदार होगा?

आपको बता दें क‍ि एक्‍टर रणवीर सिंह ने अपने इंस्टाग्राम पर एक नए पोस्टर के साथ फिल्म की रिलीज डेट और ट्रेलर रिलीज डेट का खुलासा क‍िया है। ट्रेलर को जहां आज 18 नवंबर को दोपहर 12:12 बजे र‍िलीज क‍िया जा रहा है, वहीं फिल्म 5 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है।

धुरंधर का बेसब्री से इंतजार कर रहे फैंस

रणवीर सिंह ने जो पोस्‍टर इंस्‍टाग्राम पर पोस्‍ट क‍िया है, उसमें अक्षय खन्ना बहुत खूंखार नजर आ रहे हैं। उनके चेहरे पर खून के छींटें द‍िखाई दे रहे हैं। पोस्‍टर शेयर करते हुए रणवीर ने कैप्शन में लिखा ‘The Apex Predator।' पोस्‍टर देखने के बाद अब रणवीर के फैंस उनकी इस फ‍िल्‍म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

 

 

 

View this post on Instagram

A post shared by Ranveer Singh (@ranveersingh)

इसे भी पढ़ें: 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' एक्ट्रेस स्मृति ईरानी ने 8 घंटे की शिफ्ट डिमांड पर रखी अपनी राय, कहा अगर मैं सेट पर नहीं आती तो 120 लोगों को...

फ‍िल्‍म में नजर आएंगे ये कलाकार

फि‍ल्‍म धुरंधर में रणवीर सिंह ही नहीं बल्कि कई बड़े अभ‍िनेताओं के नाम भी शामिल हैं। आर. माधवन, संजय दत्त, अक्षय खन्ना अर्जुन रामपाल और सारा अर्जुन भी फ‍िल्‍म में अहम भूमिका न‍िभा रहे हैं। फ‍िल्‍हाल धुरंधर की कहानी अभी सार्वजन‍िक नहीं की गई है, लेक‍िन कुछ र‍िपोर्ट्स बताते हैं क‍ि ये एक जासूसी थ्रिलर है। बताया जा रहा है कि फ‍िल्‍म में रणवीर सिंह का किरदार एक इंटेलिजेंस एजेंट वाला है।

फिल्म की कहानी काफी बड़ी और गहरी

ऐसा भी सुनने को म‍िल रहा है क‍ि Dhurandhar की कहानी काफी लंबी रहेगी है। इसमें Ranveer Singh के किरदार पर ज्यादा फोकस है। वो क्या झेलते हैं, उनकी जर्नी क्या है। बाकी कलाकार भी अहम रोल प्‍ले कर रहे हैं। फि‍ल्‍म के डायरेक्टर आद‍ित्‍य धर (Aditya Dhar) हैं और वो नहीं चाहते कि कहानी जल्दी-जल्दी दिखाई जाए। वो चाहते हैं कि हर सीन दर्शकों को बांधे रखे।

इसे भी पढ़ें: 'हक' एक्ट्रेस यामी गौतम ने दीपिका पादुकोण की 8 घंटे की शिफ्ट डिमांड पर रखी अपनी राय, बोलीं कई एक्टर्स हैं जो...

अगर आपको ये स्‍टोरी अच्‍छी लगी हो तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।

Image Credit- Instagram

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।