herzindagi
what is anand karaj

Rakul Preet Singh and Jackky Bhagnani Wedding Ritual: आनंद कारज और सिंधी रीति रिवाज से रकुल-जैकी ने रचाई शादी, जानें दोनों ट्रेडिशन्स का महत्व

एक्ट्रेस रकुल प्रीत सिंह अपने सपनों के राजकुमार जैकी भगनानी के साथ शादी के बंधन में बंध चुकी हैं। बीती रात यानी कि 21 फरवरी को कपल ने आनंद कारज और सिंधी रीति रिवाज निभाते हुए सात फेरे लिए। 
Editorial
Updated:- 2024-02-22, 12:01 IST

What Is Anand Karaj Ceremony: एक्ट्रेस रकुल प्रीत सिंह अपने सपनों के राजकुमार जैकी भगनानी के साथ शादी के बंधन में बंध चुकी हैं। बीती रात यानी कि 21 फरवरी को कपल ने आनंद कारज और सिंधी रीति रिवाज निभाते हुए सात फेरे लिए। ऐसे में आइये जानते हैं कि क्या होता है आनंद कारज और कैसे सिंधी शादी की रस्में हिन्दू विवाह से हैं अलग। 

क्या होता है आनंद कारज? (What Is The Significance Of Anand Karaj)

Rakul Preet Singh and Jackky Bhagnani anand karaj

सिख धर्म में शादी को आनंद कारज कहा जाता है। आनद कारज की विशेषता यह है कि इसमें लग्न, मुहूर्त, नक्षत्रों की गणना, कुंडली का मिलान आदि का कोई स्थान नहीं है। जबकि हिन्दू विवाह में इन सब बातों का ध्यान रख कर ही विवाह के फेरे पड़ते हैं। 

यह भी पढ़ें: Wedding Rituals: दक्षिण भारत में शादी से पहले ही क्यों रखा जाता है रिसेप्शन?

आनंद कारज में गुरु ग्रंथ साहिब जी के सामने जोड़ा शादी करता है। इस दौरान हिन्दू धर्म की तरह 7 नहीं बल्कि 4 ही फेरे लेने का रिवाज है। कई बार ऐसा भी होता है कि अगर चार फेरे नहीं लिए जाते हैं तो उस समय लावां लेकर शादी संपन्न होती है। 

कैसे होती है सिंधी शादी हिन्दू विवाह से अलग? (How Sindhi Wedding Is Different From Hindu Marriage)

Rakul Preet Singh and Jackky Bhagnani sindhi wedding

सिंधी शादी में भी हिन्दू विवाह की भांति ही कई तरह की रस्में होती हैं लेकिन मुख्य रूप से जो सिंधी शादी को हिन्दू विवाह से अलग बनाती है वो है फेरे की रस्म। जहां एक ओर हिन्दू धर्म में दूल्हा-दुल्हन 7 फेरे लेते हैं वहीं, सिंधी शादी में आनद कारज की तरह ही 4 फेरे लिए जाते हैं।

यह भी पढ़ें: बेहद खास है भारतीय शादियों के रीति-रिवाज, जानें इन राज्यों में होने वाली रस्में

हालांकि यह फेरे अग्नि के सामने ही होते हैं। माना जाता है कि यह चार अर्थ, धर्म, काम और मोक्ष का प्रतीक होते हैं। सिंधी शादी के फेरे इसी धारणा पर आधारित होते हैं। सिंधी शादियों में हल्दी, मेहंदी, नव ग्रह पूजा, संगीत आदि सभी हिन्दू विवाह की तरह ही होती हैं।

 

आप भी इस लेख में दी गई जानकारी के माध्यम से यह जान सकते हैं कि आखिर क्या होता है आनंद कारज एवं क्या है इसका विशेष महत्व और कैसे होती हैं सिंधी शादी की रस्में हिन्दू विवाह से भिन्न। अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।  

image credit: shutterstock, pexels

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।