
शादी का सीजन चल रहा है। बाजारों में लहंगे, साड़ियां और सूट से सजी दुकानें देखने में बेहद खूबसूरत लगती हैं। जिनके घरों में शादियां हैं उनके यहां खरीददारी का तांता लगा हुआ है। ऐसे में शादी के दौरान हर कोई ब्राइडल अपना लुक सबसे सुंदर देखना चाहती हैं। अब ब्राइडल लहंगा खरीदने के लिए बजट भी अच्छा खासा खर्च हो जाता है। जिसके चलते हर कोई बजट फ्रेंडली शॉपिंग करना चाहता है। ताकि कम में अच्छी खरीदारी हो जाए। यदि आपके घर में भी शादी है या आप खुद ब्राइडल बनने जा रही है और आप अपने लिए गॉर्जियस लहंगे की तलाश में हैं तो आज हम आपकी यह समस्या दूर करने जा रहे हैं। दरअसल, आज हम आपको आगरा शहर की दो ऐसी मार्केट्स के नाम बताने जा रहे हैं। जहां से आप सस्ते दाम में ब्राइडल लहंगों की भरमार देख सकती हैं। इन बाजारों में लहंगों की कीमत महज 2000 रुपये से शुरू हो जाएगी। अगर आपको भी ट्रेंडी लहंगों में बेहतरीन कलर, डिजाइन, हैवी वर्क, और क्लासी फैब्रिक चाहिए तो आप इन बाजारों को एक्सप्लोर करना बिल्कुल न भूलें। इन मार्केट्स का कलेक्शन बेहतरीन होगा।
आप यदि ब्राइडल लहंगे खरीदने का प्लान बना रही हैं, तो नीचे बताए जा रहे इन मार्केट्स को जरूर एक्सप्लोर करें।
आगरा का सुभाष बाजार मार्केट लहंगों की शॉपिंग के लिए एकदम परफेक्ट हैं। यह शहर का काफी पुराना बाजार है। ऐसे में यह आपको काफी भीड़-भाड़ देखने को मिलेगी। सुभाष बाजार में आपको लहंगों की कई दुकानें देखने को मिल जाएंगी। इस मार्केट में लहंगों की कीमत 2000 रुपये से शुरू हो जाती है। ऐसे में आप यहां से खूबसूरत हैवी वर्क वाले लहंगे 5000 से लेकर 30000 हजार रुपये की रेंज में खरीद सकती हैं। इसको आप अपनी बजट के अनुसार चॉइस करके ले सकती हैं।
ये भी पढ़ें: Indore Famous Jewellery Market: शादी के लिए खरीदना है सस्ते में ज्वेलरी, तो इंदौर का ये एक बाजार है बेस्ट

अगर आपको रॉयल ब्राइडल लहंगों का कलेक्शन देखना है तो फिर आगरा का सिंधी बाजार बेस्ट रहेगा। यह भी काफी पुराना बाजार है। यहां भी आपको काफी भीड़ देखने को मिलेगी। यहां आपको छोटी दुकानों से लेकर बड़े शोरूम भी देखने को मिल जाएंगे। ऐसे में आप अपनी बजट के अनुसार लहंगे खरीद सकती हैं। यहां आपको लहंगों का लेटेस्ट कलेक्शन देखने को मिल जाएगा। इस बाजार में आपको लहंगो के अलावा ज्वेलरी, मेकअप प्रोडक्ट्स समेत फुटवियर भी मिल जाएंगे। इस बाजार में आपको 10 हजार से लेकर 50 हजार रुपये तक की कीमत के लहंगे मिल जाएंगे।

अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।
Image Credit: Freepik/shutterstock/herzindagi
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।