
साल 2025 में बॉलीवुड टीवी और साउथ इंडस्ट्री के कई सितारों के लिए बेहद खास रहा। इस साल कई चर्चित सेलेब्रिटीज ने अपने लंबे समय से चले आ रहे रिश्तों को शादी का नाम दिया और सोशल मीडिया पर अपनी खूबसूरत वेडिंग तस्वीरों से खूब सुर्खियां बटोरीं। किसी ने जहां इस साल 23 साल की रिलेशनशिप पर शादी की मुहर लगाई, वहीं किसी ने मुस्लिम और हिंदू दोनों तरह के रीति-रिवाजों के साथ शादी की। आइए जानते हैं उन सितारों के बारे में, जिन्होंने 2025 में अपने जीवन के नए सफर की शुरुआत की।
बिदाई सीरियल से टीवी की संस्कारी बहू बनकर दर्शकों का दिल जीतने वाली एक्ट्रेस और बिग बॉस 4 का हिस्सा रह चुकी सारा खान ने कृष पाठक संग इसी साल कोर्ट मैरिज की और फैंस को चौंका दिया। यही नहीं अब उन्होंने 05 दिसंबर को कृष पाठक के साथ हिंदू रीति-रिवाजों के साथ गुपचुप तरीके से शादी कर ली है। हालांकि इसी साल अक्टूबर मे विशेष विवाह अधिनियम, 1954 के तहत दोनों ने कोर्ट मैरिज भी की थी।
View this post on Instagram
अभिनेत्री सामंथा रुथ प्रभु ने महीनों से चल रही अटकलों के बाद फिल्म निर्माता राज निदिमोरु के साथ 01 दिसंबर को शादी कर ली है। अभिनेत्री सोशल मीडिया पर इसकी घोषणा की।

शादी समारोह कोयंबटूर के ईशा योग केंद्र स्थित लिंग भैरवी देवी मंदिर में हुआ और इसमें उनके करीबी दोस्त और परिवार के लोग ही शामिल हुए।
क्योंकि सास भी कभी बहु थी फेम अश्लेषा सावंत और संदीप बसवाना ने 23 साल के लंबे इंतजार के बाद 16 नवंबर को वृंदावन में ब्याह रचा लिया। शादी के समय अपनी यात्रा को 'प्राकृतिक' और आस्था से प्रेरित बताते हुए, इस दंपति ने कहा कि 23 साल साथ रहने के बाद यह सही समय था जब शादी करना ठीक था। उनकी शादी शांत और बेहद अंतरंग माहौल में सम्पन्न हुई थी।
अविका गौर की शादी उनके फैंस के लिए मोस्ट अवेटेड शादियों में से एक है। जिसका इंतजार उनके फैंस काफी लंबे समय से कर रहे थे।

इस साल 30 सितंबर 2025 को अविका गौर और मिलिंद चंदवानी ने एक प्रसिद्ध रियलिटी शो पति, पत्नी और पंगा के सेट पर शादी रचा ली। पहले उनके फैंस को शादी पर यकीन नहीं हुआ, लेकिन बाद में उनकी शादी ऑन-एयर भी दिखाई गई, जिसके बाद यह सोशल मीडिया पर इसकी खूब चर्चा रही।
इसी साल तेलगू स्टार अखिल अक्कीनेनी ने 6 जून 2025 को जैनब रावदजी के साथ हैदराबाद में पारंपरिक अंदाज में शादी रचाई। इस शादी में परिवार और इंडस्ट्री के कई लोग शामिल हुए।
टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस हिना खान ने 4 जून 2025 को अपने लॉन्ग-टर्म बॉयफ्रेंड रॉकी जायसवाल से शादी कर ली। शादी बेहद निजी तरीके से हुई जिसमें सिर्फ उनके करीबी लोगों ने ही हिस्सा लिया। बाद में हिना ने यह खुशखबरी अपने फैंस के साथ साझा की। हिना खान के पति रॉकी ने उनका उस समय पर बहुत साथ दिया जब वो कैंसर जैसी बीमारी से जूझ रही थीं।

इसे जरूर पढ़ें: हिना खान ने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड से रचाई शादी, सोशल मीडिया पर शेयर की खूबसूरत तस्वीरें
इसी साल 25 फरवरी, 2025 को प्रसिद्द यूट्यूबर, अभिनेत्री और कंटेंट क्रिएटर प्राजक्ता कोली ने भी पेशे से वकील, वृषांक खनल से शादी की। इस जोड़े का सफ़र एक दशक से भी पहले शुरू हुआ था, जो दोस्ती से आगे बढ़कर एक गहरे प्रेम में बदल गया। प्राजक्ता ने अपनी शादी की तस्वीरें इंस्टा पर भी शेयर की थीं जिन्हें इनके फैंस ने खूब पसंद किया था।
इसी साल 14 फरवरी 2025 को प्रतीक बब्बर ने एक निजी समारोह में एक्ट्रेस प्रिया बनर्जी के साथ सात फेरे लिए। शादी मुंबई में उनकी दिवंगत मां स्मिता पाटिल के घर पर हुई। प्रिया के साथ यह उनकी दूसरी शादी है।
इस साल 2 जनवरी 2025 को सिंगर अरमान मलिक ने अपनी लॉन्ग-टर्म गर्लफ्रेंड आशना श्रॉफ से शादी कर ली। इस खूबसूरत कपल ने इंस्टाग्राम पर अपनी ड्रीमी वेडिंग की फोटो भी शेयर कीं, जो देखते ही देखते वायरल हो गईं। उनकी वेडिंग उनके फैंस के लिए बड़ी खुशखबरी थी जिसका वो काफी लंबे समय से इंतजार कर रहे थे।
इन सभी सेलेब्रिटी की शादी उनके साथ-साथ उनके फैंस के लिए भी खास थी और सोशल मीडिया पर वायरल तस्वीरों ने सभी को अपनी ओर आकर्षित भी किया। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसे ही अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
Images: Instagram.com
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।