herzindagi
why reception held before wedding in south in hindi

Wedding Rituals: दक्षिण भारत में शादी से पहले ही क्यों रखा जाता है रिसेप्शन?

यूं तो कहावत है कि भारत में हर 20 किलोमीटर की दूरी पर भाषा और संस्कृति बदल जाती है लेकिन इस कहावत में अगर शादी से जुड़ी परंपराओं को जोड़ा जाए तो यह गलत नहीं होगा। 
Editorial
Updated:- 2023-11-03, 14:05 IST

South Indian Wedding Rituals: विवाह एक ऐसी प्राचीन परंपरा है जिसे भारत में किसी त्यौहार से कम नहीं माना जाता है। भारतीय सभ्यता में कई प्रान्तों और धर्मों का समागम है। इसी के आधार पर विवाह से जुड़े कई अलग-अलग और खूबसूरत रीति-रिवाज भी हैं। 

यूं तो कहावत है कि भारत में हर 20 किलोमीटर की दूरी पर भाषा और संस्कृति बदल जाती है लेकिन इस कहावत में अगर शादी से जुड़ी परंपराओं को जोड़ा जाए तो यह गलत नहीं होगा। अब दक्षिण भारत में निभाई जाने वाले रिवाजों को ही ले लीजिए। सब बहुत अनूठे हैं। 

दक्षिण भारत का ऐसा ही एक रिवाज है रिसेप्शन से जुड़ा। जहां एक ओर भारत के अन्य हिस्सों में रिसेप्शन हमेशा शादी के बाद रखा जाता है तो वहीं, दक्षिण भारत में रिसेप्शन के शादी से पहले रखे जाने का विधान है। ज्योतिषाचार्य राधाकांत वत्स से आइये जानते हैं। 

क्यों रखा जाता है दक्षिण भारत में शादी से पहले रिसेप्शन?

why reception held before marriage in south hindi

दक्षिण भारत में एक परंपरा है जो विवाह के दौरान निभाई जाती है। इस परंपरा का नामा है 'वरपूजा'। वरपूजा एक विशेष रिवाज है जिसमें दूल्हे और उसके साथियों का शादी से पहले स्वागत किया जाता है। इस रिवाज के अनुसार, दुल्हन (शादी में क्यों बांधी जाती है हल्दी की गांठ) के घर वाले दूल्हे की पूजा करते हैं।

यह भी पढ़ें: Wedding Rituals: ब्रज क्षेत्र में शादी के बाद भाभी अपने देवर को छड़ी से क्यों मारती है?

साथ ही, पहले से पंसद किये गए उपहारों को इस परंपरा के दौरान दूल्हे को दिया जाता है और दुल्हे (सुहागरात पर दुल्हन क्यों ले जाती है दुल्हे के लिए दूध) के परिवार की ओर से लिया भी जाता है। सरल शब्दों में कहीं तो यह एक तरह का उपहारों का आदान-प्रदान है। ठीक वैसे ही जैसे शादी के बाद रिसेप्शन के दौरान होता है।  

यह भी पढ़ें: Hindu Wedding Rituals: शादी में लड़की को मामा ही क्यों देते हैं भात? जानें कैसे शुरू हुई यह रस्म

वरपूजा में दोनों पक्षों के करीबी रिश्तेदारों का परिचय भी कराया जाता है। यह रिवाज शादी से एक शाम पहले शुरू होता है और शादी खत्म होने तक चलता है। इस रिवाज के दौरान ही दूल्हा-दुल्हन सबसे मिल लेते हैं। असल में यह रिसेप्शन जैसी ही रीत है मगर उससे भिन्न। 

 

आप भी इस लेख में दी गई जानकारी के माध्यम से यह जान सकते हैं कि आखिर क्यों दक्षिण भारतीय शादियों में विवाह से पहले ही रखा जाता है रिसेप्शन और क्या है इसके पीछे का कारण एवं महत्व। अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।   

Image credit: shutterstock

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।