herzindagi
post office

Post Office की ये 2 पुरानी स्कीम का महिलाएं आज भी उठा रही हैं फायदा, जान लें कितना करना होगा इंवेस्ट

अगर आप पोस्ट ऑफिस की पुरानी स्कीम पर निवेश करना चाहती हैं, तो ऐसे में बता दें कि आप यहां दी गई दो स्कीम से अच्छा रिटर्न ले सकती हैं। जानते हैं, कहां करें निवेश...
Editorial
Updated:- 2025-09-29, 15:35 IST

पोस्ट ऑफिस की न जाने ऐसी कितनी स्कीम हैं, जो न केवल रिटर्न अच्छा देती हैं बल्कि इन पर भरोसा भी किया जा सकता है। हालांकि, हम बात कर रहे हैं दो पुरानी स्कीम की, जिनका नाम है - महिला सम्मान बचत प्रमाण पत्र, सुकन्या समृद्धि योजना। ये दोनों बेहद ही अच्छी स्कीमों से  हैं, जिनका आप फायदा उठा सकती हैं। ऐसे में इन दोनों स्कीम के बारे में पता होना जरूरी है। आज हम आपको अपने इस लेख के माध्यम से बताएंगे कि पोस्ट ऑफिस की ये स्कीम कैसे लाभ पहुंचा सकती हैं। जानते हैं, इस लेख के माध्यम से...

महिला सम्मान बचत प्रमाण पत्र

बता दें कि महिला सम्मान बचत प्रमाण पत्र एक सरकारी बचत योजना है, जो खासतौर पर महिलाओं के लिए बनाई गई है।

piggy bank

इसका उद्देश्य न केवल महिलाओं को वित्तीय सुरक्षा प्रदान करना है और बचत करने के लिए प्रेरित करना भी है।

क्या है इस स्कीम की खास बात?

  • इस योजना के तहत केवल महिलाओं के नाम पर ही खाता खुलेगा। यानी महिलाएं ही निवेश कर रिटर्न हासिल कर सकती हैं।
  • इस योजना के तहत 1000 रुपये से लेकर 2 लाख रुपये तक की बचत बेहद आसानी से की जा सकती है। यानी इसके लिए आपको ज्यादा निवेश करने की भी जरूरत नहीं है।
  • जो महिलाएं इस योजना में इन्वेस्ट करती हैं, उन्हें 7.5% की ब्याज दर से रिटर्न मिलता है। ऐसे में ये महिलाओं के लिए एक बेहतर इन्वेस्टमेंट हो सकता है।
  • इसके लिए आप एक निश्चित अवधि तक निवेश कर सकती हैं। यानी आपको लंबे समय तक निवेश करने की भी जरूरत नहीं है।

नोट - ध्यान दें कि पोस्ट ऑफिस की ये योजना महिला सम्मान बचत प्रमाण पत्र महिलाओं को न केवल वित्तीय स्वतंत्रता देता है बल्कि उन्हें सुरक्षा भी प्रदान करता है।

इसे भी पढ़ें - इन 10 गलतियों के कारण आधार के साथ पैन कार्ड नहीं हो पाता लिंक, तुरंत कर लें ठीक

सुकन्या समृद्धि योजना

सुकन्या समृद्धि योजना एक सरकारी बचत योजना है, जो बेटियों के लिए डिजाइन की गई है।

investment

इसका उद्देश्य न केवल बेटियों के भविष्य के लिए बचत करना है बल्कि उन्हें वित्तीय सुरक्षा भी देना है। बता दें कि इस योजना की शुरुआत 2015 में हुई थी।

क्या है इस स्कीम की खास बात?

  • इस योजना के तहत खाता बेटियों के नाम पर खुलता है, जिसका फायदा आगे चलकर बेटियां उठा सकती हैं।
  • वहीं अगर आप इसमें इन्वेस्ट करना चाहती है तो 250 रुपये से लेकर 1.5 लाख रुपये तक की बचत आसानी से की जा सकती है।
  • इस योजना के तहत 8% की ब्याज तक का रिटर्न मिलता है।
  • बता दें कि इस योजना के तहत केवल 21 साल तक की अवधि के लिए ही आप अपनी बेटी के निवेश कर सकती हैं। 

इसे भी पढ़ें - Viksit Bharat buildathon scheme: सरकार दे रही है 12 करोड़ स्कूली बच्चों को करोड़पति बनने का मौका, जानें कैसे करें आवेदन

आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।

Images: freepik/pinterest

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।