herzindagi
aadhaar card pan

इन 10 गलतियों के कारण आधार के साथ पैन कार्ड नहीं हो पाता लिंक, तुरंत कर लें ठीक

आधार कार्ड का पैन कार्ड से लिंक होना बेहद जरूरी है, लेकिन कुछ गलतियों के चलते इन्हें लिंक होने में दिक्कत होती है। ऐसे में आपको इन गलतियों के बारे में पता होना जरूरी है।
Editorial
Updated:- 2025-09-25, 20:35 IST

अक्सर महिलाएं कुछ ऐसी गलतियां कर बैठती हैं, जिसके कारण आधार से पैन कार्ड लिंक नहीं हो पाता है और उन्हें इन गलतियों के बारे में पता भी नहीं है। बता दें कि सरकार ने आधार और पैन दोनों को एक दूसरे से लिंक अनिवार्य कर दिया है। ऐसा इसलिए जिस की आयकर रिटर्न यानी आईटीआर फाइल की जा सके। इससे अलग वित्तीय लेनदेन हो सके और बैंक खाता आसानी से खुलवाए जा सकें। बता दें कि जब ये दोनों एक दूसरे से लिंक होंगे तो सब्सिडी, सरकारी लाभों को लोगों तक पहुंचा भी जा सकता है। ऐसे में यह जानना तो बनता है कि आधार कार्ड को पैन से लिंक करने पर हम कौन-सी गलतियां कर बैठते हैं। जानते हैं, इनके बारे में...

किन गलतियों के चलते पैन कोआधार से लिंक नहीं करवा सकते?

  • जब आधार कार्ड और पैन कार्ड दोनों में दी गई जानकारी एक दूसरे से विपरीत होती है तो इन दोनों को लिंक नहीं किया जा सकता।

adhaar

  • जब आधार कार्ड और पैन कार्ड पर नाम अलग-अलग होता है तो इस कारण आधार कार्ड और पैन कार्ड को लिंक करना मुश्किल हो जाता है। ऐसे में सबसे पहले नाम को ठीक करना बेहद जरूरी है।
  • यदि आधार कार्ड में कोई और जन्मतिथि लिखी है और पैन कार्ड पर जन्मतिथि अलग है तब भी लिंकिंग में समस्या आ सकती है। ऐसे में सबसे पहले जन्म तिथि को ठीक करवाएं।
  • यदि आधार कार्ड और पैन कार्ड दोनों में लिंग अलग-अलग लिखा है तो इन दोनों को लिंक नहीं किया जा सकता। ऐसे में लिंग में अंतर को ठीक करना बेहद जरूरी है।

इसे भी पढ़ें - कहीं आपके बच्चे का Birth Certificate तो नहीं है नकली? यहां जानें चेक करने का आसान तरीका

  • जब आधार कार्ड फेक होता है लेकिन पैन कार्ड असली है तब भी इन दोनों को लिंक करने में दिक्कत आ सकती है।
  • वहीं, अगर आपका पैन कार्ड फेक है लेकिन आधार कार्ड असली है तब भी दोनों को लिंक नहीं किया जा सकता। दोनों का असली होना बेहद जरूरी है।

aadhar pan (2)

  • जब आधार कार्ड का नंबर गलत हो तो लिंक में दिक्कत आ सकती है। ऐसे में समय रहते नंबर ठीक करना जरूरी है।
  • अगर पैन कार्ड का कोड गलत है तब भी आधार कार्ड से लिंकिंग में समस्या आ सकती है।

इसे भी पढ़ें - चेक बाउंस का सिबिल स्कोर पर क्या पड़ता है असर? जानें

  • जब सिस्टम पर आधार कार्ड और पैन कार्ड की जानकारी अपडेट नहीं होती है तब भी दोनों को लिंक नहीं किया जा सकता ।
  • दोनों को लिंक करते वक्त गलत मोबाइल नंबर डाला जाए तब भी दोनों के लिंक होने में दिक्कत हो सकती हैं। 

आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।

Images: pinterest. com

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।