herzindagi
image

महिलाओं के लिए गेम चेंजर बनीं ये योजनाएं, जानें इनके फायदे और कैसे कर सकते हैं अप्लाई

Government schemes for women: भारत सरकार द्वारा महिलाओं के लिए अलग-अलग प्रकरा की योजनाओं शुरु की जाती है, जो उनके जीवन और भविष्य को बेहतर बना सकें। इस लेख में आज हम आपको 5 ऐसी स्कीम और उसके लाभ के बारे में बताने जा रहे हैं-
Editorial
Updated:- 2025-09-17, 14:44 IST

Govenment Scheme For Wome: महिलाओं के सशक्तिकरण और उनके सामाजिक-आर्थिक विकास के लिए केंद्र और राज्य सरकार अलग-अलग प्रकार की योजनाएं शुरू करती हैं। इन योजनाओं का उद्देश्य महिलाओं को आत्मनिर्भर, शिक्षा, स्वास्थ्य, सुरक्षा और रोजगार के क्षेत्र में आगे बढ़ाना है। इस लेख में आज हम आपको 5 ऐसी सरकारी योजनाओं के बारे में बताने जा रहे हैं,जो साल 2025 के अंतर्गत चल रही है। नीचे जानिए स्कीम्स के लाभ, पात्रता और आवेदन प्रक्रिया के बारे में।

महिला शक्ति केंद्र योजना

government scheme for women

महिला शक्ति केंद्र (MSK) योजना भारत सरकार द्वारा महिलाओं को सशक्त बनाने के उद्देश्य से शुरू किया गया है। इस योजना मुख्य लक्ष्य ग्रामीण स्तर पर सामुदायिक भागीदारी के माध्यम से महिलाओं को उनके अधिकारों, सरकारी योजनाओं और अन्य कल्याणकारी कार्यक्रमों के बारे में जागरूक करना है। साथ ही महिलाओं को शिक्षा, स्वास्थ्य, पोषण, रोजगार, और कानूनी सहायता जैसी महत्वपूर्ण सेवाओं तक पहुंच प्रदान करने में मदद करती है।

महिला शक्ति केंद्र योजना के लिए कहां जाकर आवेदन करें?

  • आवेदन करने के लिए आवेदक अपने जिले के महिला एवं बाल विकास विभाग से संपर्क करके MSK केंद्र के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
  • इसक अलावा आप आवेदक महिला एवं बाल विकास मंत्रालय की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर इस योजना से संबंधित जानकारी उपलब्ध हो सकती है।
  • गांव या ब्लॉक स्तर के सरकारी अधिकारी जैसे ग्राम प्रधान, सरपंच या आंगनवाड़ी कार्यकर्ता से भी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

यह विडियो भी देखें

नारी शक्ति योजना

नारी शक्ति योजना के अंतर्गत महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए द्वारा शुरु की गई है। यह योजना महिलाओं को स्वरोजगार और कौशल विकास के लिए ऋण व प्रशिक्षण प्रदान करती है। यह हर राज्य के लिए अलग-अलग है। नीचे जानें-

मिशन शक्ति (उत्तर प्रदेश)

नारी शक्ति योजना के तहत उत्तर प्रदेश में मिशन शक्ति कार्यरत है। इसका उद्देश्य महिलाओं और बच्चों की सुरक्षा, सम्मान और आत्मनिर्भरता सुनिश्चित करना है। इस अभियान के तहत कई अलग-अलग पहलें चलाई जाती हैं। महिलाओं के लिए हेल्पलाइन सेवाओं जैसे 112 और शक्ति सदन जैसे सुरक्षित आश्रय गृहों की स्थापना की गई है। इसके बारे में जानकारी के लिए अपने नजदीकी जिला महिला एवं बाल विकास विभाग या सरकारी कार्यालयों से संपर्क कर सकते हैं।

मुख्यमंत्री नारी शक्ति योजना

Government schemes for women India

यह योजना बिहार सरकार की एक महत्तवपूर्ण है, जिसका उद्देश्य राज्य की महिलाओं को सामाजिक आर्थिक और राजनीतिक रुप से सशक्त बनाना हैं। इस योजना UPSC की प्रीलिम्स परीक्षा पास करने वाली महिलाओं को 1 लाख और BPSC की प्रारंभिक परीक्षा पास करने वाली महिलाओं को 50,000 रुपये की वित्तीय सहायता दी जाती है।

इसके साथ ही कौशल विकास वाली महिलाओं को स्वरोजगार और उद्यमशीलता के लिए ट्रेनिंग और सहायता दी जाती है। साथ ही महिलाओं को कानूनी और सामाजिक मुद्दों पर जागरूकता प्रदान की जाती है।

इसे भी पढ़ें- Mahila Rojgar Yojana: इस राज्य की सरकार महिलाओं को रोजगार के लिए हर महीने देगी 10 हजार रुपये, जानें योजना के लिए कैसे करें आवेदन

मुख्यमंत्री नारी शक्ति उद्यम प्रोत्साहन योजना (राजस्थान)

मुख्यमंत्री नारी शक्ति उद्यम प्रोत्साहन योजना के तहत महिला उद्यमियों को वित्तीय सहायता प्रदान करके उन्हें अपना बिजनेस शुरु करने और बढ़ाने में सहायता देता है।

  • लाभ- इसके तहत व्यक्तिगत महिला उद्यमियों को 50 लाख रुपये तक का ऋण और महिला स्वयं सहायता समूहों को 1 करोड़ रुपये तक का ऋण मिल सकता है।
  • सब्सिडी- सामान्य वर्ग की महिला उद्यमियों को 25 प्रतिशत और एससी/एसटी/विधवा/दिव्यांग महिलाओं को 30 प्रतिशत तक की सब्सिडी मिलती है।
  • आवेदन के लिए- राजस्थान सरकार के SSO पोर्टल sso.rajasthan.gov.inके माध्यम से ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है।आवेदन के लिए आवश्यक दस्तावेजों में आधार कार्ड, निवास प्रमाण पत्र, बैंक खाता विवरण और व्यवसाय योजना शामिल होती है।

यूनियन नारी शक्ति योजना (यूनियन बैंक ऑफ इंडिया)

यह योजना यूनियन बैंक ऑफ इंडिया द्वारा महिला उद्यमियों के लिए विशेष रूप से शुरू की गई एक ऋण योजना है। साथ ही इस योजना के तहत महिलाओं को अन्य व्यावसायिक ऋणों की तुलना में रियायती ब्याज दरें दी जाती हैं।
कैसे करें आवेदन

आवेदन करने का तरीका- इस योजना के लिए अगर आप आवेदन करना चाहते हैं तो यूनियन बैंक ऑफ इंडिया की शाखा या उनकी आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर जानकारी ले सकते हैं।

आवेदन के लिए व्यवसाय पंजीकरण प्रमाण पत्र, पैन कार्ड, आधार कार्ड और अन्य व्यावसायिक दस्तावेजों की जरूरत होगी।

प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना

प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना भारत सरकार द्वारा गर्भवती महिलाओं और स्तनपान कराने वाली माताओं के लिए शुरू की गई है। यह योजना महिला एवं बाल विकास मंत्रालय द्वारा चलाई जाती है। इसका मुख्य उद्देश्य गर्भवती महिलाओं को पहले बच्चे के लिए वित्तीय सहायता प्रदान करना और गर्भावस्था और प्रसव के दौरान पर्याप्त पोषण और स्वास्थ्य देखभाल प्राप्त कर सकें। यह योजना मातृत्व लाभ कार्यक्रम के रूप में भी जानी जाती है। इसके तहत गर्भवती महिला को 5,000 रुपये की वित्तीय सहायता दी जाती है जो सीधे उनके बैंक खाते में तीन किश्तों में जमा की जाती है।

आवेदन करने का तरीका

  • अपनी गर्भावस्था के पंजीकरण के लिए अपने नजदीकी आंगनवाड़ी केंद्र या संबंधित सरकारी स्वास्थ्य सुविधा केंद्र पर जाएं।
  • इसके बाद केंद्र से PMMVY का आवेदन फॉर्म प्राप्त करें।
  • फिर फॉर्म में सभी जानकारी सही-सही भरें।
  • इसके बाद सभी आवश्यक दस्तावेजोंकी फोटोकॉपी के साथ फॉर्म जमा करें।

सुकन्या समृद्धि योजना

Financial assistance for women entrepreneurs

सुकन्या समृद्धि योजना, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है। यह एक छोटी बचत योजना है, जिसमें माता-पिता अपनी बेटी के भविष्य के लिए निवेश कर सकते हैं। सुकन्या समृद्धि योजना में माता-पिता अपनी बेटी के नाम से खाता खोल सकते हैं और उसमें निवेश कर सकते हैं। इसके तहत टैक्स में छूट, उच्च ब्याज दर, बालिका शिक्षा और विवाह की तैयारी के लिए इंवेस्ट कर सकते हैं।

आवेदन करने का तरीका

  • अपने नजदीकी डाकघर या अधिकृत बैंक शाखा में जाएं और सुकन्या समृद्धि योजना का आवेदन पत्र प्राप्त करें।
  • इसके बाद फॉर्म में मांगी गई सभी जानकारी सही-सही भरें।
  • फॉर्म के साथ सभी आवश्यक दस्तावेज संलग्न करें।
  • इसके बाद न्यूनतम 250 रुपये की राशि जमा करके खाता खोलें।

प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना

प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना भारत सरकार की योजना है, जिसका उद्देश्य महिलाओं को मुफ्त रसोई गैस कनेक्शन प्रदान करना है। इस योजना के तहत सरकार गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले परिवारों को एक सुरक्षित और स्वच्छ ईंधन प्रदान करके उनके जीवन स्तर में सुधार लाना चाहती है। सरकार लाभार्थी परिवार को 1,600 रुपये की वित्तीय सहायता प्रदान करती है जो LPG कनेक्शन के लिए सुरक्षा जमा और फिटिंग शुल्क को कवर करती है।

आवेदन का तरीका

  • आप अपने नजदीकी LPG वितरक से प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना का आवेदन फॉर्म प्राप्त कर सकते हैं।
  • आवेदन के लिए जरूरी दस्तावेज जमा करें।
  • इसके बाद भरे हुए फॉर्म और सभी आवश्यक दस्तावेजों को LPG वितरक के पास जमा करें।

इसे भी पढ़ें- किन्हीं कारणों से नहीं बन पाया आयुष्मान कार्ड, न हो परेशान इस योजना के तहत मिल सकता है फ्री इलाज; जानें कैसे उठा पाएंगे फायदा

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के
साथ।

Image Credit- freepik

 

FAQ
महिलाओं के लिए 2025 में कौन-कौन सी सरकारी योजनाएं चल रही हैं?
साल 2025 में महिलाओं के लिए प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना, सुकन्या समृद्धि योजना, मुद्रा योजना, स्टैंड अप इंडिया योजना, महिला शक्ति केंद्र योजना और मातृ वंदना योजना चलाई जा रही है।
क्या महिला स्वरोजगार के लिए भी सरकारी योजना है?
हां, मुद्रा योजना, स्टैंड अप इंडिया और राष्ट्रीय महिला कोष जैसी योजनाएं महिलाओं को लघु व्यवसाय या स्टार्टअप शुरू करने के लिए लोन और सहायता प्रदान करती हैं।
Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।