herzindagi
some government schemes

FD में कम इंटरेस्ट से हैं परेशान? सरकार की ये योजनाएं हैं बेस्ट ऑप्शन, जहां मिलेगा ज्यादा फायदा और जीरो रिस्क

इन दिनों एफडी इन्वेस्टर्स को कम रिटर्न मिल रहे हैं। ऐसा रेपो रेट में कमी आने के कारण हो रहा है। ऐसे में ये जानें कि आप किन सरकारी योजनाओं में इंवेस्ट करके लाभ कमा सकते हैं।
Editorial
Updated:- 2025-09-08, 20:24 IST

रेपो रेट में कमी आने के कारण अब सिर्फ फिक्स्ड डिपॉजिट रिटर्न 5% से 6% ही मिल रहे हैं। ऐसे में जिन लोगों ने इन्वेस्ट किया है, उनके लिए यह समय बेहद चुनौतीपूर्ण भरा है। ऐसे में जो लोग आगे इन्वेस्ट करना चाहते हैं उन्हें एफडी में इन्वेस्ट करने से पहले सोचने की जरूरत है। चूंकि इन दिनों एफडी इन्वेस्टर्स को कम रिटर्न मिल रहे हैं। उदाहरण से समझें, पहले एफडी पर 7 से 8% की ब्याज पर मिलते थे लेकिन अब यह गिरकर 5 से 6% हो गई। बता दें कि रेपो रेट के कम होने से एफडी में इन्वेस्ट करने वालों का नुकसान हुआ है। ऐसे में कुछ अन्य विकल्पों को चुनकर अपना निवेश कर सकते हैं। ऐसे में लोगों को इन विकल्पों के बारे में पता होना जरूरी है। यहां इस लेख में हम आपको बताएंगे कि किन सरकारी योजनाओं में इंवेस्ट करके आप मुनाफा हासिल कर सकते हैं। जानते हैं, इस लेख के माध्यम से..

मंथली इनकम स्कीम (MIS)

पोस्ट ऑफिस की मंथली इनकम स्कीम एक आपके लिए एक अच्छी योजना है, जिसमें आपको लगभग 7.4% सालाना ब्याज मिलता है।

fd invest (2)

यह ब्याज हर महीने आपके अकाउंट में जमा हो जाता है, जिससे आपको रोज आय मिलती है। इस योजना में न्यूनतम निवेश राशि 1,500 रुपये है और अधिकतम निवेश राशि 4.5 लाख रुपये है।

सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम (SCSS)

बता दें, ये योजना 60 साल से ऊपर के लोगों के लिए है, जिसमें 8.2% सालाना इंटरेस्ट मिलता है। इस योजना में न्यूनतम निवेश राशि 1,000 रुपये है। जबकि अधिकतम निवेश राशि 15 लाख रुपये तय की गई है। यह योजना सीनियर सिटीजन के लिए एक अच्छा विकल्प साबित हो सकती है।

इसे भी पढ़ें - क्या आपने भी खुलवा रखा है 0 बैलेंस अकाउंट? 30 सितंबर तक करा लें ये जरुरी काम, वरना बंद हो सकता है खाता

नेशनल सेविंग्स सर्टिफिकेट (NSC)

नेशनल सेविंग्स सर्टिफिकेट एक सरकारी योजना है, जिसमें 7.7% सालाना ब्याज मिलता है, जिसमें न्यूनतम निवेश राशि 1,000 रुपये है।

fd invest (3)

यह योजना मध्यम से लंबी अवधि के निवेश के लिए बेहतर है। 

नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट

नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट भी बेहतरीन योजनाओं में है, जिसमें 7.7% सालाना ब्याज मिलता है। इस योजना में इंवेस्टर्स अकेले या ज्वाइंट खाता खोल सकते हैं। ऐसे में ये योजना उन लोगों के लिए बेहतर है जो अपने पैसे को सुरक्षित और आकर्षक रिटर्न के साथ निवेश करना चाहते हैं।

यह विडियो भी देखें

महिला सम्मान सेविंग सर्टिफिकेट

महिला सम्मान सेविंग सर्टिफिकेट भारतीय महिलाओं के लिए है। इस योजना में 7.5% सालाना ब्याज मिलता है।

इसे भी पढ़ें - AI की मदद से अपने टीचिंग स्किल्स को बनाएं और भी बेहतर, ये टूल्स आएंगे आपके बेहद काम

अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं और अपना फीडबैक भी शेयर कर सकते हैं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

Image Credit- Freepik

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।