National Creators Award 2024: पीएम मोदी ने 8 मार्च, 2024 को पहली बार राष्ट्रीय क्रिएटर अवार्ड प्रदान किए। यह पुरस्कार उन युवाओं को दिया गया जिन्होंने सोशल मीडिया और डिजिटल प्लेटफॉर्म पर अलग-अलग क्षेत्रों में उत्कृष्ट योगदान दिया है। पीएम मोदी ने शुक्रवार को राजधानी स्थित भारत मंडपम में राष्ट्रीय रचनाकार पुरस्कार (National Creators Award 2024) प्रदान किया। इस पुरस्कार की शुरुआत पहली बार की गई है। ग्रीन चैंपियन कैटेगरी में प्रवेश पांडे को पुरस्कृत किया गया, जबकि कीर्तिका गोविंदसामी को सर्वश्रेष्ठ कहानीकार का पुरस्कार दिया गया।
इसके साथ ही गायिका मैथिली ठाकुर को कल्चरल एंबेसडर ऑफ द ईयर के पुरस्कार से सम्मानित किया गया। टेक कैटेगरी में गौरव चौधरी और ट्रैवल क्षेत्र के लिए कामिया जानी को पुरस्कार से नवाजा गया।
#WATCH | Delhi: At the first ever National Creators Award, Prime Minister Narendra Modi presents the Best Creator in Food Category award to Kabita Singh (Kabita's Kitchen) at Bharat Mandapam. pic.twitter.com/uLKEhSoe3W
— ANI (@ANI) March 8, 2024
यह पुरस्कार देश के युवाओं को प्रेरित करने और उन्हें अपनी प्रतिभा और कौशल का इस्तेमाल करके समाज में सकारात्मक बदलाव लाने के लिए प्रोत्साहित करने के लिए स्थापित किया गया है। यह पुरस्कार समारोह नई दिल्ली में स्थित भारत मंडपम में आयोजित किया गया। इस प्रतिष्ठित सम्मान ने, जिसने सार्वजनिक भागीदारी हासिल की है, 20 अलग-अलग कैटेगरी में 150,000 से अधिक नामांकन और लगभग 10 लाख वोट मिले। इस समारोह में तीन अंतरराष्ट्रीय स्तर के क्रिएटर सहित 23 विजेताओं को चुना गया।
इसे भी पढें: आखिर क्या है पीएम मोदी को मिला ग्रैंड क्रॉस ऑफ द लीजन ऑफ ऑनर? यह रही पूरी जानकारी
#WATCH | Delhi: At the first ever National Creators Award, Prime Minister Narendra Modi presents the Cultural Ambassador of The Year award to Maithili Thakur at Bharat Mandapam. pic.twitter.com/uD0g9vkaxq
— ANI (@ANI) March 8, 2024
#WATCH | Delhi: At the first ever National Creators Award, Prime Minister Narendra Modi presents the Best Creator in Education Category award to Naman Deshmukh at Bharat Mandapam. pic.twitter.com/GtjidK7rDT
— ANI (@ANI) March 8, 2024
नेशनल क्रिएटर्स अवार्ड का मकसद कहानी कहने, सामाजिक परिवर्तन की वकालत, पर्यावरणीय स्थिरता, शिक्षा और गेमिंग जैसे अलग-अलग क्षेत्रों में उत्कृष्टता और प्रभाव को स्वीकार करना है। यह सकारात्मक परिवर्तनों को बढ़ावा देने की दिशा में रचनात्मकता को बढ़ावा देने के लिए एक मंच के तौर पर कार्य करता है।
अगर आपको हमारी स्टोरी से जुड़े सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिये गए कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर करना न भूलें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए हर जिंदगी से जुड़े रहें।
Image credit: Freepik
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।