दादा साहब फाल्के इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल देश के बड़े पुरस्कारों में से एक है। सिनेमा और टीवी जगत के सभी सितारों को इस अवॉर्ड शो का हर साल इस अवार्ड शो का बहुत बेसब्री से इंतजार रहता है।
देखा जाए तो एक तरह से यह अवार्ड एक्टर और एक्ट्रेस की साल भर की कड़ी मेहनत का नतीजा है। दादा साहब फाल्के अवार्ड कल यानी 20 फरवरी 2024 को मुंबई में आयोजित किया गया था। इस अवार्ड शो में करीना कपूर खान से लेकर शाहिद कपूर और शाहरुख खान समेत कई बड़े सेलिब्रिटी शामिल थे। चलिए बिना देर किए इस साल के दादा साहब फाल्के विनर की लिस्ट देख लेते हैं।
View this post on Instagram
दादा साहब फाल्के अवार्ड में कई फिल्मी सितारे शामिल थे। इस साल के अवॉर्ड शो में शाहरुख खान ने बेस्ट एक्टर का अवार्ड अपने नाम किया है। बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान को जवान के लिए बेस्ट एक्टर के अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है। इस फिल्म में शाहरुख के साथ विजय सेतुपति और नयनतारा ने कमाल की एक्टिंग की थी।
View this post on Instagram
साल 2024 शाहिद कपूर के लिए भी बहुत बढ़िया रहा, दादा साहब फाल्के अवार्ड में शाहिद कपूर को 'फर्जी' के लिए बेस्ट एक्टर इन वेब सीरीज अवार्ड से सम्मानित किया गया है।
विक्की कौशल को 'सैम बहादुर' के लिए अवार्ड से सम्मानित किया गया है। एक्टर को सैम बहादुर में उनके बेहतरीन प्रदर्शन के लिए बेस्ट एक्टर इन क्रिटिक्स के अवार्ड से सम्मानित किया गया है। सोशल मीडिया पर अवार्ड मिलने की खुशी जाहिर करते हुए विक्की कौशलने दादा साहब फाल्के की जूरी को धन्यवाद कहा है।
साल 2023 में 'एनिमल' ब्लॉकबस्टर पर सुपरहिट साबित हुई थी। एनिमल के टीम ने इस साल के दादा साहब फाल्के अवार्ड में बाजी मारी है। बता दें कि बॉबी देओल को बेस्ट एक्टर इन नेगेटिव रोल का अवार्ड मिला है, तो वहीं फिल्म के डायरेक्टर संदीप रेड्डी वांगा को बेस्ट डायरेक्टर के अवार्ड से सम्मानित किया गया है।
बेस्ट म्यूजिक डायरेक्टर के लिए अनिरुद्ध रविचंदर को अवार्ड दिया गया है, तो वहीं शिल्पा राव और वरुण जैन को बेस्ट प्लेबैक सिंगर फीमेल और मेल का अवार्ड दिया गया। इसके अलावा जावेद अख्तर को बेस्ट लिरिसिस्ट का अवार्ड दिया गया है। के.जे येसुदास को म्यूजिक इंडस्ट्री में आउटस्टैंडिंग कंट्रीब्यूशन के लिए दाद साहब फाल्के अवार्ड से सम्मानित किया गया है।
अनुपमा फेम रुपाली गांगुलीको 'अनुपमा' सीरियल के लिए बेस्ट एक्ट्रेस इन टीवी सीरीज के लिए अवार्ड दिया गया है। वहीं नील भट्ट को 'गुम है किसी के प्यार में' के लिए बेस्ट एक्टर मेल इन टीवी सीरीज के लिए अवार्ड दिया गया है। साल 2023 में स्टार प्लस के शो 'गुम है किसी के प्यार में' को टेलीविजन सीरीज ऑफ द ईयर के अवार्ड से सम्मानित किया गया है।
इसे भी पढ़ें: इन टीवी स्टार्स के घर बजेगी शहनाई, जल्द ही बनने वाली हैं दुल्हन
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।
Image Credit: Instagram And ANI
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।