
कल दिल्ली के विज्ञान भवन में नेशनल अवॉर्ड्स सेरेमनी हुई। 1 अगस्त को 71वें नेशनल अवॉर्ड्स की घोषणा हुई थी और कल सभी विजेताओं को सम्मानित किया गया है। शाहरुख खान को फिल्म जवान और विक्रांत मेसी को फिल्म 12वीं फेल के लिए बेस्ट एक्टर का राष्ट्रीय फिल्म पुरुस्कार मिला है। वहीं, रानी मुखर्जी को साल 2023 में रिलीज हुई उनकी फिल्म 'मिसेज चटर्जी वर्सेज नॉर्वे' के लिए कल पहली बार राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार मिला। एक्ट्रेस ने साल 1997 में अपने करियर की शुरुआत की थी और लगभग 30 सालों के बाद उन्हें उनका पहला नेशनल फिल्म अवॉर्ड मिला। बता दें कि रानी से पहले भी कई बॉलीवुड एक्ट्रेसेस को राष्ट्रीय फिल्म पुरुस्कार मिल चुके हैं। चलिए, आपको बताते हैं कौन हैं ये अभिनेत्रियां।

रेखा की गिनती बॉलीवुड की खूबसूरत और शानदार अदाकाराओं में होती है। उन्हें साल 1981 में फिल्म उमराव जान के लिए नेशनल अवॉर्ड मिला था। यह रोल रेखा के करियर के सबसे आइकॉनिक रोल्स में से एक माना जाता है और इस फिल्म की गिनती भी इंडियन सिनेमा की क्लासिक फिल्मों में होती है।
नरगिस, राष्ट्रीय फिल्म पुरुस्कार पाने वाली पहली बॉलीवुड एक्ट्रेस थीं। साल उन्हें 1967 की फिल्म 'रात और दिन' के लिए पहला राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार मिला था।
शबाना आजमी सबसे ज्यादा बार बेस्ट एक्ट्रेस का नेशनल फिल्म अवॉर्ड जीतने वाली एक्ट्रेस हैं। उन्हें अंकुर (1975), अर्थ (1982), खण्डहर (1984), पार (1986) और गॉडमदर (1999) जैसी बेहतरीन फिल्मों के लिए 5 बार राष्ट्रीय फिल्म पुरुस्कार मिल चुका है।

प्रियंका चोपड़ा अब ग्लोबल आइकॉन बन चुकी हैं। उनके हिस्से में भी दो नेशनल अवॉर्ड्स हैं। फिल्म फैशन और मैरी कॉम के लिए एक्ट्रेस को ये अवॉर्ड्स मिले थे।
डीडी न्यूज की एंकर से एक्ट्रेस बनीं स्मिता पाटिल को भी दो बार नेशनल अवॉर्ड्स से सम्मानित किया गया था। सबसे पहले 21 साल की उम्र में उन्हें फिल्म भूमिका के लिए पहला नेशनल अवॉर्ड मिला था और इसके बाद फिल्म चक्र के लिए भी उन्हें राष्ट्रीय फिल्म पुरुस्कार मिला था। कहा जाता है कि पहली बार इस अवॉर्ड के संग मिली प्राइज मनी को उन्होंने दान कर दिया था।
इसके अलावा, डिंपल कपाड़िया, श्रीदेवी और रवीना टंडन को भी यह सम्मान मिल चुका है।
यह भी पढ़ें- आखिर कौन तय करता है कि ऑस्कर में किस फिल्म को भेजा जाएगा? जानें सलेक्शन का पूरा प्रोसेस
आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।