Maithili Thakur Viral Moments: बिहार की लोक गायिका मैथिली ठाकुर 2025 का बिहार विधानसभा चुनाव अपने गृह क्षेत्र मधुबनी से लड़ सकती हैं। यह अटकले लंबे समय से चल रहे थे। हालांकि यह बात और तेजी से तब चर्चा में आयी जब बिहार के प्रभारी विनोद तावड़े ने नई दिल्ली में केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय के साथ मैथिली और उनके पिता की मुलाकात की तस्वीरें साझा कीं। इसके बाद से ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। साथ ही इस पर चुप्पी तोड़ते हुए मैथिली ने कहा कि अगर उन्हें मौका मिलेगा तो वह जरूर चुनाव लडेंगी।
मैथिली ठाकुर केवल एक गायिका नहीं हैं, बल्कि मिथिलांचल की संस्कृति और सादगी का प्रतीक भी हैं। बता दें कि निर्वाचन आयोग ने उन्हें बिहार का 'स्टेट आइकॉन' भी नियुक्त किया है। इस लेख में आज हम आपको मैथिली के 5 वायरल मोमेंट के बारे में बताने जा रहे हैं।
View this post on Instagram
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने मन की बात कार्यक्रम में मैथिली ठाकुर की प्रशंसा की थी, जिससे उनकी लोकप्रियता और बढ़ गई। हाल ही में, उन्हें प्रधानमंत्री द्वारा नेशनल क्रिएटर्स अवॉर्ड से सम्मानित किया गया, जिसकी तस्वीरें और वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुए।
इसे भी पढ़ें- रानी मुखर्जी से पहले इन एक्ट्रेसेस को मिल चुका है नेशनल अवॉर्ड, रेखा से लेकर प्रियंका चोपड़ा तक का नाम है शामिल
View this post on Instagram
मैथिली ठाकुर के द्वारा गाए गए छठ गीत, राम भजन, कृष्ण भजन और देवी गीत बड़ी संख्या में लोगों द्वारा देखे जाते हैं, खासकर धार्मिक त्योहारों के दौरान। 'राधे कौन से पुण्य किये तू ने' (कृष्ण भजन) को यूट्यूब पर करोड़ों व्यूज मिल चुके हैं। शिव तांडव का उनका लाइव परफॉर्मेंस भी उनके सबसे ज्यादा देखे जाने वाले वीडियो में से एक है। इसके साथ ही 'जुग जुग जियासु ललनवा भवन मां के भाग जागल' हो भी काफी लोकप्रिय हुआ था।
मैथिली ठाकुर का राइजिंग स्टार शो के दौरान दिया गया ऑडिशन वीडियो सोशल मीडिया पर आए-दिन वायरल होता रहता है। इन शो में वह रनर-अप रहीं।
View this post on Instagram
मैथिली ठाकुर ने कोक स्टूडियो इंडिया के होली रे रसिया गाने में भी परफॉर्म किया है, जिसे फैंस ने काफी पसंद किया था। यह सॉन्ग यूट्यूब पर साल 2023 में रिलीज हुआ था। इसके बाद उन्होंने 'औरों में कहां दम था' में भी गाना गया था। हालांकि इसके बाद लोगों ने मैथिली को काफी ट्रोल भी किया था।
View this post on Instagram
मैथिली अपने दो छोटे भाइयों, ऋषभ ठाकुर (तबला/संगीत) और अयाची ठाकुर (गायन/ताल) के साथ प्रस्तुति करती हैं। उनके पारंपरिक सेटअप और तीनों की सादगी के वीडियो अक्सर सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते हैं। पारंपरिक मैथिली, भोजपुरी और हिंदी लोकगीतों वाले उनके वीडियो इस तिकड़ी के कारण बेहद वायरल हुए हैं।
अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Credit- Instagram
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।