घर में पड़ी प्लास्टिक बोतल का अधिकतर इस्तेमाल लोग पानी स्टोर करने, वॉल हैंगिंग पॉट, फ्लावर पॉ, स्टैंड और होम डेकोर आइटम बनाने में करते हैं। अगर आप प्लास्टिक बॉटल को नए तरीके से इस्तेमाल करना चाहती है तो नीचे दिए गए टिप्स को फॉलो करें।
प्लास्टिक बॉटल का यूज (Plastic Bottle DIY)
खिलौने की दुकान देखते ही बच्चे कार, ट्रक जैसे खिलौने खरीदने की जिद करने लगते हैं जिन्हें खरीदने के लिए हमें ढेर सारे पैसे खर्च करने पड़ते हैं। लेकिन आज हम आपको एक ऐसे DIY के बारे में बताने जा रहे है जिसका इस्तेमाल कर आफ फ्री में खिलौना बना सकती हैं।
एयर कार बनाने के लिए (प्लास्टिक बॉटल रियूज) नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें।
- एयर कार बनाने के लिए खाली पड़ी स्ट्रा को छोटे-छोटे दो बराबर भाग में काट कर बोतल के निचले हिस्से पर ग्लू की मदद से चिपका दें।
- अब पेन की खाली पड़ी रिफिल को स्ट्रा के अंदर फसा कर यह देखें कि वह सही से मूव कर रहा है या नहीं। इसके बाद पेन की रिफिल को दो बराबर हिस्से में काटें।
- अब कार का पहिया बनाने के लिए प्लास्टिक बोतल की चार ढक्कनो को लेकर उनके बीच में छेद करें। अब इन ढक्कनों को दोनों रिफिल के एक किनारे पर फंसा कर स्ट्रा के बीच में लगाएं।
- इसके बाद बोतल के बीच के हिस्से को लेते हुए एक किनारे से दूसरे किनारे पर तिरछा होल करें। अब इस होल में खाली पेन को फसाकर ऊपर की ओर एक गुब्बारा (टाइल्स को साफ कैसे करें) लगाएं। बोतल में बनाए गए होल वाले हिस्सों को टेप की मदद से कवर करें ताकि गैस बाहर न निकले।
- इसे चलाने के लिए पेन के निचले हिस्से को दबाकर गुब्बारे को फुलाए और छोड़ दें। ऐसा करने से कार अपने आप आगे की चलने लगेगी।
- एयर कार को आप अपने हिसाब से डेकोरेट व डिजाइन कर सकती हैं।
इसे भी पढ़े-बाजार से खरीदने के बजाय अब घर पर बनाएं फ्लावर ज्वेलरी, जानें तरीका
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।
Image Credit- Freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों