herzindagi
image

Air Purifier का फिल्टर घर पर ऐसे करें साफ, बच जाएंगे हजारों रुपये और म‍िलेगी शुद्ध हवा

द‍िल्‍ली-NCR जैसी जगहों पर हवा बहुत खराब हो चुकी है। इससे सांस लेना तक मुश्किल हो गया है। ऐसे में एक एयर प्यूरीफायर ही है, जो आपको राहत द‍िला सकता है। हालांक‍ि, इसकी सफाई करना भी उतना ही जरूरी है। यहां हम आपको घर पर एयर प्‍यूरीफायर का फ‍िलटर साफ करने का आसान तरीके बता रहे हैं। इससे आपके पैसे भी बचेंगे और शुद्ध हवा भी म‍िल सकेगी।
Editorial
Updated:- 2025-12-18, 15:33 IST

इन द‍िनों द‍िल्‍ली में प्रदूषण अपने चरम पर है। लोगों का सांस लेना दुश्‍वार हो गया है। सुबह और शाम के समय प्रदूषण से व‍िज‍िब‍िल‍िटी भी काफी कम हो जाती है। ऐसे में राहत की सांस लेने के लि‍ए घर पर लोगों ने Air Purifier लगा रखा है। हालांक‍ि, एयर प्‍यूर‍िफायर के फ‍िल्‍टर को भी समय-समय पर साफ करना जरूरी है। अगर इसकी सफाई न की जाए तो मशीन को नुकसान पहुंच सकता है।

अगर आप भी फ‍िल्‍टर की सफाई के ल‍िए बाहर जाकर हजारों खर्च करती हैं तो हम आपको कुछ आसान से हैक्‍स बताने जा रहे हैं। इससे आपके पैसे भी बचेंगे और घर पर ही आपका काम हो जाएगा। आइए उन हैक्‍स के बारे में जानते हैं-

air purifier cleaning hacks (2)

एयर प्यूरीफायर का फिल्टर क्यों इतना जरूरी है?

एयर प्यूरीफायर का सबसे अहम हिस्सा उसका फिल्टर ही होता है। यही फिल्टर हवा में मौजूद धूल, मिट्टी, धुआं और छोटे-छोटे हानिकारक कणों को रोकने का काम करता है। जब फिल्टर साफ रहता है, तो मशीन हवा को अच्छे से प्‍योर करती है, लेकिन अगर फिल्टर पर गंदगी जम जाए तो हवा का फ्लो कम हो जाता है। इसका असर सीधा आपकी सेहत पर भी पड़ता है।

गंदे फिल्टर से होती है ये द‍िक्‍क्‍तें

  • हवा ठीक से साफ नहीं होती
  • बिजली ज्यादा खींचता है
  • मशीन जल्दी खराब हो सकता है

यह भी पढ़ें- संतरे के छिलके से साफ करें जली हुई कड़ाही, कमाल का है ये आसान Hack

एयर प्यूरीफायर का फिल्टर घर पर कैसे साफ करें?

  • सबसे पहले प्लग निकाल दें।
  • अब मशीन का पिछला या सामने का पैनल (Manual के हिसाब से) खोलें।
  • फिल्टर निकालने के बाद मशीन के अंदरूनी हिस्सों और वेंट्स (Vents) पर जमी धूल को वैक्यूम से क्‍लीन करें।
  • इसके बाद मशीन के किनारे एक छोटा Dust Sensor होता है, उसे रुई से हल्के से साफ करें ताकि वो हवा की क्वालिटी सही बता सके।
  • सभी फिल्टर सूखने के बाद उन्हें सही तरह से वापस लगा दें।

ज्यादातर कंपनियां साल में एक बार फिल्टर बदलने की सलाह देती हैं, लेकिन अगर आप दिल्ली-NCR जैसे प्रदूषित इलाके में रहती हैं, तो हर 6 महीने में नया फिल्टर लगा लेना चाह‍िए।

air purifier cleaning hacks (1)

कितने समय में करनी चाहिए सफाई?

हर 15 दिन में एक बार फिल्टर की सफाई करनी चाह‍िए। दिल्ली जैसे ज्यादा प्रदूषण वाले शहरों में तो ये और भी जरूरी है। अगर मशीन पर फिल्टर चेंज इंडिकेटर आता है, तो उसे इग्‍नोर न करें।

यह भी पढ़ें- Air Purifier Hacks: कहीं आप तो एयर प्यूरीफायर को गलत तरीके से नहीं चला रहीं? जानें 7 आदतें जो 50% घटा सकती हैं क्षमता

ध्‍यान रखें ये बातें

  • सबसे पहले एयर प्यूरीफायर बंद करें और प्लग निकाल दें
  • मशीन पूरी तरह ये ठंडी होनी चाहिए
  • फिल्टर को बहुत जोर से नहीं रगड़ना चाह‍िए

दिल्ली के बढ़ते प्रदूषण में एयर प्यूरीफायर आज की जरूरत है। इसकी सही देखभाल करना भी उतना ही जरूरी है। अगर आप नियमित रूप से फिल्टर साफ करती हैं, तो न सिर्फ इससे आपके पैसे बचेंगे, बल्कि आपके घर की हवा भी सच में शुद्ध रहेगी।

साथ ही अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

Image Credit- Freepik

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।