
आज के समय में महंगाई इतनी ज्यादा बढ़ गई है कि लोगों को हर बड़े काम के लिए लोन लेना ही पड़ता है। चाहे शादी ब्याह हो या फिर घर-गाड़ी ही क्यों न खरीदनी हो, हर चीज को पूरा करने के लिए लोन की जरूरत पड़ती है। ये एक तरह से अच्छी चीज है, लेकिन उतना ही ज्यादा आपके लिए दिक्कत भी पैदा कर सकता है। लोन चुकाते समय आपको इंटरेस्ट भी देना पड़ता है। हालांकि लोन लेना हर किसी के लिए आसान नहीं है।
ज्यादातर लोग पर्सनल लोन के लिए ही अप्लाई करते हैं क्योंकि ये जल्दी मिल भी जाता है। साथ ही आपको इसके लिए किसी तरह की गारंटी भी नहीं देनी होती है, लेकिन यही आसान लोन कई बार सिरदर्द भी बन सकता है अगर आपने EMI का हिसाब किताब ठीक से नहीं समझा तो। हम आपको कुछ बातें बताने जा रहे हैं, जो पर्सनल लोन लेने से पहले आपको जरूर जान लेने चाहिए। आइए जानते हैं-
-1767078666708.jpg)
लोन लेते समय बैंक सबसे पहले आपका क्रेडिट स्कोर जरूर देखता है। अगर आपके क्रेडिट का स्कोर अच्छा है तो आपको लोने लेने में कोई दिक्कत नहीं आएगी। क्रेडिट स्कोर अच्छा होने का एक ये भी फायदा है कि ब्याज दर भी कम हो सकती है। इसलिए लोन के लिए अप्लाई करने से पहले अपनी क्रेडिट रिपोर्ट जरूर चेक करें।
आप कितने समय के लिए लोन ले रही हैं, इसका सीधा असर आपकी EMI पर भी पड़ता है। लंबे ड्यूरेशन का लोन लेने पर EMI कम हो जाती है। हालांकि इसमें ब्याज ज्यादा देना पड़ता है। ऐसे में आपको अपनी इनकम देखते हुए ही लोन की EMI तय करें।
पर्सनल लोन पर ब्याज दर कई चीजों पर निर्भर करती है, जैसे आपकी इनकम, नौकरी और क्रेडिट स्कोर। कई बार आधा या एक प्रतिशत ब्याज कम होने से EMI में अच्छा खासा फर्क आ जाता है। इसलिए एक ही बैंक पर न टिकें, अलग-अलग बैंकों की पॉलिसी जरूर चेक कर लें।
पर्सनल लोन लेते समय सिर्फ EMI ही खर्च नहीं होती है। इसके अलावा भी आप पर कई खर्चे होते हैं जैसे- प्रोसेसिंग फीस, GST और दूसरे चार्ज, ये सब मिलाकर कुल कीमत बढ़ा देते हैं। इसीलिए कहा जाता है कि लोन लेने से पहले इन खर्चों को भी समझ लेना जरूरी होता है।
-1767078677505.jpg)
कई लोगों को लगता है कि पर्सनल लोन लेने में किसी तरह की गारंटी नहीं देनी होती है तो लोग जरूरत से ज्यादा लोन ले लेते हैं। यहीं आप सबसे बड़ी गलती करती हैं। लोन की रकम जितनी ज्यादा होगी, EMI भी उतनी ही ज्यादा होगी। इससे EMI भरना मुश्किल हो जाता है।
यह भी पढ़ें- सिर्फ कमाना काफी नहीं, सेविंग भी जरूरी; 2026 में आपको आर्थिक मजबूती देंगे ये Financial Rules
तो अगर आप पर्सनल लोन ले रहीं हैं तो बिल्कुल भी जल्दबाजी न करें। अलग-अलग बैंकों के ऑफर देखें, ब्याज दर और चार्ज की तुलना करें और EMI कैलकुलेटर का इस्तेमाल जरूर करें। तभी लोन लें। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
Image Credit- Freepik
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।