herzindagi
image

सिर्फ कमाना काफी नहीं, सेवि‍ंग भी जरूरी; 2026 में आपको आर्थिक मजबूती देंगे ये Financial Rules

अगर आप भी आने वाले समय में आर्थिक रूप से मजबूत होना चाहती हैं तो आपको नए साल से ही कुछ फाइनेंशियल रूल्स फॉलो करने होंगे। अगर आपने फाइनेंस को लेकर सही प्‍लान‍िंग कर ली तो र‍िटायरमेंट के बाद आपको कोई द‍िक्‍कत नहीं होगी। यहां हम आपको उन रूल्‍स के बारे में व‍िस्‍तार से जानकारी दे रहे हैं।
Editorial
Updated:- 2025-12-24, 15:20 IST

New Year आने में अब कुछ ही समय बचा है। इस समय हर कोई नए साल का जश्न मनाता है। हालांक‍ि, ये द‍िन स‍िर्फ जश्न मनाने का नहीं, बल्‍क‍ि र‍िटायरमेंट के ल‍िए सही प्‍लान‍िंग करने के ल‍िए भी होता है। अगर आपने फाइनेंस को लेकर सही प्‍लान‍िंग कर ली तो र‍िटायरमेंट के बाद आपको कोई द‍िक्‍कत नहीं होगी।

आपको बता दें क‍ि हम में से ज्‍यादातर लोग यही साेचते हैं क‍ि इस साल सब कुछ ठीक कर लें। सेव‍िंग करेंगे और कम से कम खर्चे करेंगे, लेक‍िन कुछ ही समय बाद वही हाल हो जाता है। इधर सैलरी आई नहीं क‍ि तुरंत खत्‍म हो जाती है। आज हम आपको कुछ फाइनेंशियल रूल्स के बारे में बताने जा रहे हैं जो आपको इस साल आर्थिक रूप से मजबूत बनाएंगे। आइए उन रूल्‍स के बारे में जानते हैं-

सबसे पहले बजट बना लें

हर महीने की इनकम और खर्च का बजट जरूर बना लें। इसके लिए आप 50-30-20 वाला रूल भी फॉलो कर सकती हैं। अगर आप 50-30-20 वाला रूल नहीं जानती हैं तो आपको बता दें क‍ि 50% पैसा जरूरी खर्चों में, 30% अपनी जरूरतों और शौक पर, 20% सेविंग या इंवेस्‍टमेंट में आपको खर्च करना होगा। इससे आपको आसानी से पता चल जाएगा क‍ि आपका पैसा कहां और क‍ितना खर्च हो रहा है।

financial tips for money saving  (1)

इमरजेंसी फंड भी जरूरी

हेल्थ सबसे जरूरी है। कब क‍िसे क्‍या हो जाए, ये कोई भी नहीं जानता है। ऐसे में इमरजेंसी फंड ही है जो सबसे जरूरी होता है। इसके ल‍िए आपको 6 से 12 महीने के खर्च जितना पैसा अलग रखना होगा। इसे सेविंग अकाउंट या लिक्विड फंड में भी रख सकती हैं। चाहें तो हेल्‍थ इंश्‍योरेंस कराना न भूलें।

यह भी पढ़ें- KYC नहीं हुआ है अपडेट, तो डूब सकता है आपका Mutual Fund Investment; तुरंत करें ये काम

इंवेस्‍टमेंट जरूर करें

अगर आपने अभी तक कोई भी इंवेस्‍टमेंट नहीं शुरू क‍िया है तो इसे जरूर स्‍टार्ट कर दें। या अगर आप पहले से इंवेस्‍टमेंट कर रही हैं तो उसे 20 प्रत‍िशत बढ़ा दें। इंवेस्‍टमेंट शुरू करने के ल‍ि‍ए आप SIP के जरिए म्यूचुअल फंड में पैसा लगा सकती हैं। लंबे समय के लिए इक्विटी फंड बेहतर रिटर्न दे सकते हैं।

कर्जे को चुका दें

अगर आपके ऊपर क्रेडिट कार्ड या पर्सनल लोन जैसा हाई ब्याज वाला कर्ज है, तो उसे पहले ही चुकाने की कोशिश करें। इससे आपका बोझ तो कम होगा ही, साथ ही आप आगे की अच्‍छे से प्‍लान‍िंग भी कर पाएंगी।

financial tips for money saving  (2)

र‍िटायरमेंट का अभी से सोचें

सोचने में भले ही लगता है क‍ि रिटायरमेंट में अभी बहुत देर है लेक‍िन ये सबसे जरूरी होता है। इसके ल‍िए आप ज‍ितनी जल्‍दी शुरुआत करेंगी, उतना ही आपके ल‍िए सही रहेगा। NPS या EPF में आप इंवेस्‍ट कर सकती हैं।

यह भी पढ़ें- SIP से कमाना चाहती हैं तगड़ा मुनाफा? निवेश करने से पहले ध्यान रखें ये 5 जरूरी बातें

तो अगर आपको भी आर्थ‍िक रूप से मजबूती चाह‍िए तो ये रूल्‍स आप नए साल से फॉलो कर सकती हैं। इससे आपको फायदा जरूर म‍िलेगा। साथ ही अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

Image Credit- AI Generated

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।