herzindagi
image

SIR Status Check: फॉर्म जमा करने के बाद भी कन्‍फ्यूजन है? घर बैठे ऐसे चेक करें स्‍टेटस, वरना कट सकता है वोटर लिस्ट से नाम

स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन (SIR) की प्रक्र‍िया यूपी, असम और पश्चिम बंगाल जैसे कई राज्यों में चल रही है। आप इसे ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीके से भर सकती हैं। ऑफलाइन फॉर्म बीएलओ के पास जमा करवाना हाेता है। ऐसे में बीएलओ ने आपका फॉर्म सब्‍म‍िट क‍िया है या नहीं, ये आप घर बैठे भी चेक कर सकती हैं। यहां हम आपको आसान तरीका बता रहे हैं।
Editorial
Updated:- 2025-11-25, 12:03 IST

इन दिनों कई राज्यों में स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन (SIR) चल रहा है। इसमें यूपी, असम, वेस्‍ट बंगाल, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ जैसे राज्य शामिल हैं। SIR का मतलब है कि चुनाव आयोग वोटर लिस्ट को दोबारा चेक कर रहा है ताकि गलतियां सुधारी जा सकें और हर सही वोटर का नाम लिस्ट में रहे। बीएलओ घर-घर जाकर फॉर्म बांट रहे हैं और लोगों से जानकारी ले रहे हैं, लेकिन बहुत से लोग इस बात को लेकर दुव‍िधा में हैं क‍ि फॉर्म भरने के बाद आखिर कैसे पता चले कि हमारा SIR फॉर्म ऑनलाइन सबमिट हुआ या नहीं?

अगर ये चेक नहीं करेंगे और फॉर्म अपलोड नहीं हुआ होगा, तो वोटर ल‍िस्‍ट से आपका नाम कटने का भी खतरा रहता है। इसलिए SIR स्टेटस को चेक करना बहुत जरूरी है। आज हम आपको अपने इस लेख में बताएंगे क‍ि आप घर बैठे कैसे चेक कर सकती हैं क‍ि आपका फॉर्म सब्‍म‍िट हो गया है या नहीं। आइए जानते हैं-

sir form

SIR क्या है और ये क्यों जरूरी है?

SIR का पूरा नाम Special Intensive Revision है। इसका मकसद वोटर लिस्ट की जानकारी को अपडेट करना होता है। अगर आपके घर में नई उम्र वाले बच्चे 18 साल के हो गए हैं, कोई जगह बदल चुका है, नाम में गलती है या पुरानी एंट्री सही नहीं है, ताे आप उसमें सुधार करवा सकती हैं।

इसे भी पढ़ें: SIR का फुल फॉर्म और क्यों होता है जरूरी? आसान भाषा में यहां समझें

इस पूरे प्रॉसेस में BLO (बूथ लेवल ऑफिसर) आपके घर आता है, फॉर्म देता है और उसे वापस ले जाकर ऑनलाइन अपलोड करता है, लेकिन कई बार BLO फॉर्म जमा तो कर लेता है पर ऑनलाइन अपलोड हुआ या नहीं, ये तुरंत पता नहीं चल पाता है। इसलिए खुद से चेक करना जरूरी है।

EPIC नंबर क्या होता है?

SIR फॉर्म ऑनलाइन भरने या स्टेटस देखने के लिए EPIC नंबर जरूरी होता है। EPIC नंबर आपके वोटर आईडी कार्ड पर लिखा हुआ 10 अंकों का यूनिक नंबर होता है। इसी नंबर से आपकी वोटर डिटेल्स सर्च की जाती हैं। EPIC नंबर को आपके मोबाइल नंबर से लिंक करना भी जरूरी है। अगर लिंक नहीं है, तो आपको Form 8 के जरिए इसे लिंक करना अन‍िवार्य हो जाता है।

SIR फॉर्म ऑनलाइन कैसे भरें?

अगर आपको BLO से फॉर्म नहीं मिला है या आप घर बैठे ही इसे भरना चाहते हैं, तो आपको ये आसान से स्टेप्स फॉलो करने हाेंगे-

  • सबसे पहले voters.eci.gov.in पर जाएं।
  • होमपेज पर Fill Enumeration Form पर क्लिक करें।
  • मोबाइल नंबर या EPIC नंबर डालें।
  • अपना राज्य चुनें और EPIC नंबर दोबारा डालें।
  • आपकी डिटेल्स स्क्रीन पर दिखेंगी।
  • उन्हें चेक करें।
  • अगर EPIC मोबाइल नंबर से लिंक नहीं है, तो पहले Form-8 भरकर मोबाइल नंबर लिंक करें।
  • लिंक होने के बाद फिर से लॉगि‍न करें।
  • SIR फॉर्म भरें और आख‍िरी SIR की डेट और जानकारी डालें।
  • आधार-बेस्ड ई-साइन से फॉर्म सबमिट करें।
  • जब ये सब हो जाता है, तभी आपका फॉर्म सही तरीके से जमा हुअर माना जाता है।

SIR फॉर्म अपलोड हुआ या नहीं? ऐसे चेक करें

भले ही आपने फॉर्म ऑफलाइन BLO को दे दिया हो, उसका स्टेटस चेक करने की ज‍िम्‍मेदारी भी आपकी ही होती है। आप आसान तरीके से चेक कर सकती हैं-

  • सबसे पहले ब्राउजर में voters.eci.gov.in ओपन करें।
  • होमपेज पर Fill Enumeration Form पर क्लिक करें।
  • अब Login/Sign Up पेज खुलेगा।
  • Sign Up पर क्लिक करें और मोबाइल नंबर, ईमेल (ऑप्शनल) और कैप्चा डालकर रजिस्ट्रेशन पूरा करें।
  • अब Login पर क्लिक करें, मोबाइल नंबर डालें और OTP से लॉगि‍न करें।
  • लॉग‍िन होने के बाद ऊपर आपका नाम दिखने लगेगा।
  • अब दोबारा Fill Enumeration Form पर क्लिक करें।
  • EPIC नंबर डालें और Search पर क्लिक करें।

voter id

इसके बाद दो में से एक रिजल्ट दिखता है-

अगर फॉर्म अपलोड हो चुका है तो स्क्रीन पर साफ मैसेज लिखा आएगा- 'Your form has already been submitted with mobile number XXXXX'। इसका मतलब है क‍ि आपका BLO ने फॉर्म सही तरह से अपलोड कर दिया है। अगर आपका फॉर्म अपलोड नहीं हुआ होगा तो आपको ऐसा मैसेज नहीं दिखेगा। इसके बजाय एक नया फॉर्म खुल जाएगा, जिससे समझ आता है कि आपका पुराना फॉर्म सिस्टम में नहीं है।

इसे भी पढ़ें: उत्तर प्रदेश में SIR की प्रक्रिया शुरू, दिसंबर की इस तारीख तक करें आवेदन; वरना 2027 में नहीं दे पाएंगी Vote

ऐसे में अगर स्टेटस में submitted दिख रहा है, लेकिन मोबाइल नंबर गलत है तो तुरंत आपको अपने BLO से संपर्क करना चाह‍िए। ये गलती आपके नाम में दिक्कत डाल सकती है।

फॉर्म चेक करना क्यों जरूरी है?

  • गलती से आपका नाम कट सकता है।
  • मोबाइल नंबर गलत जुड़ जाए तो दूसरों की एंट्री आपके नाम से जुड़ सकती है।
  • सही जानकारी अपडेट नहीं होने पर वोट देने में दिक्कत आ सकती है।

SIR का पूरा सिस्टम इसलिए है ताकि हर सही वोटर लिस्ट में रहे और किसी भी तरह की गड़बड़ी न हो। तो आप भी इन तरीकों से स्‍टेटस चेक कर सकती हैं।

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

Image Credit- Freepik

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।