Save Time While Shopping Online

ऑनलाइन शॉपिंग से जुड़े ये हैक्स बचाएंगे आपका टाइम

अगर आप ऑनलाइन शॉपिंग के दौरान अपना समय बचाना चाहती हैं तो कुछ आसान हैक्स अपना सकती हैं।
Editorial
Updated:- 2022-11-11, 16:31 IST

पिछले कुछ सालों में ऑनलाइन शॉपिंग का चलन काफी बढ़ गया है। ऑनलाइन शॉपिंग करना बहुत अधिक सुविधाजनक माना जाता है, क्योंकि आप अपने समय की सहूलियत के अनुसार शॉपिंग कर सकते हैं। इसमें मार्केेट खुलने का इंतजार करने की आवश्यकता नहीं है और ना ही अपनी छुट्टी का पूरा दिन बर्बाद करने की। आमतौर पर, यह अधिक टाइम सेविंग और मनी सेविंग शॉपिंग का तरीका है।

लेकिन अक्सर यह देखने में आता है कि अपने घर में सोफे पर बैठे-बैठे भी ऑनलाइन शॉपिंग करते हुए भी घंटों बर्बाद कर देते है और बाद में उन्हें बहुत दुख होता है कि उनका काफी सारा टाइम यूं ही वेस्ट हो गया। अगर आपके साथ भी अक्सर ऐसा होता है तो आज इस लेख में हम आपको कुछ ऐसे आसान हैक्स के बारे में बता रहे हैं, जो ऑनलाइन शॉपिंग के दौरान आपका काफी सारा समय बचाने में आपकी मदद करेंगे-

जरूरत होने पर ही करें ऑनलाइन शॉपिंग

Tips of online shopping

बहुत से लोगों की यह आदत होती है कि वे जरूरत ना होने पर ऑनलाइन शॉपिंगवेबसाइट खोलकर उसे स्क्रॉल करते रहते हैं। यहां तक कि जब उन्हें कुछ खरीदना नहीं होता है, तब भी वे किसी चीज के पसंद आने उसे अपने कार्ट में एड करते हैं। आपको भले ही अहसास ना हो, लेकिन इस तरह स्क्रीन को स्क्रॉल करने और प्रोडक्ट्स को कार्ट में एड करने की प्रक्रिया में आप अपना काफी समय नष्ट कर देते हैं। इसलिए, समय बचाने का सबसे अच्छा तरीका है कि आप केवल जरूरत होने पर ही ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट या ऐप को ओपन करें।

इसे भी पढ़ें-ऑनलाइन शॉपिंग करते समय असली सामान कैसे पहचानें?

सर्च ऑप्शन बचाएगा समय

shopping tips

यह भी एक आसान ट्रिक है जो ऑनलाइन शॉपिंग के दौरान टाइम सेवर हो सकती है। अक्सर लोग शॉपिंग वेबसाइट खोलकर फिर कैटेगिरी और सब कैटेगिरी को खोलते हैं। जिसमें उन्हें काफी स्क्रॉल करना पड़ता है। ऐसे में समय बचाने का एक तरीका यह भी है कि आप वेबसाइट के सर्च ऑप्शन में सीधे उस प्रोडक्ट का नाम लिखें, जिसकी आपको जरूरत है। इससे आप कम समय में अधिक बेहतर ऑप्शन सलेक्ट कर पाएंगी।(ऑनलाइन रिंग खरीदते समय इन टिप्स पर दें ध्यान)

सलेक्ट करें प्रोडक्ट रेंज

online shopping hacks  in hindi

जब आप ऑनलाइन शॉपिंग करती हैं तो आपको वेबसाइट यह सुविधा देता है कि आप अपनी प्रोडक्ट रेंज को सलेक्ट करें। शॉपिंग शुरू करने से पहले आप अपने बजट के अनुसार वेबसाइट में अपने प्रोडक्ट की रेंज को सलेक्ट करें। जब आप ऐसा करती हैं तो आपको वही ऑप्शन नजर आते हैं, जो आपके बजट में हों। इससे कम समय में अधिक सटीक शॉपिंग करने में काफी मदद मिलती है, क्योंकि आपको बेवजह स्क्रॉल नहीं करना पड़ता है।(ऑनलाइन ज्वैलरी शॉपिंग करते समय इन टिप्स का रखें ध्यान)

इसे भी पढ़ें-ऑनलाइन शॉपिंग करने की है आदत, तो इन चीजों को खरीदने से बचें


प्रोडक्ट रिव्यू को करें चेक

Shoppping hacks

यह एक आसान हैक है, जो आपको ऑनलाइन शॉपिंग के दौरान सही चीज खरीदने में मदद करेगा। साथ ही साथ इससे आपका समय भी बचेगा। दरअसल, जब हम ऑनलाइन शॉपिंग के दौरान ऐसी बहुत सी चीजें देखते हैं, जिन्हें देखते ही खरीदने का मन करता है। इतना ही नहीं, एक की प्रोडक्ट के कई ऑप्शन देखकर भी हम कन्फ्यूज हो जाते हैं और सही प्रोडक्ट सलेक्ट करने के चक्कर में काफी सारा समय नष्ट हो जाता है। ऐसे में अगर आप प्रोडक्ट रिव्यू देखते हैं तो आपको पता चल जाता है कि वह प्रोडक्ट कैसा है। इससे आपके लिए कम समय में सही प्रोडक्ट खरीदना आसान हो जाता है।

तो अब आप भी इन हैक्स को फॉलो करें और स्मार्ट तरीके से ऑनलाइन शॉपिंग करें। साथ ही अपनी राय हमारे साथ कमेंट सेक्शन में साझा करें।

अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकीअपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit- freepik

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।