इन दिनों ऑनलाइन शॉपिंग ने रिटेल शॉपिंग को भी पीछे छोड़ दिया है। हो भी क्यों ना आराम से सोफे पर बैठे हुए फोन से ही अपनी पसंद की चीज़ ऑर्डर करना आसान भी है और किफायती भी। अब कौन भला भीड़-भाड़ में मॉल या लोकल मार्केट जाकर काम करे और फिर शॉपिंग करे। ऑनलाइन शॉपिंग करते समय तो आपको ट्रैफिक से भी नहीं जूझना पड़ता और यही नहीं आपको कई तरह के डिस्काउंट भी यहां आसानी से मिल जाते हैं। यकीनन ऑनलाइन शॉपिंग करते समय आपको कई ब्रांडेड चीज़ें भी आसानी से कम दामों में मिल जाती हैं।
पर एक मिनट, बड़े-बड़े ब्रांड्स की चीज़ें इतनी आसानी से इतने सस्ते में आखिर मिल कैसे रही हैं? कहीं ये फेक तो नहीं? ऐसे कई सवाल मेरी तरह ही आपके मन में भी आते होंगे, लेकिन आखिर ऑनलाइन शॉपिंग करते समय पता कैसे किया जाए कि क्या असली है और क्या नकली?
आज हम आपको इसी बारे में बताते हैं कि आखिर कैसे आप आसानी से ये पता कर सकते हैं कि आप जिस प्रोडक्ट को खरीद रहे हैं वो असली है या नकली है।
इसे जरूर पढ़ें- ऑनलाइन शॉपिंग करते समय कहीं आप भी तो नहीं करते यह गलतियां
आपको ये ध्यान रखना है कि जिस प्रोडक्ट को आप खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं वो उसकी आधिकारिक वेबसाइट पर आखिर कैसा दिखता है। इसे ऐसे समझिए कि अगर प्रोडक्ट फेक होगा तो वो आधिकारिक वेबसाइट पर अलग दिखेगा और ई कॉमर्स वेबसाइट पर अलग।
मोबाइल वगैरह खरीदते समय आप IMEI नंबर जैसी डिटेल्स को बॉक्स पर देखने की कोशिश करें। ओरिजनल में ये डिटेल्स हमेशा लिखी होती हैं।
यह विडियो भी देखें
FSSAI स्मार्ट कंज्यूमर एप का सहारा लेकर आप ये पता कर सकती हैं कि प्रोडक्ट असली है या नकली। अब कई इलेक्ट्रॉनिक और FMCG कंपनियां स्पेशल QR कोड या होलोग्राम इंस्टॉल करने लगी हैं।
ऐसे में आप स्मार्ट कंज्यूमर एप का सहारा लेकर उन्हें स्कैन कर सकते हैं।(टूथपेस्ट असली है या नकली ऐसे करें पता)
अगर आप किसी ऑनलाइन साइट से कोई सामान ले रहे हैं तो ये जरूर ध्यान रखें कि आप उससे जुड़े यूजर कमेंट्स पढ़ें। कई बार यूजर कमेंट्स में ही लोग प्रोडक्ट की फोटो और उसका डिस्क्रिप्शन दे देते हैं जो ये बताता है कि ये प्रोडक्ट फेक है या असली है।(रियल vs फेक बैग ऐसे पहचानें)
ऐसा हो सकता है कि हाई डिस्काउंट फेक हों क्योंकि कंपनियां अपने आधिकारिक प्रोडक्ट्स पर कभी भी इस तरह के डिस्काउंट नहीं देती हैं। इसी के साथ, आप ये भी देखें कि उसे बेचा किस डीलर के जरिए जा रहा है। आप उसी प्रोडक्ट को खरीदें जिसके डीलर के बारे में साफ तरह से मेंशन किया गया है।
इसे जरूर पढ़ें- ऑनलाइन रिंग खरीदते समय इन टिप्स पर दें ध्यान
जिस भी प्रोडक्ट को आप खरीद रहे हैं वो ठीक तरह से लिस्टेड है या नहीं, उसका लोगो ओरिजनल की तरह दिख रहा है या नहीं, उसका QR कोड सही जगह है या नहीं, कहीं उसकी स्पेलिंग तो गलत नहीं है, कहीं उसका नाम तो उल्टा नहीं लिखा और ऐसी बहुत सारी छोटी-छोटी चीज़ें ये बता देती हैं कि प्रोडक्ट असली है या नहीं है। इसलिए ये ध्यान रखें कि आप कलर से लेकर प्रोडक्ट की स्पेलिंग तक सभी चीज़ों को चेक करें।
किसी भी ई कॉमर्स वेबसाइट पर कोई महंगा प्रोडक्ट खरीदने से पहले हमेशा उसकी रिटर्न पॉलिसी पढ़ लें। कई साइट्स लग्जरी प्रोडक्ट्स को भी वापस करने की सुविधा नहीं देती हैं और ऐसे में ये बहुत मुश्किल हो जाता है कि आप इन प्रोडक्ट्स को रिटर्न कर पाएं और कई मामलों में तो आपके पैसे भी डूब जाते हैं।
कहीं आपका तो ऑनलाइन शॉपिंग का ऐसा कोई एक्सपीरियंस नहीं रहा है? अगर रहा है तो आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।