Close
चाहिए कुछ ख़ास?
Search

    Deodorant Shopping : डियोड्रेंट खरीदते समय रखें इन बातों का ख्याल

    How To Buy Deodorant : डियोड्रेंट खरीदते समय हमेशा फ्लोरल फ्रैग्रंस को ही चुनना चाहिए।
    author-profile
    Updated at - 2022-09-15,17:34 IST
    Next
    Article
    deodorant tips

    महिलाएं अपनी ब्यूटी के साथ कॉम्प्रोमाइज करना बिल्कुल पसंद नहीं करती हैं। इसलिए वे हर लेटेस्ट चीज को खरीदना पसंद करती हैं। बात अगर खुशबू वाले प्रोडक्ट्स की करें तो महिलाएं इस तरह के प्रोडक्ट्स को इस्तेमाल करना बेहद पसंद करती हैं। इसके लिए वे तरह-तरह के डियोड्रेंट मार्केट से खरीदकर इस्तेमाल भी करती हैं।

    लेकिन क्या आप जानती हैं कि डियोड्रेंट खरीदते समय आपको कई बातों का ख्याल रखना चाहिए?

    अगर नहीं तो इस आर्टिकल को आखिर तक जरूर पढ़ें, जिसमें हम आपको बताने वाले हैं कि आप डियोड्रेंट खरीदते समय किन चीजों को ध्यान में जरूर रखें

    अल्कोहल-फ्री होना चाहिए (Always Buy Alcohol-Free Deodorant)

    Always Buy Alcohol Free Deodorant

    • कोशिश करें कि आप जो भी डियोड्रेंट खरीद रही हैं, वो अल्कोहल-फ्री होना चाहिए।
    • ऐसा इसलिए क्योंकि अल्कोहोल आपके अंडरआर्म की स्किन को काला करने में कोई कसर नहीं छोड़ेगा।
    • साथ ही ध्यान रखें कि उसमें किसी भी तरह का स्ट्रोंग केमिकल मौजूद न हो।
    • ऐसा इसलिए क्योंकि स्ट्रोंग केमिकल का इस्तेमाल करने से स्किन कैंसर तक हो सकता है।
    • इसलिए डियोड्रेंट खरीदते समय आप अल्कोहल-फ्री और केमिकल फ्री वाले प्रोडक्ट को न चुनें।
    • इसके लिए आप किसी भी नेचुरल खुशबू वाला कोई भी डियोड्रेंट चुन सकती हैं।

    ट्रायल लेना न भूलें  (Take Trial Before Buying Deodorant)

    Take Trial Before Buying Deodorant

    • डियोड्रेंट खरीदने से पहले ध्यान रहे कि आप उसका एक बार ट्रायल जरूर लें।
    • ऐसा करने से आपको डियोड्रेंट की खुशबू का अंदाजा लग जाएगा।
    • साथ ही आपको ये भी अंदाजा लग जाएगा कि पसंद किया हुआ डियोड्रेंट आपकी त्वचा पर किसी भी तरह का कोई साइड इफेक्ट तो नहीं डालेगा।
    • अगर आपकी स्किन सेंसिटिव है तो आप ट्रायल लिए बिना डियोड्रेंट बिल्कुल न खरीदें।
    • इसलिए कोशिश करें कि आप डियोड्रेंट को ऑफलाइन मार्केट से ही खरीदें।

    फ्रैग्रंस का खास ख्याल रखें (Fragrance Of Deodorant)

    Fragrance Of Deodorant

    • डियोड्रेंट खरीदते समय फ्रैग्रंस का खास ख्याल रखना जरूरी होता है।
    • ऐसा इसलिए क्योंकि ज्यादा स्ट्रोंग फ्रैग्रंस आपकी सेहत के लिए हानिकारक साबित हो सकती है।
    • इसके लिए आपको हमेशा माइल्ड फ्रैग्रंस वाला ही डियोड्रेंट चुनना चाहिए।
    • साथ ही डियोड्रेंट खरीदते समय पैच टेस्ट करना बिल्कुल न भूलें।

     इसी के साथ अगर आप भी अगली बार डियोड्रेंट खरीदते समय इन बातों का ख्याल जरूर रखें।
    साथ ही अगर आपको हमारी बताई ये बातें पसंद आई हो तो इस आर्टिकल को शेयर करें।

     
    Disclaimer

    आपकी स्किन और शरीर आपकी ही तरह अलग है। आप तक अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी लाना हमारा प्रयास है, लेकिन फिर भी किसी भी होम रेमेडी, हैक या फिटनेस टिप को ट्राई करने से पहले आप अपने डॉक्टर की सलाह जरूर लें। किसी भी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।

    बेहतर अनुभव करने के लिए HerZindagi मोबाइल ऐप डाउनलोड करें

    Her Zindagi