
हाल ही में बॉलीवुड स्टार आलिया भट्ट ने रेड सी इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल 2025 में एक बेहद खास और बहुत पुरानी ड्रेस पहनी थी। ये ड्रेस 1955 में डिजाइन की गई एक क्लासिक ब्लैक गाउन थी। यानी ये लगभग 70 साल पुरानी ड्रेस थी। इसके साथ उन्होंने स्टाइलिश एक्सेसरीज भी कैरी किए थे। इससे बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट का लुक काफी ग्लैमरस दिख रहा था और उन्हें खूब तारीफें भी मिलीं।
अगर इतनी पुरानी ड्रेस भी आज इतनी शानदार लग सकती है, तो सोचिए अगर हम अपने कपड़ों को सही तरीके से स्टोर कर लिया तो वे कितने सालों तक नए जैसे दिख सकते हैं। इन्हीं बातों काे ध्यान में रखकर हम आपको कुछ आसान से हैक्स बता रहे हैं, जिसे अपनाकर आप भी अपनी पसंदीदा ड्रेस को 50 सालों तक नया रख सकती हैं। आइए जानते हैं-
-1765434847195.jpg)
कपड़ों को हमेशा ठंडे पानी से ही धुलना चाहिए। दरअसल, गर्म पानी में कपड़ों को धोने से उसका रंग फेड हो जाता है और डाइ पर असर डाल पड़ता है। ठंडे पानी से धुलने पर रंग फीका नहीं पड़ेगा और फैब्रिक भी मजबूत रहेगी। ध्यान रखें कि कपड़ों को हमेशा उल्टा करके ही धाेएं। इससे ऊपर की साइड पर लगे प्रिंट, बटन और सिलाई सेफ रहते हैं। वहीं ड्रायर या वॉशिंग मशीन में कपड़ा धोते समय जिपर और बटन बंद कर दें। इससे कपड़े के फाइबर खिंचते नहीं हैं और ड्रैस ज्यादा समय तक टिकती है।
यह भी पढ़ें- Geyser Cleaning Hacks: गीजर से बदबू आने पर क्या करें? छुटकारा पाने का आसान तरीका जानें
आपको बता दें कि डिटर्जेंट कपड़े की फाइबर को कड़क कर सकता है। ऐसे में हमेशा कम डिटर्जेंट में ही कपड़ों को धुलें। इससे कपड़ा मुलायम और मजबूत रहता है। ये भी ध्यान दें कि ब्लीच और ड्रम ड्रायर कपड़ों को बहुत जल्दी खराब कर सकते हैं। इसलिए ब्लीच का इस्तेमाल बिल्कुल न करें। ड्रायर की जगह कपड़ों को हवा में ही सूखने दें।
धूप में कपड़े जल्दी सूखते हैं, लेकिन सीधी तेज धूप के नीचे रखने से रंग फीका पड़ सकता है। कोशिश करें कि कपड़े को छायादार और खुली हवा वाली जगह पर ही सुखाएं।
-1765434857513.jpg)
कपड़ों को आयरन करते समय पीछे की तरफ से ही आयरन करें। इससे रंग और डिजाइन दोनाें ही सेफ रहते हैं। या तो कपड़े पर कोई कागज रखकर भी प्रेस कर सकती हैं।
ड्रेस को कभी भी फोल्ड करने के बजाय मोड़कर रखें ताकि सिलाई और फैब्रिक पर दबाव न पड़े। कपड़े को ठंडे, सूखे और साफ जगह पर ही रखें ताकि फफूंदी या बदबू न लगे।
कपड़ों के शेल्फ में नैफ्थलीन बॉल्स रखने से कीड़े-मकोड़े कम आते हैं, लेकिन ध्यान रखें कि कुछ कपड़ों पर ये असर कर सकता है, इसलिए बेहतर है नेचुरल रिपेलेंट (जैसे सुपारी या ड्राई लवेंडर) का इस्तेमाल करें। कपड़ों पर सीधा स्प्रे करने से रंग और फैब्रिक को नुकसान हो सकता है।
जैसा कि आलिया भट्ट ने 70 साल पुरानी ब्लैक ड्रेस पहनी थी, वही बात बताती है कि अगर कपड़ों को सही तरीके से स्टोर किया जाए, तो वो समय के साथ भी अपनी सुंदरता और क्वॉलिटी बनाए रख सकते हैं।
तो अगर आप भी थोड़ी सावधानी, सही देखभाल और समझदारी से कपड़ों को स्टोर करेंगी तो ये सालों तक नई जैसी रह सकती हैं। साथ ही अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
Image Credit- Freepik/Ai Generated
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।
यह विडियो भी देखें