
आज का युग डिजिटल है, ऐसे में हर क्षेत्र में सुविधा ऑनलाइन मिल रही है, तो बैंक कैसे पीछे रह सकता है। बता दें कि आजकल नेट बैंकिंग के माध्यम से हर काम बहुत आसानी से हो रहा है। वहीं, अब आप डेबिट कार्ड को एक्टिवेट करवाने के लिए एटीएम पर ना जाकर मोबाइल के माध्यम से ही एक्टिव करवा सकती हैं। यदि आप जानना चाहते हैं तो आज का हमारा लेख इसी विषय पर है। आज हम आपको इस लेख के माध्यम से बताएंगे कि अपने बैंक के डेबिट कार्ड को किस तरीके से घर बैठे एक्टिव किया जा सकता है। पढ़ते हैं आगे...
बता दें कि डेबिट कार्ड को यदि इनएक्टिव रखा जाए तो वह जल्दी एक्सपायर हो सकता है साथ ही आपका पैसा भी अटक सकता है।

ऐसे में ऑनलाइन एक्टिवेशन प्रक्रिया न केवल सुरक्षित है बल्कि आप अपने हाथ में पूरा खाता रख सकती हैं।
इससे पहले आप अपने बैंक की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं। उसके बाद यूजर आईडी और पासवर्ड को डालकर लॉगिन करें। आप चाहें तो नेट बैंकिंग के माध्यम से एप को खोलें। अब आप डैशबोर्ड पर ई सर्विसेज, कार्ड डेबिट, कार्ड सर्विसेज या एटीएम के सर्विसेज जैसे विकल्प को चुनें।
इसे भी पढ़ें -एक साथ बड़ा अमाउंट है तो SIP में न डालें! STP क्यों है स्मार्ट इन्वेस्टर्स की पहली पसंद? पूरा खेल यहां समझिए
अब आपको नया कार्ड एक्टिवेशन या एक्टीवेट डेबिट कार्ड का विकल्प मिलेगा, उस पर क्लिक करें। आप डेबिट कार्ड के 16 अंकों का नंबर, सीवीवी नंबर और एक्सपायरी डेट को दर्ज करें। अब आपके पास रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा। उसे आप दर्ज करें। दर्ज करने के बाद आप वेरीफाई करें। वेरीफाई होने के बाद आपके चार अंको का नया एटीएम पिन सेट करना है। आप एटीएम पिन को सेट करके अपने डेबिट कार्ड को सक्रिय कर सकती है।

नोट - यहां दिए गए आसान स्टेप्स को अपनाकर बेहद आसानी से डेबिट कार्ड को ऑनलाइन एक्टिवेट किया जा सकता है, लेकिन यदि ऑनलाइन एक्टिवेशन के दौरान किसी भी प्रकार की समस्या आती है तो फिर आप अपने नजदीकी बैंक में जाकर इस समस्या का हाल जान सकती हैं और उन्हीं से अपने एटीएम डेबिट कार्ड को एक्टिवेट भी करवा सकती हैं।
इसे भी पढ़ें -लाड़की बहिन योजना: eKYC कैसे करें? स्टेप-बाई-स्टेप पूरी प्रक्रिया यहां देखें, नहीं तो रुक सकती है अगली किस्त
आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।
Images: Freepik/pinterest
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।