महिलाओं के वार्डरोब में कपड़ों की भरमार होती है और सबसे ज्यादा साड़ियों की। क्योंकि साड़ी को किसी भी फंक्शन में वियर करने के लिए एकदम परफेक्ट आउटफिट है। इसलिए महिलाएं नई-नई साड़ियां बनाती रहती हैं। हालांकि, उनमें से कुछ साड़ियां तो महिलाएं पहनती हैं लेकिन कई साड़ियां उनके ब्लाउज और पेटीकोट आदि ऐसे भी होते हैं, जो नए तो होते हैं लेकिन अब उन्हें पहनने का मन नहीं करता है और वह ऐसे ही रखे रहते हैं।
लेकिन वार्डरोब में रखे इतनी साड़ियां या पेटीकोट आखिर किस काम के हैं? हालांकि, महिलाएं साड़ी को दोबारा इस्तेमाल कर लेती हैं लेकिन पेटीकोट को बेकार समझकर फेंक देती हैं। अगर आप भी ऐसा ही करती हैं, तो आप आपको ऐसा करने की कोई जरूरत नहीं है। क्योंकि आज हम आपके लिए कुछ ऐसे आइडियाज लेकर आए हैं, जिनकी सहायता से आप पेटीकोट का दोबारा इस्तेमाल कर सकती हैं।
पेटीकोट प्लेन होता है इसलिए आप इसका इस्तेमाल कई तरह की खूबसूरत चीजों को बनाने के लिए कर सकती हैं। आप इसे अपने बच्चों के लिए एक स्कर्ट बना सकती हैं और किसी दूसरे कपड़ों का कलर कॉम्बिनेशन भी लगा सकती हैं। (नी-लेंथ स्कर्ट को इन अलग-अलग तरीकों से करें स्टाइल) इससे आपके बच्चे का स्कर्ट स्टाइलिश भी लगेगा। इसके लिए, बस आपको कुछ अपने पेटीकोट के ऊपर का हिस्सा अपने बच्चे के हिसाब से कट करना है और लेंथ भी उसी हिसाब से रखनी है। बस अब इसकी सिलाई करें और इसके दूसरे कपड़े की फ्रिल भी लगा लें।
इसे ज़रूर पढ़ें-पुराना ब्लाउज फेंकने से पहले ऐसे करें इस्तेमाल, ये टिप्स आएंगी बहुत काम
अगर आपका पेटीकोट साफ और नया जैसा है तो आप इसका क्रिएटिव तरीके से दोबारा इस्तेमाल कर सकती हैं। आप पेटीकोट से एक खूबसूरत पॉकेट ऑर्गेनाइजर तैयार कर सकती हैं। इसके लिए बस आपको पेटीकोट के एक हिस्से को तीन से चार टुकड़ों में आयताकार यानि चौकोर शेप में 10 x 12 के साइज में काट लेना है। (साड़ी के लिए पेटीकोट चुनते वक्त ध्यान रखें ये बातें)
यह विडियो भी देखें
फिर इन टुकड़ों को एक बड़े साइज के दूसरे पेटीकोट के टुकड़ों पर सामान दूरी पर सेट करना है और साइड से अच्छी तरह से सिल लेना। बस आपका पेटीकोट का पॉकेट ऑर्गेनाइजर तैयार है, अगर आप चाहें तो पेटीकोट के किनारों पर हैंगर या फिर डोरी डालकर लटका सकती हैं। इसके अलावा, साइड में आप फ्रिल या फिर बेल भी लगा सकती हैं।
पेटीकोट से आप एक खूबसूरत मोबाइल कवर तैयार कर सकती हैं। इसके लिए बस आपको पेटीकोट को छोटे-छोटे साइज में काट लेना है और किनारों के तीन साइड में सिलाई करनी है और आगे से खुला छोड़ देना है। (मोबाइल चार्जरर को क्लीन करने के टिप्स) ताकि आप आगे से मोबाइल के चार्जर रख सकें यकीनन आपको इसको बनाकर बहुत खुशी मिलेगी। आपका यह आइडिया दूसरों को भी बहुत पसंद आएगा। इसके अलावा, आप लीड का कवर भी बना सकती हैं।
इसे ज़रूर पढ़ें-मम्मी की पुरानी साड़ियों का इन डिफरेंट तरीकों से करें इस्तेमाल, जानें यूनिक आइडियाज
अगर आप घर में ही कपड़े सिलाई करना जानती हैं, तो आप पेटीकोट का इस्तेमाल किसी कपड़े के नीचे अस्तर लगाने के लिए कर सकती हैं। जी हां, बता दें कि पेटीकोट का कपड़ा प्लेन और आरामदायक होता है, जिसे आप हल्के कपड़े के नीचे आसानी से लगा सकती हैं। बस उसके लिए आपको अपनी ड्रेस के हिसाब से पेटीकोट के कलर का चुनाव करना है और इसकी अपने बाजू और गले के हिसाब से कटिंग करनी है।
इसके अलावा, आप पेटीकोट का इस्तेमाल एप्रन बनाने के लिए भी कर सकती हैं। पेटीकोट से बना एप्रन न सिर्फ सॉफ्ट होगा बल्कि आरामदायक भी, जिसे पहनने के बाद आपको गर्मी का एहसास कम होगा।अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Credit- (@Freepik and Google)
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।