साड़ी और उसका स्टाइलिश ब्लाउज किसी भी पार्टी की जान बन सकते हैं, लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि ब्लाउज जब पुराने हो जाते हैं तो उनका क्या होता है? पुराने ब्लाउज होने के बाद कई लोग इसे फेंकने के बारे में सोचते हैं, लेकिन हम इन्हें बहुत ही आसानी से रिसाइकल कर सकते हैं। कई तरह से आप पुराने ब्लाउज का इस्तेमाल नए काम के लिए कर सकते हैं। तो चलिए क्यों न आपको आज इसी बारे में बताएं।
आप किसी भी तरह के ब्लाउज का इस्तेमाल कर सकती हैं बस ध्यान ये रखना है कि रिसाइकल करने के तरीकों में हमेशा एक ही तरह कपड़ा इस्तेमाल नहीं होता। उदाहरण के तौर पर अगर आप पुराने ब्लाउज से हैंडमेड मास्क बनाने के बारे में सोच रही हैं तो इसके लिए कॉटन का कपड़ा ही सही होगा। किसी जगह को सजाना है तो डिजाइनर जरी वाले या कढ़ाई वाले ब्लाउज अच्छे होंगे।
पुराने कॉटन के ब्लाउज बहुत ही जल्दी टाइट होने लगते हैं। ये कई बार सिकुड़ जाते हैं तो कई बार हम खुद ही मोटे हो जाते हैं। ऐसे में हर बार पुराने ब्लाउज को फेंकना या फिर इसका पोंछा बनाना सही नहीं होता। आप पुराने ब्लाउज के मास्क बहुत ही आसानी से बना सकते हैं। इसके लिए आप ब्लाउज के अलग-अलग हिस्सों का इस्तेमाल कर सकती हैं।
क्या करें?
इसे जरूर पढ़ें- Fashion Ideas: इन 6 नए आउटफिट के साथ पहना जा सकता है पुराना ब्लाउज
ये उन ब्लाउज की मदद से किया जा सकता है जिनमें बहुत ज्यादा एम्ब्रॉयडरी हो या फिर डिजाइन हो।
यह विडियो भी देखें
इसे जरूर पढ़ें- इन 7 डीप बैक ब्लाउज डिजाइन्स में आप दिखेंगी बॉलीवुड एक्ट्रेसेस जैसी स्टाइलिश
अगर पुराना ब्लाउज काफी स्टाइलिश है तो इसे ओपन श्रग में बदला जा सकता है। इसके लिए थोड़ी सी सिलाई करनी होगी और अगर आपके बटन बैक साइड में है तो ये नहीं हो पाएगा।
इन तीनों तरीकों के अलावा, ब्लाउज को हमेशा पोंछा बनाने का ऑप्शन तो रहता ही है। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।