Numerology Predictions 2023 for Number 5: नंबर 5 वाले लोगों के लिए कैसा रहने वाला है आने वाला साल?

Numerology Predictions 2023 for Number 5 : इस वर्ष 5 अंक वाले जातकों के भविष्‍य में क्‍या लिखा है। जानने के लिए पढ़ें न्‍यूमेरोलॉजिस्‍ट डॉक्‍टर शेफाली गर्ग द्वारा बताया गया भाग्‍यांक। 

numerology number  love health and career  tips
numerology number  love health and career  tips

जिन जातकों का जन्‍म महीने की 5, 14 और 23 तारीख को होता है, उनका भाग्‍यांक 5 होता है। यह अंक बुध ग्रह का प्रतिनिधित्‍व करता है। यह बहुत ही ऊर्जावान ग्रह है और यही गुण 5 अंक वाले जातकों के अंदर भी नजर आते हैं।

अंक वाले जातक मल्‍टीटास्किंग बखूबी कर लेते हैं और अपने करियर को लेकर काफी फोकस होते हैं। अगर बात व्‍यक्तिगत जीवन की हो तो 5 अंक वाले जातक बहुत ही रोमांटिक नेचर के होते हैं, मगर जल्‍दी किसी पर भरोसा नहीं करते हैं।

वर्ष 2023 इन जातकों के लिए कैसा बीतने वाला है, इसके लिए हमने न्‍यूमेरोलॉजिस्‍ट डॉक्‍टर शेफाली गर्ग से बात की है। वह कहती हैं, 'हर लिहाज से यह वर्ष अंक 5 वालों के लिए बहुत अच्‍छा रहेगा। हालांकि, बुध और केतु दोनों का स्‍वभाव एक दूसरे से बहुत ही विपरीत है। केतु का प्रतिनिधित्‍व 7 अंक करता है और इस वर्ष केतु का प्रभाव देखा जाएगा। मगर अंक 5 के लिए यह वर्ष अच्‍छा रहेगा।'

numerology number  career

करियर

अंक ज्‍योतिष की माने तो अंक 5 वालों को इस वर्ष धन की कमी जरा भी महसूस नहीं होगी। नौकरीपेशा लोग अपनी नौकरी में बदलाव कर सकते हैं, वहीं व्‍यापारियों को इस वर्ष काम के नए अवसर प्राप्‍त होंगे जिससे उन्‍हें अधिक धन अर्जित करने का मौका मिलेगा।

जो लोग बेरोजगार हैं और नौकरी की चाहत रखते हैं, वे यदि थोड़ी मेहनत करते हैं तो उन्‍हें उनके पसंद की नौकरी मिल जाएगी। आपको इस बात का ध्‍यान रखना है कि किसी की बेतुकी बातों में आकर अपना समय न बरबाद करें।

करियर के लिहाज से 5 अंक वालों के लिए मई, सितंबर और दिसंबर का महीना बहुत ही ज्‍यादा अच्‍छा रहेगा। अगर आप कुछ नया शुरू करना चाहते हैं, तो इन्‍हीं 3 महीनों में से किसी का चुनाव करें।

इसे जरूर पढ़ें-Numerology Love Health And Career 2023: नंबर 2 वाले लोगों के लिए कैसा रहने वाला है आने वाला साल?

numerology number  health

लव

5 अंक वाले जातकों का स्‍वभाव पहले से ही बहुत रोमांटिक होता है और इस वर्ष उन्‍हें रोमांस करने का कुछ ज्‍यादा ही समय मिल जाएगा। खासतौर पर जो जातक प्रेम संबंध में हैं, उन्‍हें इस वर्ष अपने साथी के साथ रोमांस करने के अच्‍छे अवसर प्राप्‍त होंगे।

वहीं विवाहित जातकों को इस वर्ष रिश्‍तों में आई गलतफहमियों को दूर करने का मौका मिलेगा। जिनकी अभी शादी नहीं हुई है और वे प्रेम विवाह (प्रेम और वैवाहिक संबंधों के लिए कैसा है ये साल?) करना चाहते हैं, उन्‍हें अपने परिवार से ऐसा करने की अनुमति मिल जाएगी। अगर आप अभी भी सिंगल हैं और मिंगल होने के लिए साथी तलाश कर रहे हैं, तो जल्‍दबाजी से बचें और इस वर्ष अपनी भावनाओं को किसी के प्रति जाहिर करने से बचें।

जीवनसाथी के साथ वक्‍त बिताने के लिए आप किसी हॉलिडे ट्रिप पर भी जा सकते हैं। आपको यहां पर अपने बीच आई गलतफहमियों को दूर करने का बहुत मौका मिलेगा।

हेल्‍थ

सेहत को लेकर थोड़े बहुत उतार-चढ़ाव देखने को मिलेंगे। आपको कोई भी गंभीर रोग नहीं होगा। मौसम बदलने के कारण हो सकता है कि आपकी तबियत थोड़ी खराब रहे। अगर आपको त्‍वचा से संबंधित कोई रोग पहले से है, तो इसे नजरअंदाज न करें क्‍योंकि इस वर्ष बुध और केतु के साथ होने की वजह से आपको त्‍वचा संबंधित समस्‍या हो सकती है। नियमित योग करें और समय कम हो तो वॉक करने जरूर जाएं।

यदि आप भी अंक 5 के जातक हैं, तो डॉक्‍टर शेफाली द्वारा बताए गए इस भविष्‍यफल को जानकर आपको पता ही चल गया होगा कि इस वर्ष आपको किन चुनौतियों का सामना करना होगा और कौन से शुभ समाचार आपका इंतजार कर रहे हैं। उम्मीद है कि आपको हमारे द्वारा दी गई यह जानकारी पसंद आई होगी। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए आर्टिकल के नीचे आ रहे कमेंट सेक्शन में हमें अपनी राय जरूर दें और जुड़े रहें हमारी वेबसाइट हरजिंदगी के साथ।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP