एलपीजी गैस सिलेंडर का यूज अब ज्यादातर हर घर में होता है और इसके दामों में हर महीने कोई न कोई बदलाव होता रहता है। ईंधन की कीमत में भी कई बार बदलाव होता है। ईंधन की कमी की वजह से देश में गैस सिलेंडर की कीमत में बढ़ोतरी होती रहती है।
अगस्त के महीने में एलपीजी के दाम
- आपको बता दें कि अगस्त के महीने में एलपीजी गैस सिलेंडर के दाम में 36 रुपये कम कर दिए गये थे। इसके बाद इसकी कीमत में कोई भी बदलाव देखने को नहीं मिला था।
- यह बात साफ तौर से देखी जा सकती है कि गैस की कीमतों में यह बदलाव इसलिए होता है क्योंकि क्रूड ऑयल की कीमतों में बदलाव हो जाता है।
- आपको बता दें कि अगस्त में ब्रेंट क्रूड के दामों में कुछ पैसे बढ़ाए गए थे। जिसकी वजह से अगस्त के माह में दाम भी बढ़े थे।
इसे भी पढ़े - किचन के लिए माइक्रोवेव ओवन या ओटीजी ओवन खरीदने से पहले जान लें इन दोनों की खासियत
क्या 1 सितंबर से होगा गैस सिलेंडर की कीमत में बदलाव?
- महंगाई के इस दौर में यह एक बड़ी राहत की खबर है। सितंबर महीने की शुरुआत के साथ ही कई तरह के बदलाव हो जाएंगे।
- टोल-टैक्स, बैंकिंग सेक्टर और प्रॉपर्टी सेक्टर साथ ही कई तरह की सेवाओं में बदलाव होने जा रहा है जिससे आपको फायदा हो सकता है।
- आपको बता दें कि गैस सिलेंडर की कीमतों में भी बदलाव हो सकता है लेकिन ऐसा भी हो सकता है कि गैस सिलेंडर की कीमत में ज्यादा बढ़ोतरी देखने को ना मिले।
- सितंबर के महीने में गैस खरीदने के लिए आपको पहले के मुकाबले कम पैसे खर्च करने पड़ सकते हैं।
- हर महीने इंधन कंपनियां 1 तारीख को अपने उत्पादों की कीमतों में बदलाव करती हैं जिससे या तो कीमत बढ़ती है या फिर कम हो जाती है पर अगस्त माह को देखते हुए ऐसा लगता है कि तेल कंपनियों में रेट कम करने की उम्मीद हो सकती है ।
इसे भी पढ़े - गैस पर सिर्फ 10 मिनट में बनाएं तंदूरी भुट्टा, जानें आसान रेसिपी
- आपको बता दें कि एलपीजी गैस सिलेंडरों की कीमत को इंपोर्ट पेरिटी प्राइस फॉर्मूला यूज की मदद से कैलकुलेट किया जाता है।
- इस कैल्क्युलेशन में क्रूड ऑयल की प्राइस, समुद्र में ट्रांसपोर्ट का किराया, कस्टम ड्यूटी की किमत, इंश्योरेंस जीएसटी आदि चीजें देख कर कैल्क्युलेशन की जाती हैं।
- वहीं क्रूड ऑयल को सीएनजी से नहीं बल्कि नेशनल गैस से तैयार किया जाता है।
- यही वजह है कि भारत में एलपीजी के तेल की कीमत नेचुरल एस के आधार पर तय की जाती है।
- ऐसी उम्मीद की जा सकती है कि इस बार गैस की कीमतों में ज्यादा बदलाव नहीं होगा और अगर होता भी है तो गैस सिलेंडर की कीमत में बहुत अधिक बढ़ोतरी नहीं होगी।
तो यह थी एलपीजी गैस सिलेंडर से जुड़ी हुई जरूरी जानकारी।
अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।
Image credit- freepik/unsplash
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों