ज्योतिष की मानें तो घर में कुछ पेड़-पौधे लगाना बहुत शुभ माना जाता है। इन पौधों में इतनी शक्ति होती है कि इससे आपके घर में सकारात्मक ऊर्जा बनी रहती है और नाकारात्मक शक्तियां दूर भागती हैं, लेकिन किसी भी पौधे को लगाने के अपने कुछ विशेष नियम हैं और सही दिशा भी निर्धारित की गई है जिससे खुशहाली बनी रहे।
घर में लगाए जाने वाले ऐसे ही पवित्र पौधों में से एक है शमी का पौधा। यदि हम शास्त्रों की मानें तो इसे शनिदेव का पौधों माना जाता है। ऐसी मान्यता भी है कि इस पौधे को सही दिशा में लगाने से शनि की बुरी दृष्टि से बचा जा सकता है।
इस पौधे को घर में लगाने से भगवान शिव की कृपा भी बनी रहती है, इसलिए ही शमी की पत्तियां शिवलिंग पर अर्पित की जाती हैं। ज्योतिष में जिस तरह इस पौधे के लिए सही दिशा की बात की जाती है उसकी प्रकार मान्यता यह भी है कि इस पौधे के पास कुछ विशेष चीजें रखने से बचना चाहिए, नहीं तो आपको इसके फायदे की जगह नुकसान भी हो सकते हैं। आइए Life Coach और Astrologer, Sheetal Shaparia जी से जानें इससे जुड़ी कुछ बातों के बारे में।
न रखें कूड़ा-कचरा
यदि आपके घर में शमी का पौधा लगा हुआ है तो आपको भूलकर भी इसके आस-पास कूड़ा इकठ्ठा नहीं रखना चाहिए। ऐसा माना जाता है कि यदि इस पौधे के पास आप कूड़ा रखते हैं तो घर में शनिदोष हो सकता है। चूंकि इस पौधे का संबंध शनिदेव से है, इसलिए ऐसा करने से आप शनि की नाराजगी का कारण भी बन सकते हैं।
इसे जरूर पढ़ें: Shami Plants ke Upay: घर की सभी परेशानियों का हल है शमी का पौधा
न रखें जूते-चप्पल
जिस स्थान पर आप शमी का पौधा रखते हैं उस स्थान पर आपको कभी भी जूते-चप्पल नहीं रखने चाहिए। ऐसा माना जाता है कि जूते-चप्पल के माध्यम से घर के भीतर नकारात्मक ऊर्जा का प्रवेश होता है और यदि आप शमी के पौधे के पास इन्हें रखते हैं तो ये आपके लिए और ज्यादा नुकसान पहुंचा सकते हैं, क्योंकि इससे शनि देव आपके ऊपर नाराज हो सकते हैं। इसके परिणाम स्वरुप आपकी समृद्धि रुक सकती है और बनते काम भी बिगड़ सकते हैं।
शमी के पास न लगाएं तुलसी का पौधा
ज्योतिष में ऐसा माना होता है कि शमी का पौधा भगवान शिव को अत्यंत प्रिय है, वहीं शिव पूजन में तुलसी की पत्तियां वर्जित हैं। इसलिए आपको कभी भी तुलसी के पौधे के साथ शमी का पौधा नहीं लगाना चाहिए।
यदि आप इन दोनों ही पौधों को घर में रखती भी हैं तो इनके बीच उचित दूरी बनाए रखें। दोनों पौधों को एक दूसरे के विपरीत दिशा में रखें। शमी और तुलसी को एक साथ लगाने से भगवान शिव की कृपा प्राप्त नहीं होती है।
इसे जरूर पढ़ें: Vastu Tips: सुख समृद्धि के लिए घर में जरूर लगाएं शमी का पौधा, जानें इसके फायदे
बाथरूम के पास न रखें शमी का पौधा
यदि आप बाथरूम के आस-पास पौधे रखते हैं तो भूलकर भी शमी के पौधे को ऐसे किसी भी स्थान पर न रखें। आप शमी का पौधा ऐसे किसी स्थान पर भी न रखें जो बाथरूम से 5 फिट से कम दूरी पर हो। इसके साथ ही, आपको शमी का पौधा किचन के बाहर भी नहीं लगाना चाहिए। यदि संभव हो तो जिस घर में शमी का पौधा लगा हो वहां मांस-मदिरा के सेवन से बचें।
शमी के पौधे से जुड़ी विशेष बातें
यदि आप घर में नया शमी का पौधा लगाने जा रहे हैं तो कोशिश करें कि इसे घर के मुख्य द्वार के ऐसे हिस्से में लगाएं जिससे घर से निकलते समय यह दाहिने हाथ की तरफ हो। इस पौधे को आप पूर्व या उत्तर-पूर्व दिशा की तरफ लगाएं तो ज्यादा बेहतर माना जाता है।
आप इस पौधे को घर की छत में भी रख सकती हैं। इस पौधे को यदि आप शनिवार के दिन घर में लगाती हैं और नियमित इसकी पूजा करती हैं, तो ये आपके लिए ज्यादा फलदायी हो सकता है।
यदि आप घर में शमी का पौधा लगा रही हैं तो आपको यहां बताई बातों का ध्यान जरूर रखना चाहिए जिससे घर में खुशहाली बनी रहे। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से। अपने विचार हमें कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।
Images: freepik.com, shutterstock .com
HerZindagi Video
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों