नीट परीक्षा 2023 के दौरान महाराष्ट्र, चंडीगढ़ और पश्चिम बंगाल से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। एनटीए ने 7 मई को 2 मिलियन से अधिक उम्मीदवारों के लिए 4,000 से अधिक केंद्रों पर स्नातक राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा 2023 आयोजित की थी। इस एग्जाम के दौरान कुछ सेंटर पर लड़कियों के ब्रा और पेंटी तक चेक किए गए। चलिए जानते हैं पूरे मामल के बारे में।
जानें पूरा मामला
महाराष्ट्र, चंडीगढ़ और पश्चिम बंगाल के कुछ परीक्षा केंद्रों में छात्राओं को ड्रेस बदलने के लिए कहा गया। इतना ही नहीं, सोशल मीडिया पर कुछ छात्राओं ने यह आरोप भी लगाया कि परीक्षा केंद्र में उनकी ब्रा उतरवाई गई, जबकि कुछ के कपड़ों के अंदर हाथ डालकर ब्रा की स्ट्रिप चेक की गई। इसके अलावा कुछ छात्रों की इनरवियर को भी चेक किया गया। इस मामले को लेकर अभिभावकों ने एनटीए से शिकायत भी की है।
इसे भी पढ़ें: MBBS की पढ़ाई के लिए कैसे मिल सकती है स्कॉलरशिप, जानें
खुले में बदलने पड़े कपड़े
कुछ छात्राएं परीक्षा केंद्र पर जींस पहनकर चली गई थीं, लेकिन उसकी उन्हें इजाजत नहीं थी। ऐसे में उन्होंने अपनी मां की लेगिंग से उसे बदल लिया। इसके लिए उनको खुले में ही कपड़े चेंज करने पड़े। कुछ जगहों पर तो परिजनों ने घेरा बनाया, तब जाकर उनकी बेटियों ने कपड़े बदले। सिर्फ यही नहीं, बंगाल के हिंदमोटर में स्थित एचएमसी एजुकेशन सेंटर पर केंद्र में छात्रों को भी पैंट बदलने या अंदर पहने गए कपड़े को खोलकर दिखाने को कहा गया। इसकी शिकायत भी एनटीए से की है।(भारत के टॉप 10 महिला कॉलेज)
इस मामले पर एचएमसी एजुकेशन सेंटर की प्रिंसिपल सोनीता रॉय ने कहा कि जो छात्र जेब वाली पैंट पहनकर आए थे, उन्हें कपड़े बदलने को कहा गया क्योंकि वह नियमों के खिलाफ था।
इसे भी पढ़ें: भारत के इन मेडिकल कॉलेज में है सबसे कम फीस, सरकारी और प्राइवेट दोनों है शामिल
सीसीटीवी फुटेज किया जाएगा चेक
इतना कुछ होने पर भी एनटीए के अधिकारी ने इन घटनाओं से इनकार किया है। उन्होंने कहा कि ड्रेस कोड का पालन करने वालों को कपड़े बदलने के निर्देश दिए गए थे। शिकायत के आधार पर परीक्षा केंद्र से सीसीटीवी मांगा गया है।
नीट परीक्षा में ड्रेसकोड छात्र-छात्राओं के लिए ड्रेस कोड निर्धारित किया गया है। ड्रेस कोड का पालन नहीं करने वाले उम्मीदवारों को परीक्षा केंद्र के अंदर जाने की अनुमति नहीं होगी। इसके साथ ही हाई हील्स वाले जूते-चप्पल या सैंडल पहन कर परीक्षा हॉल में आना मना होता है, पर कई बार नीट परीक्षा से पहले महिलाओं के ड्रेस कोड से जुड़ी हुई कोई ना कोई ऐसी घटना सामने आ जाती है। पिछले साल भी केरल में नीट एग्जाम के दौरान लड़कियों से जबरन इनरवियर उतरवाने की घटना सामने आई थी।
आपकी इस घटना के बारे में क्या राय है हमें कमेंट करके बताएं। अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
image credit- facebook
HerZindagi Video
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों