Anant Ambani Radhika Merchant Wedding Details: अंबानी परिवार में एक बार फिर खुशियां दस्तक देने वाली हैं। मुकेश अंबानी के बेटे अनंत अंबानी मंगेतर राधिका मर्चेंट के साथ शादी करने वाले हैं। पिछले साल दोनों की सगाई हुई थी और तभी से कपल की शादी को लेकर बज बना हुआ था। अब दोनों का प्री-वेडिंग कार्ड सामने आ गया है। दोनों के प्री-वेडिंग फंक्शन्स तीन दिन चलने वाले हैं। प्री-वेडिंग फंक्शन्स से जुड़ी सभी डिटेल्स सामने आ चुकी हैं। शादी के कार्ड को इंस्टेंट बॉलीवुड और भी कई सेलिब्रिटी पेज ने अपने अकाउंट पर शेयर किया है। चलिए आपको बताते हैं पूरी डिटेल्स।
अनंत अंबानी-राधिका मर्चेंट का प्री-वेडिंग कार्ड आया सामने
View this post on Instagram
मुकेश अंबानी और नीता अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी अपनी मंगेतर राधिका मर्चेंट के साथ शादी के बंधन में बंधने वाले हैं। दोनों का प्री-वेडिंग कार्ड सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। कार्ड पर लिखी डिटेल्स के मुताबिक, कपल के प्री वेडिंग सेलिब्रेशन 1, 2 और 3 मार्च 2024 को जामनगर, गुजरात में होंगे। यह कार्ड जंगल थीम पर है। ऐसे में पॉसिबल है कि प्री-वेडिंग फंक्शन्स भी इसी थीम पर हो सकते हैं। इस कार्ड में प्री-वेडिंग फंक्शन्स की डिटेल्स लिखी हुई हैं। हालांकि, इस कार्ड में शादी की तारीख का जिक्र नहीं किया गया है। कार्ड के साथ अंबानी परिवार ने अपने हाथों से लिखा हुआ एक इनवाइट भी गेस्ट्स को भेजा है। जिसमें यह भी बताया गया है कि प्री-वेडिंग फंक्शन्स के लिए जामनगर को क्यों चुना गया है। जामनगर मुकेश अंबानी का होमटाउन है और इसलिए शादी के फंक्शन्स के लिए इसे चुना गया है।
यह भी पढ़ें- अनंत अंबानी की घड़ी की कीमत जान लोग हुए हैरान, जानें कितने करोड़ की है घड़ी
पिछले साल हुई थी राधिका-अनंत की सगाई
राधिका और अनंत की सगाई पिछले साल जनवरी में हुई थी। दोनों लंबे वक्त से एक-दूसरे को डेट कर रहे थे। इनकी सगाई में बॉलीवुड के बड़े-बड़े सितारे शामिल हुए थे और सेलिब्रेशन से जुड़ी तस्वीरें व वीडियोज सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुए थे। प्री-वेडिंग के बाद दोनों की शादी का फंक्शन भी शानदार होने की पूरी उम्मीद है।
यह भी पढ़ें- Radhika Merchant-Anant Ambani: राधिका और अनंत की लव स्टोरी है बेहद खास, देखें खूबसूरत फोटोज
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
Image Credit:Social Media
HerZindagi Video
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों