herzindagi
anant ambani wears watch cost  crore

अनंत अंबानी की घड़ी की कीमत जान लोग हुए हैरान, जानें कितने करोड़ की है घड़ी

Anant Ambani Wears Wrist Watch Cost 18 Crore: इन दिनों अनंत अंबानी की घड़ी की जमकर चर्चा हो रही है। आइए जानते हैं उनकी घड़ी कितने करोड़ की है।&nbsp; <div>&nbsp;</div>
Editorial
Updated:- 2023-04-06, 09:49 IST

Anant Ambani Wears Wrist Watch Cost 18 Crore: नीता मुकेश अंबानी कल्चरल सेंटर की तस्वीरें और वीडियोज इन दिनों जमकर वायरल हो रही है। इवेंट में देश विदेश के कई सितारें पहुंचे। अंबानी परिवार (Ambani Family) के सभी सदस्य भी इस इवेंट में एक से बढ़कर एक लुक में नजर आए। इवेंट की तस्वीरें जैसे ही सामने आने लगी अनंत अंबानी (Anant Ambani) की घड़ी चर्चा में आ गई है। उनके हाथ में बंधी घड़ी की कीमत इतनी है कि आप और हम उतने में अपना खुद का घर भी खरीद सकते हैं। आइए जानते हैं अनंत अंबानी की घड़ी की कीमत।

View this post on Instagram

A post shared by Anant Ambani (@anant_radhika_ambani)

18 करोड़ की है अनंत की घड़ी (Anant Ambani Wears Wrist Watch Cost 18 Crore)

Anant Ambani Wears Wrist Watch Cost  Crore

  • अनंत अंबानी नीता मुकेश अंबानी कल्चरल सेंटर में 'पाटेक फिलिप' की 'ग्रैंडमास्टर चाइम' घड़ी को पहने नजर आए। यह रिस्ट वॉच कितनी खास है इसका अंदाजा आप घड़ी की कीमत से लगा सकते हैं क्योंकि यह घड़ी लाख नहीं बल्कि 18 करोड़ की है।
  • 'इंडियन हॉरोलॉजी' के इंस्टाग्राम पेज के मुताबिक इस घड़ी में रिवर्सिबल केस, इंडिपेंडेंट डायल और छह पेटेंटेड इनोवेशन जैसे कई फिचर्स हैं। वही कहा ऐसा भी जा रहा है कि इस घड़ी को बनाने के लिए 100,000 घंटे का इस्तेमाल किया गया था।

इसे भी पढ़ेंः अंबानी परिवार में आने वाली है गुड न्यूज, श्लोका और आकाश अंबानी फिर से बनने वाले हैं पेरेंट्स

राधिका के बैग की कीमत भी नहीं है कम (Radhika Merchant Bag Price)

View this post on Instagram

A post shared by Radhika Merchant (@radhikamerchantfc)

NMACC के इवेंट में राधिका मर्चेंटने भी बहुत महंगे बैग को कैरी किया। राधिका मर्चेंट में ब्लैक साड़ी के साथ हर्मीस केली मॉर्फोस ब्रांड का मिनी बैग कैरी किया। इस छोटे से बैग की कीमत 1 करोंड़ 70 हजार रुपये के आसपास बताई जा रही है।

यह विडियो भी देखें

राधिका मर्चेंट की ड्रेस की कीमत (Radhika Merchant Dress Price)

View this post on Instagram

A post shared by Radhika Merchant (@radhikamerchantfc)

राधिका का यह आउटफिट अमेरिकन डिजाइनर ब्रांड 'प्रबल गुरुंग' का है। सोशल मीडिया पर मौजूद वायरल पोस्ट में इस ड्रेस की कीमत 98,139 रुपए बताई जा रही है।

इसे भी पढ़ेंःNita Ambani करती हैं कमाल का डांस, वीडियो देख आप भी बोलेंगे 'वाह'

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी के साथ।

Photo Credit: Instagram

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।