Anant Ambani और राधिका मर्चेंट की सगाई के बाद पहली Ganesh Chaturthi, एक साथ बेहद खुश नजर आए कपल

गणेश चतुर्थी के अवसर पर देश के सबसे बड़े उद्योगपति मुकेश अंबानी के बेटे अनंत और राधिका मर्चेंट साथ में बेहद खूबसूरत लग रहे थे।

anant ambani radhika look fabulous on ganesh chaturthi
anant ambani radhika look fabulous on ganesh chaturthi

अंबानी परिवार द्वारा 19 सितंबर को मुंबई में अपने घर एंटीलिया में भव्य रूप से गणेश चतुर्थी का पर्व मनाया गया। हर तरफ एंटीलिया में चल रहे इस पर्व की ही चर्चा हो रही है। क्योंकि एंटीलिया में गणेश चतुर्थी के इस 10 दिनों के पर्व का नजारा देखने लायक है।

अंबानी हवेली को फूलों, लैंपों और खूबसूरत रोशनी से सजाया गया है। भगवान गणेश की मूर्ति के ऊपर 'अंटिला चा राजा' लिखा हुआ है।

बेहद खूबसूरत लग रही थी राधिका मर्चेंट

लेकिन गणेश चतुर्थी के इस खास पर्व पर हमेशा की तरह एक बार फिर राधिका मर्चेंट ने सबका ध्यान अपनी ओर खींचा है। अंबानी फैमिली की होने वाली छोटी बहू राधिका ने मैचिंग ब्लाउज के साथ गोल्डन सीक्विन वाली साड़ी चुनी। यह क्लासी साड़ी उनपर काफी जच रही थी।

राधिका को अंबानी परिवार से खूब प्यार मिल रहा है। अनंत अंबानी और राधिका की जोड़ी को लोग काफी पसंद भी करते हैं। (राधिका और अनंत की लव स्टोरी है बेहद खास)

इसे भी पढ़ें-गणेश चतुर्थी के खास मौके पर अंबानी फैमिली की महिलाएं दिखीं इस खास अंदाज में

View this post on Instagram

A post shared by Her Zindagi (@herzindagi)

पूजा के हर फंक्शन में अनंत के साथ नजर आई राधिका

खास बात यह है कि कपल ने एक साथ खड़े होकर पूरे विधि विधान से पूजा में हिस्सा लिया है। सगाई से पहले ही राधिका को बिल्कुल बहु जैसा अधिकार दिया गया है। गणेश चतुर्थी के हर तरह की पूजा विधान में राधिका अनंत के साथ खड़ी नजर आईं।

अनंत अंबानीने गणेश पूजा के लिए संतरे रंग का कुर्ता पजामा कैरी किया था। वहीं गेस्ट के स्वागत के बाद पूजा के लिए राधिका ने भी अलग कपड़ों का सिलेक्शन किया। राधिका पूजा के समय डार्क गुलाबी रंग की साड़ी में नजर आईं। ट्रेडिशनल अवतार में कपल ने हर किसी का ध्यान अपनी और खींचा था।

इसे भी पढ़ें-Ambani Ganesh Chaturthi Celebration 2023: शुरू हुआ गणेश चतुर्थी का सेलिब्रेशन, इन सेलिब्रिटीज ने स्टाइलिश अंदाज में की शिरकत


View this post on Instagram

A post shared by Her Zindagi (@herzindagi)

कब होगी शादी?

कपल को देखकर हर कोई उनकी शादी का बेसब्री से इंतजार कर रहा है। दरअसल राधिका और अनंत दोनों एक दूसरे को काफी समय से जानते थे। अनंत अंबानी की तरह राधिका भी बड़ी फैमिली से बिलोंग करती है।

राधिका मर्चेंट देश की प्रमुख दवा कंपनी एनकॉर हेल्थकेयर (Encore Healthcare) के सीईओ और अरबपति उद्योगपति वीरेन मर्चेंट की इकलौती बेटी हैं, उन्हें बड़े प्यार से परिवार ने पाला है और उतना ही प्यार उन्हें अंबानी परिवार की तरफ से भी मिल रहा है। हीरा कारोबारी की बेटी राधिका मर्चेंट को अंबानी परिवार के हर फंक्शन में देखा जाता रहा है।

केवल सगाई के बाद ही नहीं, सगाई से पहले भी राधिका को फैमिली के हर फंक्शन में साथ देखा गया है। कपल ने इसी साल 19 जनवरी 2023 को सगाई की थी, लेकिन अभी शादी की तारीख का ऐलान नहीं हुआ है।इस साल के अंत तक या अगले साल की शुरुआत तक दोनों शादी के बंधन में बंध सकते हैं।

उम्मीद है कि आपको हमारा यह आर्टिकल पसंद आया होगा। इसी तरह के अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हमें कमेंट कर जरूर बताएं और जुड़े रहें हमारी वेबसाइट हरजिंदगी के साथ।

HerZindagi Video

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP