अच्छी सेहत से लेकर अच्छी नौकरी तक, हर कोई जीवन में इन सभी चीजों को हमेशा उत्तम बनाए रखना चाहता है। इसके लिए हम जितना बाहरी चीजों पर ध्यान देते हैं उतने ही कारगर ज्योतिष उपाय भी होते हैं।
इस साल कुछ ऐसे ज्योतिष उपाय जिन्होंने कई लोगों की किस्मत बदल दी, वो आप भी आजमा सकती हैं और धनवान बनने से लेकर नौकरी में प्रमोशन तक पा सकती हैं। यही नहीं ये ज्योतिष के उपाय आपकी जल्दी ही शादी में मदद भी करेंगे। आइए जानें साल 2022 के उन सबसे प्रसिद्ध ज्योतिष उपायों के बारे में।
धनवान बनने के ज्योतिष उपाय
जब भी बात पैसे कमाने की आती है तब भला कौन पीछे हटना चाहता है। लोग हमेशा अपने धन में वृद्धि के उपाय खोजते रहते हैं और होनी आर्थिक स्थिति ठीक बनाए रखने के लिए न जाने कितने उपाय आजमाते हैं। कई बार धन होने पर भी यह व्यर्थ के कामों में खर्च होता है और आर्थिक स्थिति धीरे -धीरे खराब होने लगती है। लोग मेहनत के साथ कुछ ज्योतिष उपायों में भी भरोसा रखते हैं।
अगर आप भी ज्योतिष में विश्वास रखते हैं तो कुछ आसान उपाय आपको धनवान बना सकते हैं। ये वो ज्योतिष उपाय हैं जो साल 2022 में आप सभी ने बहुत पसंद किए। ज्योतिष के अनुसार यदि आप अपने घर में श्री यंत्र रखती हैं और अपनी तिजोरी में कपूर के कुछ टुकड़े रखती हैं तो कभी भी घर में कभी भी धन की कमी नहीं होती है।
इसके साथ ही, यदि आप फिटकरी के कुछ टुकड़े एक लाल कपड़े में बांधकर अपनी पर्स में रखती हैं तब भी आपके घर में कभी धन की कमी नहीं होती है। इनमें से कोई भी उपाय आप भी आजमा सकती हैं।
इसे जरूर पढ़ें: Astrology Tips: जल्द धनवान बनने के लिए अपनाएं ये 10 उपाय
अच्छी सेहत के लिए ज्योतिष उपाय
अच्छी सेहत के लिए आपका खान-पान जितना जरूरी है, उतना ही जरूरी है कुछ आसान ज्योतिष उपायों को आजमाना। इस साल कुछ आसान ज्योतिष उपाय आप सभी ने आजमाए जिसमें एक अच्छा उपाय ध्यान करना है।
आप किसी शांतिपूर्ण जगह पर बैठकर ध्यान करें और अपने इष्ट को याद करें, वहीं आपके लिए यह भी जरूरी है कि आप सही दिशा में सिर करके सोएं इससे सकारात्मक ऊर्जा का प्रवाह हो सके। सोते समय यदि आप अपना सिर दक्षिण दिशा की तरफरखती हैं और पैरों को उत्तर दिशा की ओर करती हैं तो आपकी सेहत पर इसका बहुत अच्छा असर हो सकता है। ज्योतिष और विज्ञान दोनों के अनुसार ये आपके लिए कारगर उपाय साबित हो सकते हैं।
सुख समृद्धि के लिए ज्योतिष उपाय
सुख समृद्धि के लिए आप कुछ आसान ज्योतिष उपायों को आजमा सकती हैं। सुख समृद्धि के लिए आप हर सोमवार के दिन शिवलिंग को जल चढ़ाएं। मंगलवार के दिन आप हनुमान जी के सुंदर कांड का पाठ करें। बुधवार को 21 दूर्वा गणपति को चढ़ाएं और बृहस्पतिवार के दिन केले के पेड़ में जल चढ़ाएं।
शुक्रवार को वैभव लक्ष्मी माता का पूजन करें और लाल फूल माता लक्ष्मी को अर्पित करें। शनिवार के दिन शनि भगवान को तेल चढ़ाएं और पीपल में जल चढ़ाएं। शरीर को स्वस्थ और ऊर्जावान बनाए रखने के लिए रविवार के दिन सूर्य को जल अर्पित करें।
ऐसे कुछ आसान ज्योतिष उपाय आपके जीवन में सुख समृद्धि ला सकते हैं। ऐसे कई ज्योतिष उपाय इस साल आप सभी की पसंद रहे और कई लोगों के लिए कारगर साबित हुए।
जल्दी शादी के ज्योतिष उपाय
कई बार शादी में ऐसी बाधाएं आती हैं जिनका कारण जान पाना मुश्किल होता है। दरअसल इसका कारण ज्योतिष से जुड़ा हुआ भी हो सकता है। यदि आपके विवाह में भी देरी आ हो रही है तो आप हल्दी के कुछ आसान उपाय आजमा सकती हैं।
ये उपाय Life Coach और Astrologer Sheetal Shapaira जी ने बताए हैं। इस उपाय के अनुसार आप एक पीला कपड़ा लें और उसमें सात जल्दी की गांठें और 7 सुपारी रखें, इसके साथ एक जनेऊ में 7 गांठें लगाकर रखें, एक लाल धागा लें और थोड़ा गुड़ और चना दाल लेकर पीले कपड़े में डालें। इस कपड़े में 7 पीले फूल रखें और पोटली बना लें। इस पोटली को माता दुर्गा की तस्वीर के पास रखें।
माता गौरी से शादी की प्रार्थना करें और अच्छे वर की प्राप्ति की कामना करें। हल्दी के इस उपाय से आपको बहुत जल्द ही शादी होने के योग बनते दिखाई देंगे। ये ज्योतिष उपाय हमने आपके साथ शेयर किया था और ये उपाय कायो लोगों के लिए कारगर भी साबित हुआ।
इसे जरूर पढ़ें: शादी में हो रही है देरी तो हल्दी के ये टोटके आएंगे काम
करियर में सफलता पाने के मंत्र
हम सभी करियर की बुलंदियों तक पहुंचना चाहते हैं और इसके लिए कुछ आसान ज्योतिष उपाय हैं जो आपके लिए भी कारगर साबित हो सकते हैं। दरअसल सफलता के लिए आप कुछ आसान मंत्रों का जाप कर सकती हैं और उपाय आजमा सकती हैं।
ये उपाय ज्योतिष एक्सपर्ट डॉ राधाकांत वत्स ने बताए हैं और इनसे नौकरी में प्रमोशन (नौकरी में प्रमोशन के उपाय)के साथ आपका करियर भी बुलंदियों तक पहुंच सकता है। नियमित रूप से सूरज को जल दें और तुलसी में जल चढ़ाएं। भगवान शिव को जल अर्पित करते हुए ॐ नमः शिवाय मंत्र का जाप करें। गुरु मंत्र का जाप करें। रसोई में बनने वाली पहली रोटी गाय को खिलाएं। ये सभी आसान उपाय सफलता हासिल करने में मदद करेंगे और आपको अच्छी नौकरी पाने में भी मदद करेंगे।
ये कुछ ऐसे आसान ज्योतिष उपाय हैं जो साल 2022 में लोगों की पहली पसंद थे और सभी के लिए कारगर भी साबित हुए।
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें और इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ। आपका इस बारे में क्या ख्याल है? हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं।
Recommended Video
Image Credit: freepik.com
HerZindagi Video
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों