हम सभी अपने करियर में ग्रोथ चाहते हैं और इसलिए अक्सर हम सभी अपनी जॉब चेंज करते हैं। एक नई कंपनी में अच्छी पोजिशन और पहले से भी ज्यादा सैलरी हम सभी को उत्साहित करती है। एक बार जब अपनी मनपसंद कंपनी में हमें जॉब मिल जाती है तो ऐसे में हम अपनी जॉब में रेजिग्नेशन दे देते हैं। ऐसे में हमें एक महीने का नोटिस पीरियड सर्व करना होता है।
अमूमन यह देखने में आता है कि लोग इस पीरियड को उतना सीरियसली नहीं लेते हैं। उन्हें लगता है कि अब उन्हें इस कंपनी में जॉब नहीं करनी है, इसलिए वे नोटिस पीरियड के दौरान कई छोटी-छोटी गलतियां करते हैं। जिससे उनके करियर पर भी नेगेटिव असर पड़ता है।
तो चलिए आज इस लेख में हम आपको कुछ ऐसी ही मिसटेक्स के बारे में बता रहे हैं, जिन्हें आपको ऑफिस में नोटिस पीरियड को सर्व करते समय बचना चाहिए।
जब एक बार लोग अपने ऑफिस में रेजिग्नेशन दे देते हैं तो उन्हें लगता है कि अब उन्हें किसी तरह की जिम्मेदारी लेने की जरूरत नहीं है। यकीनन आखिरी दिनों में आपका वर्कलोड काफी कम हो जाता है, लेकिन फिर भी आपको ऑफिस (ऑफिस टिप्स) में प्रोडक्टिव रहना बेहद जरूरी है। इस समय भी आप अपने काम को सीरियसली लें। जहां तक संभव हो, अपने कलीग्स की मदद करने की कोशिश करें। यह आपके काम व टीम के प्रति डेडीकेशन को दर्शाता है।
इसे जरूर पढ़ें - Vastu Tips: ऑफिस डेस्क में भूलकर भी न करें ये गलतियां, रुक सकती है प्रगति
अक्सर यह देखने में आता है कि रेजिग्नेशन देने के बाद लोग ऑफिस में अपने काम को लेकर सीरियस नहीं रहते हैं। जिससे वे अक्सर ऑफिस देर से आना शुरू कर देते हैं। हालांकि, आपको ऐसा नहीं करना चाहिए। इससे आप अनप्रोफेशनल नजर आते हैं और बॉस को लगता है कि आपको अपनी जिम्मेदारियों का अहसास नहीं है।
यह विडियो भी देखें
कई बार ऐसा होता है कि जब हम अपने ऑफिस में रेजिग्नेशन दे देते हैं तो ऐसे में हम अपने काम व वर्कप्लेस के माहौल से जुड़ी नेगेटिव (नेगेटिविटी आने के संकेत) बातें कलीग्स के साथ शेयर करते हैं। लेकिन आपको ऐसा करने की भूल नहीं करनी चाहिए। जब आप ऐसा करते हैं तो इससे आपकी सालों की बनी-बनाई इमेज खराब हो जाती है। साथ ही, लोग आपके बारे में ही तरह-तरह की बातें करना शुरू कर देते हैं।
इसे जरूर पढ़ें - ऑफिस की डेस्क पर रखें ये 5 चीजें, नौकरी में मिल सकती है तरक्की
एक अच्छी कंपनी में जॉब मिलना यकीनन आपको उत्साहित कर सकता है। कुछ लोग नोटिस पीरियड के दौरान अपनी नई जॉब व ऑफिस को लेकर डींगे हांकना शुरू कर देते हैं। इससे आपका इंप्रेशन काफी खराब पड़ सकता है। इससे ऑफिस के वर्क एनवायरनमेंट पर भी नेगेटिव असर पड़ता है।
अगर आपको ऑफिस में कोई प्रोजेक्ट मिला है तो ऐसे में इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि आप उसे प्रोजेक्ट को पूरा करें। कोशिश करें कि आप अपने नोटिस पीरियड के दौरान अपने प्रोजेक्ट को पूरा करें। अगर आप इसे बीच में ही छोड़कर चले जाते हैं तो इससे आपकी प्रोफेशनल इमेज डैमेज होती है। हालांकि, अगर आपका नोटिस पीरियड खत्म हो गया है तो भी आप ऑफिस छोड़ने से पहले प्रोजेक्ट से जुड़ी सभी जानकारियां बॉस के साथ शेयर करें। साथ ही साथ, आप उन्हें यह भी कहें कि आप कभी भी मदद के लिए तैयार हैं।
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Credit- freepik
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।