आपके घर के साथ वर्कप्लेस में भी कुछ वास्तु नियमों का पालन करने की सलाह दी जाती है। ऐसा माना जाता है कि यदि आप इन नियमों का पालन करते हैं तो सुख समृद्धि बनी रहती है और करियर में सफलता भी मिलती है।
ऐसा माना जाता है कि आपके ऑफिस की डेस्क पर हर एक सामान करीने से लगाया हुआ होना चाहिए जिससे आपकी मनः स्थिति ठीक रहती है और आपको सकारात्मक ऊर्जा भी मिलती है।
वहीं यदि हम वास्तु की मानें तो आपको वर्क प्लेस और ऑफिस डेस्क पर भी कुछ बातों का ध्यान देने की जरूरत होती है। वहीं आपको कुछ चीजों से बचने की भी आवश्यकता होती है। आइए ज्योतिषाचार्य एवं वास्तु विशेषज्ञ डॉ आरती दहिया जी से जानें कि आपको ऑफिस डेस्क में कौन सी गलतियों से बचना चाहिए जिससे आपकी प्रगति होने के साथ मानसिक तनाव और वर्क प्रेशर भी महसूस न हो।
कई बार हम जल्दबाजी में या काम के तनाव में ऑफिस में जिस स्थान पर भी बैठते हैं उसे ठीक से साफ़ नहीं रख पाते हैं। दरअसल ऐसा करना वास्तु के हिसाब से भी ठीक नहीं है क्योंकि जब आपकी डेस्क सुव्यवस्थित नहीं होती है तो उसका सीधा असर आपके काम और मस्तिष्क पर पड़ता है, जिससे आप अपना बेस्ट नहीं दे पाते हैं और आपको काम में सफलता नहीं मिल पाती है।
इसे जरूर पढ़ें: Vastu Tips: धन लाभ के लिए वर्कप्लेस में जरूर रखें कुछ चीजें
अगर आप अपनी डेस्क में मनी प्लांट या कोई पौधा लगाया है तो उसे सूखने न दें। इसमें आवश्यकतानुसार पानी डालें और इसकी अच्छी तरह से देखभाल करें। मनी प्लांट को हमेशा धन का पौधा माना जाता है। अगर आपकी डेस्क में रखा मनी प्लांट (मनी प्लांट को हरा-भरा बनाए रखने के हैक्स)सूख जाता है तो ये इस बात के संकेत भी हो सकते हैं कि आपको वर्कप्लेस में कुछ समस्याएं हो सकती हैं।
वास्तु शास्त्र के अनुसार, वर्कप्लेस पर उत्तर, पूर्व या उत्तर-पूर्व की ओर मुख करके बैठना चाहिए, क्योंकि इन दिशाओं को विकास और नई शुरुआत को प्रोत्साहित करने के लिए शुभ माना जाता है।
यह विडियो भी देखें
खासतौर पर मार्केटिंग या सेल्स के लोगों को इसी दिशा में बैठने की सलाह दी जाती है। आपको गलत दिशा में बैठने से बचना चाहिए। यदि आप किसी वजह से किसी अन्य दिशा में बैठ रहे हैं तो अपनी डेस्क पर ड्रीम कैचर लगाएं। ये आपके लिए लाभदायक हो सकता है।
आपको कभी भी ऑफिस डेस्क पर भगवान की तस्वीर न रखने की सलाह दी जाती है। ऐसा माना जाता है कि भगवान की तस्वीर या मूर्ति का स्थान आपके घर का मंदिर या अन्य कोई साफ स्थान है और मूर्तियां वहीं रखनी चाहिए।
इसे जरूर पढ़ें: वास्तु के अनुसार ऐसी होगी ऑफिस सिटिंग तो जीवन में आएगी तरक्की
कभी भी आप काम में व्यस्त क्यों न हों आपको अपनी डेस्क पर बैठकर खाना न खाने की सलाह दी जाती है। काम के बीच में खाना खाना भी है तो उसके लिए एक अलग स्थान चुनें। इसके साथ ही कभी भी आपको अपनी डेस्क में बैठकर सोना नहीं चाहिए। आप भले ही सिर डेस्क में रखकर क्यों न सो रहे हों, लेकिन आपको वास्तु के अनुसार इसके अच्छे परिणाम नहीं मिलते हैं।
यदि आप ऑफिस डेस्क में यहां बताई बातों का ध्यान रखेंगी तो आपके जीवन में सदैव खुशहाली बनी रहेगी।अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से। अपने विचार हमें कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।
Images: freepik.com
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।