हिन्दू धर्म में शालिग्राम की पूजा का विशेष महत्व बताया गया है। ऐसी मान्यता है कि जिस घर में शालिग्राम का वास होता है वहां माता लक्ष्मी की कृपा सदैव बनी रहती है। दरअसल शालिग्राम को भगवान विष्णु का प्रतीक माना जाता है इसलिए उनकी उपस्थिति लक्ष्मी जी को आकर्षित करती है।
ऐसा माना जाता है कि उनकी पूजा बड़ी ही श्रद्धा और नियम से करनी चाहिए जिससे घर में सदैव ही खुशहाली बनी रहे। जो लोग शालिग्राम को घर में रखते हैं वो उनकी पूजा नियमित रूप से करते हैं।
ऐसा माना जाता है कि शालिग्राम के पूजन के दौरान की गई कुछ गलतियां माता लक्ष्मी के रूठने का कारण भी बन सकती हैं। आइए ज्योतिर्विद पं रमेश भोजराज द्विवेदी जी से जानें पूजन के दौरान की गई कुछ गलतियों के बारे में जिनसे आपको बचना चाहिए।
ऐसा माना जाता है कि जिस घर में शालिग्राम की शिला रखी होती है वहां यदि साफ सफाई न राखी गई तो आपको आर्थिक हानि हो सकती है। ऐसा माना जाता है कि जो घर में सफाई न रखते हुए शालिग्राम जी को रखता है उसके घर से बहुत जल्द ही माता लक्ष्मी रूठ जाती हैं।
शालिग्राम की शिलाएं मुख्य रूप से नेपाल में बहने वाली गंडकी नदी में पाई जाती हैं। मान्यता अनुसार गंडक नदी को तुलसी का ही रूप माना जाता है। यही वजह है कि गंडकी नदी में भगवान विष्णु यानी शालिग्राम का वास होता है। यही वजह है कि यदि आप घर में शालिग्राम की शिला रख रहे हैं तो आपको इसे तुलसी के पास ही रखना चाहिए। यदि आप शालिग्राम को कुछ भोग लगाते हैं तो हमेशा ध्यान रखें कि भोग में तुलसी दल जरूर रखा हो। ऐसा न करने से भगवान विष्णु के साथ माता लक्ष्मी भी नाराज हो जाती हैं।
यह विडियो भी देखें
इसे जरूर पढ़ें: Expert Tips: घर की सुख शांति के लिए भूलकर भी न रखें माता लक्ष्मी की ऐसी मूर्ति
मान्यता अनुसार शालिग्राम जी के पूजन के दौरान अक्षत का इस्तेमालकरना शुभ नहीं माना जाता है। यदि आप पूजन में अक्षत का इस्तेमाल करती हैं तो ये घर की समृद्धि को कम कर सकता है। लेकिन यदि आप किसी वजह से अक्षत इस्तेमाल में ला रही हैं तो इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि वो टूटे हुए न हों और हल्दी से रंगे हुए हों।
LSL Design - Google Sheets
कई बार लोग अज्ञानतावश शालिग्राम की एक से अधिक शिलाएं रखते हैं जो कि शुभ नहीं मानी जाती हैं। ऐसा माना जाता है कि यदि एक से अधिक शिलाएं रखी होती हैं तो आपके घर में कलह हो सकती है और धन की हानि भी हो सकती है। हमेशा शालिग्राम की एक ही शिला रखें और उसी की पूजा विधि विधान के साथ करें।
इसे जरूर पढ़ें: Janmashtami 2022: कान्हा के जन्म का उत्सव जन्माष्टमी कब मनाया जाएगा, पूजा का शुभ मुहूर्त और महत्व जानें
ऐसी मान्यता है कि जिस घर में शालिग्राम की शिला रखी होती है उस घर में कभी भी मांस मदिरा का सेवन नहीं करना चाहिए। यदि आप ऐसा करते हैं तो ये भगवान विष्णु का अपमान करना है और इससे माता लक्ष्मी अवश्य ही नाराज हो जाती हैं। साथ ही, ऐसे घर में कभी भी समृद्धि का वास नहीं होता है।
इस प्रकार यदि आप शालिग्राम की पूजा घर में करती हैं तो आपको यहां बताई कुछ गलतियों से बचने की सलाह दी जाती है। अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य रोचक लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Credit: freepik, shutterstock
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।