image

देवउठनी एकादशी के दिन भूलकर भी न करें तुलसी के पौधे से जुड़ी ये 2 गलतियां, हो सकते हैं नकारात्मक परिणाम

देवउठनी एकादशी के दिन तुलसी का पूजन करना विशेष रूप से फलदायी माना जाता है और यदि आप तुलसी की पूजा विधि-विधान से करती हैं, तो घर में खुशहाली बनी रहती है। वहीं कुछ ऐसी गलतियां हैं जो आपको इस दिन भूलकर भी नहीं करनी चाहिए। आइए जानें उनके बारे में।
Editorial
Updated:- 2025-10-31, 18:29 IST

देवउठनी एकादशी का दिन हिंदू धर्म में अत्यंत शुभ माना जाता है। यह तिथि उस दिन का प्रतीक मानी जाती है जब भगवान श्री हरि विष्णु चार महीने की योग निद्रा से जागृत होकर सृष्टि के कार्यों का पुनः संचालन प्रारंभ करते हैं। ज्योतिष की मानें तो इस दिन से ही सभी शुभ कार्यों की शुरुआत होती है। कुछ लोग इसी दिन तुलसी विवाह का आयोजन भी करते हैं और माता तुलसी का विवाह शालिग्राम जी के साथ किया जाता है। शास्त्रों में मान्यता है कि देवउठनी एकादशी पर तुलसी माता की विधिवत पूजा करने से जीवन में सुख, समृद्धि और सौभाग्य की वृद्धि होती है। शास्त्रों में यह भी बताया गया है कि यदि आप इस दिन तुलसी की पूजा करते समय कुछ गलतियां जाने-अनजाने में भी करती हैं, तो आपकी पूजा स्वीकार्य नहीं मानी जाती है और इसके नकारात्मक प्रभाव हो सकते हैं। तुलसी माता को भगवान विष्णु प्रिया के रूप में भी पूजा जाता है, इसलिए आपको देवउठनी एकादशी के दिन इससे जुड़ी कुछ गलतियों से बचना चाहिए। आइए ज्योतिर्विद पंडित रमेश भोजराज द्विवेदी से जानें कि आपको देवउठनी के दिन किन बातों को ध्यान में रखना चाहिए।

देवउठनी एकादशी के दिन न चढ़ाएं तुलसी में जल

आपको किसी भी एकादशी के दिन तुलसी के पौधे में जल नहीं चढ़ाना चाहिए। ऐसा माना जाता है कि इस दिन तुलसी माता भी विष्णु जी के लिए निर्जला उपवास रखती हैं और तुलसी में जल चढ़ाने से उनका उपवास टूट जाता है। इसी वजह से तुलसी के पौधे में भूलकर भी मुख्य रूप से देवउठनी एकादशी के दिन जल न चढ़ाएं। इससे पूजा पूर्ण रूप से स्वीकार्य भी नहीं होती है। यही नहीं कुछ अन्य दिनों जैसे रविवार के दिन या किसी ग्रहण के दौरान भी आपको तुलसी के पौधे में जल नहीं चढ़ाना चाहिए। यदि आप इस नियम का पालन नहीं करती हैं तो तुलसी मां को पूजा स्वीकार्य नहीं होती है।

इसे जरूर पढ़ें: देवउठनी एकादशी का एक महाउपाय बदल सकता है आपकी किस्मत, विष्णु जी का आशीर्वाद पाने के लिए इन 2 गलतियों से बचें

never pluck tulsi leaves on dev uthani

देवउठनी एकादशी के दिन तुलसी की पत्तियां न तोड़ें

आपको देवउठनी एकादशी के दिन भूलकर भी तुलसी की पत्तियां नहीं तोड़नी चाहिए। ऐसा कहा जाता है कि इस दिन तुलसी माता की पूजा की जाती है और यदि आप इसकी पत्तियां तोड़ती हैं तो आपको पूजा का पूर्ण फल नहीं मिलता है। वहीं दूसरी तरफ देवउठनी एकादशी के दिन विष्णु जो को भोग लगते समय उसमें तुलसी की पत्तियां अवश्य डालनी चाहिए, क्योंकि तुलसी दल के बिना विष्णु जी भोग स्वीकार नहीं करते हैं। इसके लिए आपको तुलसी की पत्तियां एक दिन पहले ही तोड़कर रखनी चाहिए। साथ ही, आप जब भी तुलसी की पत्तियां तोड़ें इस बात का ध्यान जरूर रखें कि आपको तुलसी माता से इसके लिए क्षमा प्रार्थना जरूर करनी चाहिए। इसके अलावा आपको कभी भी बिना वजह तुलसी की पत्तियां नहीं तोड़नी चाहिए।

इसे जरूर पढ़ें: Dev Uthani Ekadashi Puja Vidhi 2025: देवउठनी एकादशी के दिन देवी-देवताओं को कैसे जगाएं? जानें पूजा विधि संपूर्ण सामग्री लिस्ट

deeya lit on tulsi devuthani ekadashi

देवउठनी के दिन तुलसी के पौधे के पास दीपक जलाएं

आपको देवउठनी एकादशी के शुभ फलों के लिए इस दिन तुलसी के पौधे के पास घी का दीपक जरूर जलाना चाहिए। वहीं आपको इस बात का भी ध्यान रखना चाहिए कि आप तुलसी माता का विधि-विधान के साथ पूजन भी करें और उन्हें यदि श्रृंगार की सामग्री चढ़ाएं तो फलदायी माना जाता है। यदि आप देवउठनी एकादशी के दिन तुलसी माता का श्रृंगार करती हैं तो इससे विष्णु जी भी प्रसन्न होते हैं और उनका आशीर्वाद भी बना रहता है।


अगर आप भी देवउठनी एकादशी के दिन यहां बताई बातों का ध्यान रखेंगी तो आपके जीवन में सदैव खुशहाली बनी रहेगी। आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।

Images: freepik.com, Shutterstock.com

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।

;