घर के वेस्ट मटेरियल की मदद से गार्डन को बनाएं खूबसूरत, नहीं हटा पाएंगे नजर

घर के गार्डन को बनाना चाहते है खास, लेकिन नहीं करना चाहते हैं पैसे खर्च, तो घर के वेस्ट मटेरियल की मदद से अपने गार्डन को बनाएं खूबसूरत।

budget garden decoration

आजकल गार्डनिंग करना काफी ट्रेंड बन चुका है। सभी लोग अपनी घर के गार्डन को सजाना चाहते हैं, लेकिन कई लोग ऐसे भी हैं जो बिना पैसे खर्च किए ही घर के वेस्ट मटेरियल का इस्तेमाल कर अपने घर के गार्डन को सजाना चाहते हैं। इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे की कैसे आप बिना किसी खर्च के ही वेस्ट मटेरियल का उपयोग कर अपने घर के गार्डन को सजा सकते हैं।

low budget garden decoration tips

पुराने जूते से सजाएं गार्डन

सभी के घर में पुराने जूते वह चप्पल होते हैं। जिसका अब कोई काम नहीं होता हैं, वैसे जूते और चप्पल का इस्तेमाल कर आप भी अपने घर के गार्डन को बिना किसी खर्च के सजा सकते हैं। अब आप सोच रहे होंगे की कैसे कोई पुराने जूते व चप्पल से अपने गार्डन को सजा सकते हैं। बता दे कि पुराने जूते चप्पल में आप छोटे-छोटे पौधे लगा सकते हैं। यह देखने में भी काफी खूबसूरत लगते हैं। यह आपकी गार्डन को और भी ज्यादा खूबसूरत बना देता है।

पुरानी साइकिल से सजाएं गार्डन

अगर आपके घर में भी कोई पुरानी साइकिल हैं, जिसका इस्तेमाल आप नहीं करते हैं तो आप उस साइकिल से अपने गार्डन को विंटेज लुक दे सकते हैं। इसके लिए आपको पुरानी साइकिल को पेंट करके चारों तरफ से लंबे-लंबे मनी प्लांट के हैंगिंग वाले गमले लटा दें। यह देखने में काफी खास लगता है। साथ ही यह आपके गार्डन की रोनक को बढ़ा देता है।

इसे भी पढ़ें :सिर्फ 15 रुपये में अपने घर को इन फूल-पौधों से सजाएं

पुराने कार के टायर का ऐसे करें इस्तेमाल

आप सोच रहे होंगे की कैसे कोई पुरानी कार के टायर से अपने घर के गार्डन को सजा सकते हैं। बता दे कि अगर आपको पास भी पुराने कार के टायर है तो आप इसका इस्तेमाल करके अपने घर के गार्डन को सजा सकते हैं। अगर आपको अपने गार्डन को कलरफुल बनाना है तो, इसके लिए पहले आप कार के टायर को अलग अलग रंगों से पेंट कर लें। चाहे तो टायर पर किसी प्रकार का कुल सा चित्र भी बना सकते हैं। इसके बाद इसमें कई तरह के रंग बिरंगे फूल पौधे लगा सकते हैं।

यदि आपको हमारा यह सुझाव पसंद आया होगा तो आप भी इस सुझाव से अपने घर के गार्डन को खास बनाने के लिए इन तरीकों को अपना सकते हैं।

अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़े रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP