herzindagi
image

25 साल की उम्र में विधायक बनीं Maithili Thakur, यहां जानें पद ग्रहण करने के बाद कौन-कौन सी मिलती हैं सुविधाएं

Facilities For Indian MLA: बिहार की लोकगायिका मैथिली ठाकुर सुरों की दुनिया में अपना दबदबा बनाने के बाद अब राजनीति में उतर चुकी हैं। बता दें कि मैथिली अलीनगर की विधायक बन चुकी हैं। चलिए नीचे लेख में जानिए एमएलए बनने के बाद क्या-क्या सुविधाएं दी जाती हैं।
Editorial
Updated:- 2025-11-20, 15:38 IST

What are the benefits of MLA in India: देश की जानी-मानी लोकगायिका मैथिली ठाकुर सबसे कम उम्र में विधायक बनने वाली युवा हैं। वह बिहार विधानसभा चुनाव में अलीनगर सीट से बहुमत के साथ जीत हासिल की। अब ऐसे में मन में सवाल आता है कि विधायक बनने पर व्यक्ति को कौन-कौन सी सुविधाएं दी जाती हैं। अगर आप भी विधायक पद से जुड़ी जरूरी बात सुविधाएं और जिम्मेदारी के जानना चाहती हैं, तो पढ़ें पूरा आर्टिकल। यहां हम आपको विधायक पद से जुड़ी जरूरी बातों के बारे में बताने जा रहे हैं।

विधायक पद पाने वाले व्यक्ति को कौन-कौन सी सुविधा दी जाती है?

 

 

 

View this post on Instagram

A post shared by Maithili R Thakur (@maithilithakur)

विधायक का पद एक संवैधानिक और महत्वपूर्ण जिम्मेदारी होती है, जिसमें उन्हें अपने क्षेत्र के लोगों के लिए कानून बनाने, नीतियां निर्धारित करने और उनका प्रतिनिधित्व करने का अधिकार मिलता है। नीचे जानें मिलने वाली सुविधाएं-

इसे भी पढ़ें- पारंपरिक लोकगीत से मशहूर मैथिली ठाकुर लड़ सकती हैं चुनाव,यहां देखें उनके 5 वायरल मोमेंट

वेतन, दैनिक और निर्वाचन क्षेत्र भत्ते आर्थिक भत्ते

विधायक को पद ग्रहण करने के बाद सबसे पहले मासिक वेतन मिलना शुरू होता है, जिसकी राशि हर राज्य में अलग-अलग होती है। इसके अलावा, जब भी विधानसभा का सत्र चल रहा हो या वह किसी समिति की बैठक में भाग लेती हैं, तो उन्हें दैनिक भत्ता मिलता है। यह भत्ता सत्र के दौरान उनके रोजमर्रा के खर्चों को पूरा करने में मदद करता है। साथ ही, निर्वाचन क्षेत्र भत्ता भी दिया जाता है।

ट्रेवेल और मेडिकल सुविधा

 

 

 

View this post on Instagram

A post shared by Maithili R Thakur (@maithilithakur)

विधायक को अपने कर्तव्यों का पालन करने के लिए राज्य की राजधानी में सरकारी आवास की सुविधा दी जाती है, जिसे अक्सर एमएलए फ्लैट कहा जाता है। यदि वे सरकारी आवास नहीं लेती हैं, तो उन्हें इसके बदले मकान किराया भत्ता दिया जाता है।
साथ ही यात्रा के लिए, उन्हें राज्य के भीतर और बाहर आधिकारिक दौरों के लिए ट्रेन और बस यात्रा में मुफ्त या रियायती पास मिलते हैं। कई राज्यों में एक निश्चित सीमा तक हवाई यात्रा की सुविधा भी उपलब्ध होती है। इसके अतिरिक्त, विधायक और उनके परिवारवालों को सरकार द्वारा निर्धारित अस्पतालों में निशुल्क या रियायती चिकित्सा सुविधाएं भी प्रदान की जाती हैं।

सिक्योरिटी और पेंशन सुविधा

 

 

 

View this post on Instagram

A post shared by Maithili R Thakur (@maithilithakur)

विधायक को आवश्यकतानुसार सिक्योरिटी गार्ड उपलब्ध कराए जाते हैं, ताकि उनके और उनके परिवार की सुरक्षा सुनिश्चित हो सके। साथ ही पेंशन सुविधा भी दी जाती है। बता दें कि कार्यकाल पूरा करने के बाद, वह विधायक पेंशन का हकदार हो जाता है। कुछ राज्यों में, यह पेंशन तब भी मिलती है जब कोई व्यक्ति केवल एक ही बार विधायक बना हो।

इसे भी पढ़ें- कौन हैं मैथिली ठाकुर? मधुबनी से निकलकर संगीत और राजनीति के गलियारे तक, कैसे बनीं  ग्लोबल सेंसेशन, सफलता की पूरी कहानी

अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit-Instagram (@maithali thakur)

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।