herzindagi
lucky numbers for fortune

फेंगशुई ही नहीं, अंक ज्योतिष में भी बताए गए हैं आपके घर के लिए लकी हाउस नंबर्स

आज हम आपको अंक ज्योतिष के माध्यम से घर के लिए कौन से नंबर लकी होते हैं इस बारे में बताने जा रहे हैं।   
Editorial
Updated:- 2022-12-21, 14:13 IST

Home Lucky Numbers: ज्योतिष की कई शाखाएं हैं। उन्हीं में से एक है अंक ज्योतिष। अंक ज्योतिष के अनुसार संख्या यानी कि नंबर का व्यक्ति के भाग्य से गहरा नाता होता है। घर, गाड़ी, दुकान आदि कोई भी चीज अंक ज्योतिष से उतनी ही जुड़ी होती है जितनी वास्तु या अन्य ज्योतिष गणनाओं से।

ऐसे में आज हम आपको हमारे ज्योतिष एक्सपर्ट डॉ राधाकांत वत्स द्वारा दी गई जानकारी के आधार पर ये बताने जा रहे हैं कि घर के लिए कौन से अंक शुभ होते हैं और कौन से अंक अशुभ यानी कि घर के लिए लकी-अनलकी नंबर्स का आंकलन। साथ ही, इन अंकों का आपके जीवन पर क्या प्रभाव पड़ता है।

  • अंक ज्योतिष कहता है कि घर में सकारात्मक ऊर्जा का प्रवेश न सिर्फ ग्रहों पर आधारित होता है बल्कि इसके लिए सही संख्या का होना भी आवश्यक है। अंक ज्योतिष में 1, 2, 3, 5, 6, 8 और 9 को उत्तम नंबर माना गया है।

इसे जरूर पढ़ें:घर में लगा रही हैं क्रिसमस ट्री तो जरूर जानें ये वास्तु के नियम

  • अंक ज्योतिष के अनुसार, 1 नंबर नई शुरुआत के लिए जाना जाता है। यह शुरुआत नया घर लेने के लिए हो या विवाह (जल्दी विवाह के उपाय) बंधन में बंधने के लिए। जीवन की किसी भी नै शुरुआत में 1 नंबर महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है।
  • इसके अलावा, एक नंबर तीव्र बुद्धि, लीडरशिप और फ्रीडम को भी दर्शाता है। ऐसे में अगर आपके घर का अंक 1 होगा तो आपके व्यक्तित्व में भी ये भी खूबियां पनपने लगेंगी।

lucky number for home

  • वहीं, अंक ज्योतिष में 2 नंबर को विवाह और रिलेशनशिप का प्रतीक समझा जाता है। 2 नंबर पर आपकी लव लाइफ डिपेंड होती है। साथ ही, 2 नंबर का मकान जीवन में संतुलन और सहयोग लेकर आता है।
  • वहीं 3 नंबर की बात करें तो ज्योतिष में इस संख्या को धन-दौलत से जोड़कर देखा जाता है। इस नंबर का मकान व्यक्ति को सदैव संपन्न बनाए रखता है। घर के सदस्यों को धन लाभ कराता है और समाज में मान-प्रतिष्ठा भी बढ़ाता है।

lucky number for house

  • अंक ज्योतिष में 5 अंक को सफलता, 6 अंक को शांति (घर में शांति के लिए वास्तु टिप्स), 8 अंक को ऊर्जावान और समृद्धि एवं 9 अंक को प्रतिनिधित्व कारक के रूप में देखा जाता है। जिस भी व्यक्ति के पास इन अंकों में कोई नंबर वाला घर होता है। उसे अंक के हिसाब से जीवन में वह चीज अवश्य प्राप्त होती है और घर में भी उसी गुण का वास होता है।

यह विडियो भी देखें

इसे जरूर पढ़ें:क्या वाकई हिन्दू धर्म में हैं 84 लाख योनियां? जानें शास्त्रों का सत्य

  • अशुभ अंकों की बात करें तो अंक ज्योतिष में 4 नंबर को नुकसान प्रदायक माना हाता है तो वहीं, 7 को अकेलेपन का एहसास कराने वाला नंबर समझा जाता है। अगर आपके घर का नंबर भी 4 या 7 है या घर के नंबर को जोड़कर यह संख्या निकल रही है तो घबराएं नहीं बल्कि ज्योतिष के अनुसार कोई भी उपाय कर लें।

तो ये थी घर के लिए शुभ और अशुभ अंकों की जानकारी। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें और इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ। आपका इस बारे में क्या ख्याल है? हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं।

Image Credit: Shutterstock, Herzindagi

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।