
कैटरीना कैफ और विक्की कौशल बॉलीवुड के पसंदीदा कपल में से एक हैं उनकी चर्चा उनके अभिनय के लिए तो की ही जाती है और दोनों को बॉन्डिंग भी काफी स्ट्रांग नजर आती है। उनकी सोशल मीडिया पोस्ट में अक्सर उन्हें एक दूसरे की तारीफ करते हुए देखा जा सकता है। अभी कुछ ही दिनों पहले दोनों ने अपनी सोशल मीडिया पोस्ट पर प्रेग्नेंसी की खबर एक अनोखे तरीके से दी थी। जिसमें कटरीना और विक्की कौशल ने अपनी फोटो की फोटो क्लिक करके शेयर की थी और उनके फैंस जल्द ही खुशखबरी का इंतजार कर रहे थे। ऐसे में आज 07 नवंबर को कैटरीना कैफ के घर नन्हा मेहमान आ गया है और उसके आने की खुशखबरी कैटरीना ने अपने इंस्टा अकाउंट पर शेयर की है। माता-पिता बनना वास्तव में एक अद्भुत अनुभव होता है और बच्चे के जन्म के साथ ही उसके भविष्य की कल्पनाएं भी शुरू हो जाती हैं। अगर हम अंक ज्योतिष की मानें तो कैटरीना कैफ और विक्की कौशल दोनों की ही जन्म तिथि 16 है और उनका मूलांक 7 है। दोनों के बेटे की जन्म तिथि और मूलांक भी 7 है। आइए न्यूमरोलॉजिस्ट डॉ मधु कोटिया से जानें कि मूलांक 7 का रहस्य क्या होता है और इस मूलांक के साथ जन्में लोगों का भविष्य कैसा होता है।
न्यूमरोलॉजी के अनुसार मूलांक 7 बहुत शुभ माना जाता है और इसे केतु का नंबर कहा जाता है। अगर हम बॉलीवुड अभिनेत्री कैटरीना कैफ की बात करें तो उनका जन्म 16 जुलाई को हुआ है और इसी वजह से उनका मूलांक 7 है। वहीं विक्की कौशल की जन्मतिथि भी 16 मई है। ऐसे में दोनों का ही मूलांक 7 है। उन दोनों के बेटे का जन्म 7 नवंबर है इसी वजह से उसका मूलांक भी 7 है। तीनों का मूलांक 7 होने की वजह से ये आपस में बहुत अच्छा बॉन्ड रखते हैं। इसलिए पति-पत्नी का आपसी रिश्ता तो स्ट्रांग है ही और बेटे के साथ भी उनका एक अलग बॉन्ड रहेगा और ये सभी हमेशा एक-दूसरे का सम्मान करेंगे।

मूलांक 7 के लोग बहुत खास होते हैं और उन्हें जीवन में सादगी पसंद होती है। ये लोग न ज्यादा दिखावा करते हैं और न ही दूसरों की चीजों से आकर्षित होते हैं। हालांकि ये कई बातों को ज्यादा गहराई से सोचते हैं और उन पर अमल भी करते हैं। ऐसा कहा जाता है कि इन्हें जीवन में बहुत ज्यादा बुलंदियां हासिल होती हैं, लेकिन उसके लिए ये पूरी मेहनत भी करते हैं। ये आकर्षक व्यक्तित्व के होते हैं और दूसरों को भी अपनी तरफ आकर्षित करते हैं। वास्तव में ये खूबियां विक्की और कैटरीना में साफ देखी जा सकती हैं और अब उनके बेटे में भी इन्हीं खूबियों का भंडार दिखाई देगा। ये लोग मानसिक रूप से मजबूत और रचनात्मक होते हैं। ये लोग अपने परिश्रम और समर्पण से बड़ा नाम कमा सकते हैं, क्योंकि उनके जीवन में सफलता भाग्य से नहीं बल्कि मेहनत से आती है।
View this post on Instagram
मूलांक 7 वाले लोग अक्सर करियर की बुलंदियों तक जाते हैं। उन्हें ऐसे प्रोफेशन ज्यादा पसंद आते हैं जिनमें यात्रा का मौका मिले या अलग-अलग देशों में काम करने का अवसर मिले। इनमें आत्मनिर्भरता बहुत ज्यादा होती है, इसलिए ये लंबे समय तक घर से दूर रह सकते हैं और कठिन परिस्थितियों में भी समझदारी से निर्णय ले सकते हैं। ये लोग हमेशा नेतृत्व करना पसंद करते हैं और किसी के अधीन काम करना उन्हें ठीक नहीं लगता है। आप अपने हर काम में दिल और आत्मा दोनों से काम करते हैं। इन लोगों की किस्मत काफी बुलंद होती है और ये आमतौर पर तकनीकी, अभिनय या टीचिंग प्रोफेशन से जुड़ते हैं।

अंक ज्योतिष एक्सपर्ट डॉ मधु कोटिया ने कैटरीना के बेबी की लकी डेट्स: 2, 7, 11, 16, 20, 25, 29 बताई हैं और उसका हार्मोनिक नंबर: 2 और 7
रंग: ऑफ-व्हाइट, सिल्वर, आसमानी,सी-ग्रीन और लैवेंडर होगा।
वास्तव में केतु ग्रह से जुड़ा अंक बहुत खास माना जाता है और इस मूलांक के लोगों का भविष्य बहुत उज्जवल होता है। ये करियर में भी बहुत ऊंचाइयों तक जाते हैं। कैटरीना कैफ और विक्की कौशल के पेरेंट्स बनने पर हरजिंदगी की तरफ से ढेर साड़ी बधाइयां। आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।
Images: Instagram.com Katrina Kaif, shutterstock.com
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।